1. मनुष्य के शरीर में सोचने वाली ऊतक है
( A ) पेशी ऊतक
( B ) एपिथिलियलं ऊतक
( C ) संयोजी ऊतक
( D ) तत्रिका ऊतक
उत्तर -( D ) तत्रिका ऊतक
2. मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग है
( A ) प्रमस्तिष्क ( सेरीब्रम )
( B ) मध्य मस्तिष्क
( C ) सेरीबेलम
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( A ) प्रमस्तिष्क ( सेरीब्रम )
3. निम्न विकल्पों में कौन मेनिजीज नहीं है ?
( A ) सेरीब्रोस्पाइनल द्रव
( B ) पियामीटर
( C ) ड्यूरामीटर
( D ) एरेक्नवायमीटर
उत्तर -( A ) सेरीब्रोस्पाइनल द्रव
4. मेरुरज्जू निकलता है
( A ) प्रमस्तिष्क से
( B ) अनुमस्तिष्क से
( C ) पॉन्स से
( D ) मेडुला से
उत्तर -( D ) मेडुला से
5. मनुष्य के सूंघने की क्षमता को नियंत्रित करता है
( A ) प्रमस्तिष्क से
( B ) धाद्रिय पालि
( C ) डाइएसिफैलान
( D ) ऑप्टिक पालि
उत्तर -( B ) धाद्रिय पालि
6. मनुष्य में ऐच्छिक गतियों का नियंत्रण किसके द्वारा होता है ?
( A ) संरीबेलम
( B ) सेरीब्रम
( C ) थायरायड
( D ) पिट्यूटरी
उत्तर -( B ) सेरीब्रम

7. मस्तिष्क का कौन सा भाग शरीर की स्थिति तथा संतुलन का अनुरक्षण करता है ।
( A ) अन मस्तिष्क
( B ) मध्य मस्तिष्क
( C ) अनुमस्तिष्क
( D ) इनमें से सभी
उत्तर -( D ) इनमें से सभी
8. तंत्रिका तंत्र से प्राप्त सूचना के अनुसार अनुक्रिया करने वाला अंग हैं
( A ) अभिवाही अंग
( B ) ग्राही अंग
( C ) लक्ष्य अंग
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( A ) अभिवाही अंग
9. सूचनाओं और चेतना का भंडारण इस अंग में होता है
( A ) आँख में
( B ) अभिवाही अंग
( C ) मस्तिष्क में
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( C ) मस्तिष्क में
10. न्यूरॉन में केन्द्रक ( Nucleus ) कहाँ उपस्थित होता है ?
( A ) कोशिका काय ( साइटॉन ) में
( B ) एक्सॉन ( तंत्रिकाक्ष ) में
( C ) द्रुमिका ( डेंड्राइट्स ) में
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( A ) कोशिका काय ( साइटॉन ) में
11. शरीर का तापक्रम कहाँ नियंत्रित होता है ?
( A ) पिट्यूटरी
( B ) सेरीबेलम
( C ) स्पाइनल कार्ड
( D ) हाइपोथैलेमस
उत्तर -( D ) हाइपोथैलेमस
12. मनुष्य के मस्तिष्क की सबसे बाहरी झिल्ली है ।
( A ) ड्यूरामीटर
( B ) पियामीटर
( C ) ऐरेक्नवायड मीटर
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( A ) ड्यूरामीटर

13. मस्तिष्क का कौन – सा भाग हृदय – स्पंदन तथा श्वसन की गति दर को नियंत्रित करता है ?
( A ) ड्यूरामीटर
( B ) मेडुला
( C ) सेरीबेलम
( D ) डाइनसेफलॉन
उत्तर -( B ) मेडुला
14. निस्सल कणिकाएँ कहाँ पायी जाती हैं ?
( A ) साइटॉन
( B ) एक्सॉन
( C ) सूत्रयुग्मन गांठे
( D ) सिनैप्स
उत्तर -( A ) साइटॉन
15. दोनों सेरीब्रल हेमिस्फेयर को जोड़ने का काम करता है
( A ) कॉर्पस कैलोसम
( B ) टेम्पोरल लोब
( C ) पेराइटल लोब
( D ) ऑक्सिपिटल लोब
उत्तर -( A ) कॉर्पस कैलोसम
16. स्मरणशक्ति का मुख्य केंद्र है
( A ) ऑप्टिक पालि
( B ) सेरीब्रल पेडंकल
( C ) सेरीब्रम
( D ) डाइएसिफैलॉन
उत्तर -( C ) सेरीब्रम
17. निम्नलिखित में कौन सी अनैच्छिक क्रिया नहीं
( A ) वमन
( B ) चबाना
( C ) लार आना
( D ) हृदय का धड़कना
उत्तर -( D ) हृदय का धड़कना
18. अनैच्छिक क्रियाओं का नियंत्रण केंद्र माना जाता है
( A ) सेरीब्रम
( B ) मेडुला आ लांगेटा
( C ) आप्टिक पालि
( D ) इनमें सभी
उत्तर -( B ) मेडुला आ लांगेटा

19. सबसे जटिल मस्तिष्क होता है
( A ) पशुओं का
( B ) जलीय जीवों का
( C ) मनुष्य का
( D ) पक्षियों का
उत्तर -( A ) पशुओं का
20. मेरूरज्जु के आघात से क्या हो सकता है ?
( A ) मधुमेह
( B ) जलीय जीवों का
( C ) मनुष्य का
( D ) लकवा
उत्तर -( D ) लकवा
21. उच्च स्तर के जीवों में विकसित तंत्रिका तंत्र होता है , जिसमें होता है
( A ) मस्तिष्क
( B ) स्पाइनल कॉड
( C ) तंत्रिकाएँ
( D ) इनमें से सभी
उत्तर -( D ) इनमें से सभी
22. दो न्यूरॉन के मध्य खाली स्थान को कहते हैं
( A ) डेंड्रॉन
( B ) सिनेप्स
( C ) एक्सॉन
( D ) डेंड्राइट्स
उत्तर -( B ) सिनेप्स
23. मेरूरज्जु की रक्षा करती है
( A ) कशेरूक दंड
( B ) क्रेनियम
( C ) कॉर्पस कैलोसम
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( A ) कशेरूक दंड
24. हमारे शरीर में विभिन्न जैविक कार्यों का नियंत्रण होता है
( A ) रसायनों द्वारा
( B ) घेघा
( C ) बौनापन
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( A ) रसायनों द्वारा

25. तंत्रिका कोशिका क्या कहलाती है ?
( A ) साइटॉन
( B ) न्यूरॉन
( C ) एक्सॉन
( D ) डेंड्राइट
उत्तर -( B ) न्यूरॉन
26. न्यूरॉन की ताराकाट ( star shaped ) रचना क्या कहलाती है ?
( A ) साइटॉन
( B ) न्यूरॉन
( C ) एक्सॉन
( D ) डेंड्राइट
उत्तर -( A ) साइटॉन
27. साइटॉन के सबसे लंबे तंतु को क्या कहते हैं ?
( A ) एक्सॉन
( B ) डेंड्राइट
( C ) एक्सॉन
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( A ) एक्सॉन
28. न्यूरॉन में छोटे शाखित प्रवर्धन होते हैं
( A ) एक्सॉन
( B ) डेंड्राइट
( C ) साइटॉन
( D ) सिनेप्स
उत्तर – ( B ) डेंड्राइट
29. यह संवेदी अंगों से संवेदना ग्रहण करता है ।
( A ) डेंड्राइट ( द्रुमिका )
( B ) एक्सॉन
( C ) साइटॉन
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( A ) डेंड्राइट ( द्रुमिका )
30. विद्युत आवेगों को साइटॉन से दूर ले जाना इनका काम है
( A ) डेंड्राइट ( द्रुमिका )
( B ) एक्सॉन
( C ) सिनेप्स
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( D ) इनमें से कोई नहीं

31. एक्सॉन से कौन – सा रासायनिक पदार्थ निकलता है ?
( A ) एसीटाइलकोलीन ( aectylcholin )
( B ) थाइरॉक्सिन ( thyroxin )
( C ) वृद्धि हॉर्मोन
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( A ) एसीटाइलकोलीन ( aectylcholin )
32. मस्तिष्क का सोचने वाला भाग , शरीर के बाकी भागों से कैसे जुड़ा होता है ?
( A ) धमनियों से
( B ) तांत्रिकाओं से
( C ) ‘ A ‘ और ‘ B ‘ दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( B ) तांत्रिकाओं से
33. प्रतिवर्त क्रिया क्या है ?
( A ) लार आना
( B ) रक्तदान
( C ) हृदय गति
( D ) इनमें से सभी
उत्तर -( D ) इनमें से सभी
34. कोमल मस्तिष्क सुरक्षित रहता है
( A ) मस्तिष्कगुहा ( cranium ) में
( B ) सेरीब्रम में
( C ) सेरीबेलम में
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( A ) मस्तिष्कगुहा ( cranium ) में
35. सोचना एवं स्मरण इत्यादि क्रियाओं का नियंत्रण करता है
( A ) सेरीबेलम
( B ) सेरीब्रम
( C ) मध्य मस्तिष्क
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( B ) सेरीब्रम
36. यह अनैच्छिक क्रियाओं का नियंत्रण करता है
( A ) मेडुला ऑब्लांगेटा
( B ) सेरीब्रम
( C ) सेरीबेलम
( D ) क्रेनियम
उत्तर -( A ) मेडुला ऑब्लांगेटा

37. खाँसना कैसी क्रिया है ?
( A ) ऐच्छिक
( B ) अनैच्छिक
( C ) ‘ A ‘ और ‘ B ‘ दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( B ) अनैच्छिक
38. शरीर का संतुलन बनाए रखता है ।
( A ) सेरीबेलम
( B ) सेरीब्रम
( C ) लक्ष्य अंग
( D ) मस्तिष्क स्टेम
उत्तर -( A ) सेरीबेलम
39. वह पथ जिसमें न्यूरॉनों के आवेग का वहन होता
( A ) सेरीबेलम
( B ) सेरीब्रम
( C ) क्रेनियम
( D ) आवेग ग्रहण
उत्तर -( C ) क्रेनियम
40 , उद्धिपनों को ग्रहण करने वाले अंगाकहलाते हैं
( A ) अभिवाही अंग
( B ) ग्राही अंग
( C ) लक्ष्य अंग
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( B ) ग्राही अंग
41. मानव में बुद्धि एवं चतुराई का केंद्र है
( A ) सेरीब्रम
( B ) सेरीबेलम
( C ) स्पाइनल कॉर्ड
( D ) हाइपोथैलेमस
उत्तर -( A ) सेरीब्रम
42. मस्तिष्क उत्तरदायी है- “
( A ) सोचने के लिए
( B ) हृदय स्पंदन के लिए
( C ) शरीर का संतुलन बनाने के लिए
( D ) उपर्युक्त सभी
उत्तर -( D ) उपर्युक्त सभी

43. निम्नलिखित में कौन एक प्रतिवर्ती क्रिया का उदाहरण है ?
( A ) मिठाई देखकर मुँह में पानी आना
( B ) छींक का आना
( C ) आँखों का झपकना
( D ) इनमें से सभी
उत्तर -( D ) इनमें से सभी
44. पॉन्स वैरोलाई किसका भाग है ?
( A ) सेरीबेलम
( B ) सेरीब्रम
( C ) मध्य मस्तिष्क
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( A ) सेरीबेलम
45. सेरीबेलम के सबसे पीछे वाला भाग कहलाता है
( A ) मेडुला
( B ) मध्य
( C ) मस्तिष्क स्टेम
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( A ) मेडुला
46. पॉन्स , मेडुला और अनुमस्तिष्क-
( A ) अग्रमस्तिष्क का हिस्सा है
( B ) मध्य मस्तिष्क का हिस्सा है
( C ) पश्च मस्तिष्क का हिस्सा है
( D ) प्रमस्तिष्क का हिस्सा है
उत्तर – ( C ) पश्च मस्तिष्क का हिस्सा है
47. तंत्रिका कोशिकाओं में सूचना का वहन किस रूप में होता है ?
( A ) प्रोटीन
( B ) आवेग
( C ) विद्युत आवेग
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( C ) विद्युत आवेग
48. अचानक बिना सोचे की गई क्रिया है
( A ) ऐच्छिक क्रिया
( B ) प्रतिवर्ती क्रिया
( C ) ‘ A ‘ और ‘ B ‘ दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( B ) प्रतिवर्ती क्रिया

49. प्रतिवर्ती चाप कहाँ बनते हैं ?
( A ) हाथों में
( B ) पैरों में
( C ) आँख में
( D ) मेरुरज्जु में
उत्तर -( D ) मेरुरज्जु में
50 . यह मस्तिष्क को बाहरी आघातों से बचाता है
( A ) सेरीब्रोस्पाइनल द्रव
( B ) मेनिंजीज
( D ) दिमाग – ( C ) ‘ A ‘ और ‘ B ‘ दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( D ) दिमाग – ( C ) ‘ A ‘ और ‘ B ‘ दोनों
51. निम्न में से कौन – सा अंग संवेदीग्राही नहीं है ?
( A ) कान
( B ) आँख
( C ) नाक
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( D ) इनमें से कोई नहीं
52. मानव शरीर में सबसे लंबी कोशिका कौन है ?
( A ) रक्त कोशिका
( B ) तंत्रिका कोशिका
( C ) माँसपेशियाँ
( D ) इनमें सभी
उत्तर -( B ) तंत्रिका कोशिका
53. निम्न में कौन न्यूरिलेमा की कोशिकाएँ हैं ?
( A ) रक्त कोशिका
( B ) माँसपेशियाँ
( C ) श्वान कोशिकाएँ
( D ) तंत्रिका तंतु
उत्तर -( C ) श्वान कोशिकाएँ
54. मस्तिष्क के चारों ओर की झिल्ली बाहर से भीतर तरफ की निम्न है
( A ) पियामीटर – एरेक्वाएड -ड्यूरामीटर
( B ) ड्यूरामीटर – एरेक्वाएड पियामीटर
( C ) एरेक्वाएड – ड्यूरामीटर -पियांमीटर
( D ) पियामीटर – ड्यूरामीटर – एरेक्वाएड
उत्तर -( B ) ड्यूरामीटर – एरेक्वाएड पियामीटर

55. तंत्रिका तंत्र की रचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई को कहते हैं
( A ) नेफ्रान
( B ) न्यूरॉन
( C ) सेरीब्रम
( D ) इनमें से सभी
उत्तर – ( B ) न्यूरॉन
56. न्यूरॉन का वह हिस्सा जहाँ जानकारी हासिल की जाती है ?
( A ) डेन्ड्राइट
( B ) तंत्रिकाक्ष
( C ) कोशिका पिण्ड
( D ) तंत्रिका अंत
उत्तर -( D ) तंत्रिका अंत
57. मानव शरीर की सबसे लम्बी कोशिका है
( A ) अस्थि कोशिका
( B ) पेशी कोशिका
( C ) न्यूरॉन
( D ) मास्टर सेल
उत्तर -( C ) न्यूरॉन
58. मानव मस्तिष्क का औसत भार है
( A ) 1 kg
( B ) 2 kg
( C ) 1.4 kg
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( C ) 1.4 kg
59. मानव शरीर में सबसे लम्बी कोशिका कौन है ?
( A ) रक्त कोशिका
( B ) मांसपेशियाँ
( C ) तंत्रिका कोशिका
( D ) दिल की कोशिका जंतुओं में हार्मोन
उत्तर -( C ) तंत्रिका कोशिका
60. थायरॉइड ग्रंथि उपस्थित होती है
( A ) वृक्क के पास
( B ) ट्रैकिया के दोनों ओर
( C ) आमाशय के पास
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( B ) ट्रैकिया के दोनों ओर

61. मनुष्य के शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थि है
( A ) लीवर
( B ) अग्न्याशय
( C ) अण्डाशय
( D ) एड्रीनल
उत्तर -( A ) लीवर
62. मनुष्य में मादा जनन अंग से किस हॉर्मोन का स्राव होता है ?
( A ) प्रोजेस्टरॉन
( B ) एस्ट्रोजन
( C ) रिलैक्सिन
( D ) इनमें सभी
उत्तर -( D ) इनमें सभी
63. रक्त में ग्लूकोज की मात्रा नियंत्रित रहती है
( A ) ग्लूकागन के कारण
( B ) इंसुलिन के कारण
( C ) गैस्ट्रिन के कारण
( D ) सोमैटोस्टैनिन के कारण
उत्तर -( B ) इंसुलिन के कारण
64. हमारे शरीर में विभिन्न जैविक कार्यों का नियंत्रण होता है
( A ) तंत्रिका द्वारा
( B ) रसायनों द्वारा
( C ) तंत्रिका एवं रसायनों दोनों के द्वारा
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( C ) तंत्रिका एवं रसायनों दोनों के द्वारा
65. एड्रीनल ग्रंथि ( अधिवृक्क ) कहाँ उपस्थित होता है ?
( A ) वृक्क के नीचे
( B ) वृक्क के सामने
( C ) वृक्क के ऊपरी सिरे पर
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( C ) वृक्क के ऊपरी सिरे पर
66. यह अण्डाणु एवं शुक्राणु बनने की क्रिया का नियंत्रण करता है
( A ) पिट्यूटरी
( B ) थायरॉइड
( C ) पाराथाइराइड
( D ) एड्रीनल ग्रंथि
उत्तर -( A ) पिट्यूटरी
67. कौन – सा हॉर्मोन हृदय की धड़कन बढ़ा देता है ?
( A ) एड्रीनलीन
( B ) इंसुलिन
( C ) थायरॉक्सीन
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( A ) एड्रीनलीन

68. भागते या दौड़ते समय कौन – सा हॉर्मोन सक्रिय होता है?
( A ) थायरॉक्सीन
( B ) इन्सुलिन
( C ) एड्रीनलीन
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( C ) एड्रीनलीन
69. बच्चों की शारीरिक वृद्धि में इस हॉर्मोन की महत्त्वपूर्ण भूमिका है
( A ) वृद्धि हॉर्मोन
( B ) थायरॉक्सीन
( C ) एड्रीनलीन
( D ) इन्सुलिन
उत्तर -( A ) वृद्धि हॉर्मोन
70. यह ग्रंथि अन्य अंत : स्रावी ग्रंथियों का नियंत्रण करती है
( A ) थायरॉइड ग्रंथि
( B ) पिट्यूटरी ग्रंथि
( C ) एड्रीनलीन ग्रंथि
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( B ) पिट्यूटरी ग्रंथि
71. अंत : स्रावी ग्रंथियाँ नलिकाविहीन क्यों कहलाती हैं ?
( A ) क्योंकि इनका स्राव सीधे रक्त में स्रावित हो जाता है
( B ) इनका स्राव नलिकाओं से होकर नहीं गुजरता
( C ) इनका स्राव रक्त – परिसंचरण से सीधे अंगों तक पहुँचता है
( D ) इनमें से सभी
उत्तर -( D ) इनमें से सभी
72. हॉर्मोन शब्द का नामकरण किसने किया था ?
( A ) बेलिस एवं स्टारलिंग
( B ) अरस्तु
( C ) राबर्ट ब्राउन
( D ) पोस्टर
उत्तर -( A ) बेलिस एवं स्टारलिंग

73. निम्न में कौन हार्मोन सर्वप्रथम अध्ययन किया गया था ?
( A ) थायरॉक्सिन
( B ) प्रोलेक्टिन
( C ) सेक्रेटिन
( D ) ऑक्सीटोसिन
उत्तर -( C ) सेक्रेटिन
74 . ‘ बर्थ हार्मोन के नाम से जाना जाता है ।
( A ) थायरॉक्सिन
( B ) प्रोलेक्टिन
( C ) सेक्रेटिन
( D ) ऑक्सीटोसिन
उत्तर -( D ) ऑक्सीटोसिन
75. किस हॉर्मोन के लिए आयोडीन का होना अतिआवश्यक है ?
( A ) प्रोलेक्टिन
( B ) थायरॉक्सिन
( C ) सेक्रेटिन
( D ) ऑक्सीटोसिन
उत्तर -( B ) थायरॉक्सिन
76. नर जनन हामान को कहते हैं , जबकि मादा जनन हार्मोन को कहते हैं ।
( A ) एस्ट्रोजेन , एंड्रोजेन
( B ) एंड्रोजेन , एस्ट्रोजेन
( C ) प्रोजेस्टोन , एस्ट्रोजेन
( D ) प्रोजेस्टेरोन , रोलैक्सिन
उत्तर -( B ) एंड्रोजेन , एस्ट्रोजेन
77. किसी भी मादा के मूत्र में कौन – सा हार्मोन उसके गर्भवती होने का प्रमाण है ?
( A ) HCG
( B ) HCT
( C ) HPL
( D ) HCN
उत्तर -( A ) HCG
78. रुधिर चाप इनमें से कौन नियंत्रित करता है ?
( A ) थाइमस
( B ) थाइरॉइड
( C ) एड्रिनल
( D ) वृषण
उत्तर -( C ) एड्रिनल

79. पिट्यूटरी ग्रंथि नियंत्रित होती है
( A ) एड्रिनल ग्रंथि द्वारा
( B ) थाइरॉइड ग्रंथि द्वारा
( C ) हाइपोथैलेमस
( D ) इनमें सभी
उत्तर -( C ) हाइपोथैलेमस
80. वृषण द्वारा स्रावित हॉर्मोन कहते हैं ।
( A ) टेस्टोस्टेरॉन
( B ) प्रोजेस्टेरॉन
( C ) एस्ट्रोजन
( D ) प्रोलेक्टीन
उत्तर -( A ) टेस्टोस्टेरॉन
81. ग्वाइटर अथवा घेघा होता है-
( A ) चीनी की कमी से
( B ) आयोडीन की कमी
( C ) रक्त की कमी
( D ) मोटापा से
उत्तर -( B ) आयोडीन की कमी
