Q. क्या कारण है कि कुछ पदार्थ जैव निम्नीकरणीय होते हैं और कुछ अजैव निम्नीकरणीय?
उत्तर –कुछ पदार्थ ऐसे होते हैं जिन पर सूक्ष्मजीव अपना प्रभाव डालते हैं और उन्हें सरल पदार्थ में बदल देते हैं सूक्ष्म जीव का असर केवल कुछ पदार्थ पर ही होता है कुछ पदार्थ जीव निम्नीकरणीय होते हैं कुछ पदार्थ ऐसे भी होते हैं जिन पर सूक्ष्मजीवों का असर नहीं होता है और वह सरल पदार्थ में नहीं टूटते हैं ऐसे पदार्थ को अजैव निम्नीकरणीय कहते हैं
Q. ऐसे दो तरीके सुझाए जिनमें जैव निम्नीकरणीय पदार्थ पर्यावरण को प्रभावित करते हैं?
उत्तर – जैव निम्नीकरणीय पदार्थ अब घटित होकर दुर्गंध फैलाते हैं जब निम्नीकरणीय पदार्थ घटित होकर बहुत ही विषैली गैस से वातावरण में मिलाते हैं जिससे वायु प्रदूषण फैलता है
Q. ऐसे 2 तरीके बताएं जिनमें अजय निम्नीकरण पदार्थ पर्यावरण को प्रभावित करते हैं?
उत्तर –अजैव निम्नीकरणीय पदार्थ पर्यावरण में लंबे समय तक रहते हैं और पर्यावरण को प्रदूषित करते हैं यह पदार्थ के चक्रण में बाधा पहुंचाता है ऐसे बहुत से पदार्थ जल प्रदूषण व भूमि प्रदूषण के कारण बनते हैं
Q. पोषी स्तर क्या है?
उत्तर – एक आहार श्रृंखला का उदाहरण दीजिए तथा इसमें विभिन्न पोषी स्तर बताइए? किसी आहार श्रृंखला के विभिन्न चरणों या स्रोतों की पोती सर कहते हैं आहार श्रृंखला का उदाहरण घास हिरण शेर इस आहार श्रृंखला में विभिन्न पोषी स्तर निम्नलिखित है प्रथम पोषी स्तर घास है या उत्पाद है द्वितीय पोषी स्तर हिरन है यह प्रथम उपभोक्ता है इसे शाकाहारी भी कहते हैं तृतीय पोषी स्तर शेर है या उच्च मांसाहारी है
Q. पारितंत्र में अपमार्जक ओ की क्या भूमिका है?
उत्तर –अपमार्जन को प्राकृतिक सफाई एजेंट कहते हैं अपमार्जक का कार्य जब निम्नीकरणीय पदार्थ पर होता है यह उन पदार्थ को सरल पदार्थ में तोड़ता है इस प्रकार अपमार्जक वातावरण में संतुलन बनाने का कार्य करता है तथा महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है
Q. ओजोन क्या है तथा यह किसी पारितंत्र को किस प्रकार प्रभावित करता है?
उत्तर –ओजोन ऑक्सीजन का एक अपरूप है इसका एक अनु ऑक्सीजन के तीन परमाणुओं से मिलकर बना होता है इसका अनुसूत्र जीरो है एक ऑक्सीजन के तीन अनु की सूर्य प्रकाश की उपस्थिति में अभिक्रिया द्वारा बनता है ओजोन पृथ्वी की सतह पर एक आवन बनाती है जो पराबैंगनी विकिरण से बचाती है यह पराबैंगनी विकिरण हमारे लिए बहुत हानिकारक है इस प्रकार यह पड़ी तंत्रिका को नष्ट होने से बचाती है
Q. आप कचरा निपटान की समस्या कम करने में क्या योगदान कर सकते हैं? किन्हीं दो तरीकों का वर्णन कीजिए?
उत्तर –पदार्थ दो प्रकार के होते हैं जब निम्नीकरणीय तथा अजैव निम्नीकरणीय इनमें से हमें जब निम्नीकरणीय पदार्थ का अधिक उपयोग करना चाहिए जब निम्नीकरणीय पदार्थ को खाद बनाने में आसानी होती है तथा आ जाओ निम्नीकरणीय पदार्थ को चक्रण के लिए फैक्ट्री में भेज देना चाहिए
Q. क्या होगा यदि हम एक पोषी स्तर की सभी जीवो को समाप्त कर देंगे?
उत्तर –खाद्य श्रृंखला के सभी पोस्टरों के जीव भोजन के लिए एक दूसरे पर निर्भर करते हैं यदि किसी एक पोषी स्तर के सभी जीव मार दिए जाएं तो पूरी खाक सिंगला नष्ट हो जाएगी ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इससे खाद्य श्रृंखला में ऊर्जा का प्रवाह रुक जाता है
Q. क्या किसी पोषी स्तर के सभी सदस्यों को हटाने का प्रवाह भिन्न-भिन्न पोषी स्तर के लिए अलग अलग होगा? क्या किसी पोषी स्तर के जीवो को पड़ी तंत्र को प्रभावित किए बिना हटाना संभव है?
उत्तर –नहीं सभी पोषी इस तरह के लिए प्रभाव अलग अलग नहीं होता है यह सभी पर समााान प्रभाव डालता है किसी पोषी स्तर केे जीवो को पारितंत्र को प्रभावित किए बिना हटानााा संभव नहीं है इनका हटाना पारितंत्र में विभिन्न प्रकार के प्रभााव डालता है तथा असंतुलन पैदा करता है
Q. जैविक आवर्धन क्या है? क्या पारितंत्र के विभिन्न स्तर पर जैविक आवर्धन का प्रभाव भी भिन्न-भिन्न होगा?
उत्तर –जब कोई हानिकारक रसायन जैसे डीडीटी किसी खास श्रृंखला में प्रवेश करता है तो इसका सांद्रण धीरे-धीरे प्रत्येक पोषी स्तर में बढ़ता जाता है इस परिघटना को जैविक आवर्धन कहते हैं इस आवर्धन का स्तर अलग-अलग पोषी स्तर पर भिन्न-भिन्न होगा
Q. हमारे द्वारा उत्पादित अजय निम्नीकरण कचरे से कौन सी समस्या उत्पन्न होती है?
उत्तर –अजय निम्नीकरण कचरे के ढेर पर्यावरण में बहुत लंबे समय तक रहते हैं और नष्ट नहीं होते वह बहुत ही समस्या उत्पन्न करते हैं जैसे यह जल प्रदूषण करते हैं जिससे जल पीने योग्य नहीं होता है यह भूमि प्रदूषण करते हैं जिससे भूमि की सुंदरता नष्ट हो जाती है यह नालियों में जल के प्रवाह को रोकते हैं यह वायुमंडल को भी विषैला बनाते हैं
Q. यदि हमारे द्वारा उत्पादित सारा कचरा जाओ निम्नीकरण हो तो क्या इनका हमारे पर्यावरण पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा?
उत्तर –जब निम्नीकरणीय अपशिष्ट लंबे समय तक नहीं रहते हैं अतः इनका हानिकारक प्रभाव वातावरण पर पड़ता तो है पर केवल कुछ समय के लिए ही रहता है यह पदार्थ लाभदायक पदार्थ में बदल जा सकते हैं तथा तरल पदार्थ में तोड़े जा सकते हैं अतः हमारे वातावरण पर इनका भी प्रभाव पड़ता है लेकिन केवल कुछ समय तक ही रहता है
Q. ओजोन परत की छाती हमारे लिए चिंता का विषय क्यों है क्वेश्चन बातें इस क्षति को सीमित करने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं?
उत्तर –ओजोन परत की छाती हमारे लिए अत्यंत चिंता का विषय है क्योंकि यदि इस की छाती अधिक होती है तो अधिक से अधिक पराबैंगनी किरणें पृथ्वी पर आएंगी जो हमारे लिए निम्न प्रकार से हानिकारक प्रभाव डालती है इनका प्रभाव त्वचा पर पड़ता है जिससे त्वचा के कैंसर की समस्या उत्पन्न होती है पौधों में वृद्धि दर कम हो जाती है यह सूक्ष्मजीवों तथा अब घटकों को मारती है इससे बड़ी तंत्र में स्वतंत्रता उत्पन्न होती है यह पौधों में पिगमेंटो को नष्ट कर देती है ओजोन परत की छाती कम करने के उपाय निम्न है एरोसोल तथा क्लोरोफ्लोरोकार्बन योगिक का कम से कम उपयोग सुपर सोनिक विमानों का कम से कम उपयोग करना संसार में नाभिकीय विस्फोट ओ पर नियंत्रण करना
Tejash Roy
Gmail=Tejasroy375@gmail.cim