1. स्कूल की घंटी धातु की बनी होती है , क्योंकि यह
( A ) सोनोरस है
( B ) चालक है
( C ) तन्य है
( D ) आघातवर्ध्य है
उत्तर -( A ) सोनोरस है
2. निम्न में से किस धातु को चाकू से काटा जा सकता है ।
( A ) मैग्नेशियम
( B ) क्रोमियम
( C ) NA
( D ) सल्फर
उत्तर -( C ) NA
3. शुद्ध रूप में धातु की सतह चमकदार है । यह धातु के किस गुणधर्म को प्रदर्शित करता है ?
( A ) धात्विक चमक
( B ) आघातवर्ध्यता
( C ) धातु की चालकता
( D ) धातु की सक्रियता
उत्तर -( A ) धात्विक चमक
4. कौन – सा अधातु कमरे के तापमान पर तरल अवस्था में पाया जाता है ?
( A ) मरकरी ( पारा )
( B ) ब्रोमीन
( C ) सल्फर
( D ) सोडियम
उत्तर -( B ) ब्रोमीन
5. धातुएँ आवर्त सारणी में किस ओर स्थित होती हैं ?
( A ) बायीं और केन्द्र में
( B ) दायीं ओर केन्द्र में
( C ) लैन्थेनाइड तत्त्वों के साथ
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( A ) बायीं और केन्द्र में
6. अधातुएँ आवर्त सारणी में किधर पायी जाती हैं
( A ) दायीं ओर
( B ) बायीं ओर
( C ) केन्द्र में
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( A ) दायीं ओर

7. धातुओं को पिटकर पतली चादरें बनाई जा सकती हैं । इस गुणधर्म को क्या कहते हैं ?
( A ) आघातवर्ध्यता
( B ) तन्यता
( C ) कठोरता
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( A ) आघातवर्ध्यता
8. निम्न में कौन अधातुएँ हैं ?
( A ) H
( B ) Zn
( C ) Mg
( D ) Fe
उत्तर -( A ) H
9. निम्न में कौन – सी धातु तार के रूप में उपलब्ध है ?
( A ) कॉपर
( B ) मैग्नीशियम
( C ) कैल्सियम
( D ) लेड
उत्तर -( A ) कॉपर
10. कौन – धातु है जिसका दहन चमकदार श्वेत ज्वाला के साथ सम्पन्न होता है ?
( A ) पोटाशियम
( B ) कैल्सियम
( C ) मैग्नीशियम
( D ) एलुमिनियम
उत्तर -( C ) मैग्नीशियम
11. इनमें से कौन – सी अधातु चमकीला है ?
( A ) सल्फर
( B ) कार्बन
( C ) आयोडिन
( D ) ब्रोमीन
उत्तर -( D ) ब्रोमीन
12. धातु के बरतन में खाना बनाया जाता है , क्योंकि यह ऊष्मा का
( A ) कुचालक है
( B ) अर्द्धचालक है
( C ) सुचालक है
( D ) चालक और कुचालक दोनों है
उत्तर – ( C ) सुचालक है

13. ग्रेफाइट कार्बन का एक अपरूप है जो
( A ) मुलायम है
( B ) कठोर है
( C ) द्रव है
( D ) गैस है
उत्तर -( A ) मुलायम है
14. निम्नलिखित में से किसे चाकू से काटा जा सकता है ?
( A ) लिथियम
( B ) कैल्सियम
( C ) कॉपर
( D ) आयरन
उत्तर – ( A ) लिथियम
15. जिस तार से आपके घर तक बिजली पहुँचती है , किन चीजों की परत चढ़ी होती है ?
( A ) सोडियम क्लोराइड
( B ) कॉपर क्लोराइड
( C ) पॉलि वीनाईल क्लोराइड
( D ) मैग्नीशियम
उत्तर -( C ) पॉलि वीनाईल क्लोराइड
16. सिलिका क्या है ?
( A ) धातु
( B ) अधातु
( C ) उपधातु
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( C ) उपधातु
17. ग्रेफाइट का उत्पादन एंथ्रासाइट कोयले को किसके साथ मिलाकर गर्म करने से प्राप्त होता है ?
( A ) जिंक के साथ
( B ) भाफ के साथ
( C ) बालू के साथ
( D ) इनमें से किसी के साथ नहीं
उत्तर -( C ) बालू के साथ
18. सल्फर का उपयोग किस विस्फोटक पदार्थ के निर्माण में होता है
( A ) H , SO , के उत्पादन में
( B ) एंटीसेफ्टीक के रूप में
( C ) गन पाउडर के रूप में
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( C ) गन पाउडर के रूप में

19. सल्फर के दहन से बने उत्पाद के विलयन की जाँच लिटमस पेपर से करने पर पता चलता है कि यह
( A ) क्षारीय है
( B ) अम्लीय है
( C ) उदासीन है
( D ) क्षारीय और अम्लीय दोनों है
उत्तर -( B ) अम्लीय है
20. निम्न में से कौन – सा उपधातु है ?
( A ) Zn
( B ) Ca
( C ) Ge
( D ) C
उत्तर -( C ) Ge
21. हीरा और ग्रेफाइट में कौन विद्युत का सुचालक है ?
( A ) ग्रेफाइट
( B ) हीरा और ग्रेफाइट
( C ) ग्रेफाइट
( D ) कार्बन
उत्तर -( C ) ग्रेफाइट
22. कार्बन का कौन – सा अपरूप अधिक कठोर होता
( A ) हीरा
( B ) काजल
( C ) हीरा
( D ) कोयला
उत्तर -( C ) हीरा
23. हीरा का गलनांक तथा क्वथनांक होते हैं
( A ) निम्न
( B ) मध्यम
( C ) उच्च
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( C ) उच्च
24. लोहे की परमाणु संख्या है
( A ) 23
( B ) 26
( C ) 25
( D ) 24
उत्तर -( B ) 26

25. सोना का धात्विक चमक कैसा है ?
( A ) सफेद
( B ) लाल भूरावर्ण
( C ) पीत वर्ण
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( C ) पीत वर्ण
26. 1 ग्राम सोने से दो किलोमीटर लंबी तार खींची ‘ जा सकती है , धातु में यह गुणधर्म क्या कहलाती
( A ) आघातवर्ध्यता
( B ) तन्यता
( C ) कठोरता
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( B ) तन्यता
27. निम्नलिखित में किस धातु को चाकू से आसानी से काटा जा सकता है ?
( A ) AL
( B ) Na
( C ) Mg
( D ) Cu
उत्तर -( B ) Na
28. निम्नलिखित में कौन विद्युत का सुचालक है ?
( A ) सल्फर
( B ) क्लोरीन
( C ) ग्रेफाइट
( D ) आयोडिन
उत्तर -( C ) ग्रेफाइट
29. कोई धातु ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया कर उच्च गलनांक वाला यौगिक निर्मित करती है । यह यौगिक जल में विलेय है । यह तत्त्व क्या हो सकता है ?
( A ) कैल्सियम
( B ) कार्बन
( C ) सिलिकॉन
( D ) लोहा
उत्तर -( A ) कैल्सियम
30. लोहा निम्न में किस धातु को उसके लवणों से विस्थापित कर सकता है ?
( A ) सोडियम
( B ) पोटैशियम
( C ) मैग्नीशियम
( D ) कॉपर
उत्तर -( D ) कॉपर

31. सिल्वर तथा कॉपर ऊष्मा के
( A ) कम चालक हैं
( B ) सबसे अच्छे चालक हैं
( C ) अचालक हैं
( D ) सबसे अच्छे कुचालक हैं
उत्तर -( B ) सबसे अच्छे चालक हैं
32. लेड ऊष्मा का
( A ) अचालक है
( B ) चालक है
( C ) चालक , अचालक दोनों हो सकता. है
( D ) इनमें से सभी उत्तर सही हैं
उत्तर -( A ) अचालक है
33. एक्वारेजिया किन दो अम्लों का ताजा मिश्रण है ?
( A ) सांद्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल और सांद्र नाइट्रिक अम्ल ( 3 : 1 )
( B ) सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल और सांद्र नाइट्रिक अम्ल
( C ) सांद्र एसिटीक अम्ल और सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल
( D ) सांद्र ऑक्जेलिक अम्ल और सांद्र नाइट्रीक अम्ल
उत्तर -( A ) सांद्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल और सांद्र नाइट्रिक अम्ल ( 3 : 1 )
34. धातुएँ ऊष्मा तथा विद्युत के होती हैं
( A ) अचालक
( B ) चालक
( C ) ‘ A ‘ और ‘ B ‘ दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( B ) चालक
35 . कुछ धातु के साथ हाइड्रोजन संयोग कर धातु के क्या बनाते हैं ?
( A ) हाइड्राइड
( B ) , ऑक्साइड
( C ) ‘ A ‘ और ‘ B ‘ दोनों नहीं
( D ) इनमें से सभी
उत्तर -( A ) हाइड्राइड
36. धातुएँ जल से अभिक्रिया कर कौन – सी गैस बनाती है ?
( A ) ऑक्सीजन गैस
( B ) हाइड्रोजन गैस
( C ) नाइट्रोजनं गैस
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( B ) हाइड्रोजन गैस

37. धातु के ऑक्साइड जल में घुलकर क्या बनाते हैं ?
( A ) भस्म
( B ) क्षार
( C ) लवण
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( B ) क्षार
38. निम्न में कौन दो इलेक्ट्रॉन खोकर स्थाई इलेक्ट्रॉनिक विन्यास प्राप्त करता है ?
( A ) मैग्नीशियम
( B ) कॉपर
( C ) सोडियम
( D ) क्रोमियम
उत्तर -( A ) मैग्नीशियम
39. सोडियम क्लोराइड है
( A ) एक अणु
( B ) यह विपरीत आयनों का समुच्चय है
( C ) इसमें सह संयोजक बंध है
( D ) विद्युत संयोजक बंध नहीं है
उत्तर -( B ) यह विपरीत आयनों का समुच्चय है
40. सोडियम तथा पोटाशियम धातु तेजी से अभिक्रिया करता है
( A ) गर्म जल के साथ
( B ) ठन्डे जल के साथ
( C ) भाप के साथ
( D ) सभी के साथ
उत्तर -( B ) ठन्डे जल के साथ
41. कौन – सी धातु जल में डालने पर तैरने लगती है ?
( A ) पोटाशियम
( B ) मैग्नीशियम
( C ) कैल्सियम
( D ) निकेल
उत्तर -( C ) कैल्सियम
42. धातुओं के ऑक्साइड हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के साथ अभिक्रिया कर कौन – सा उत्पाद बनाता है ?
( A ) धातु के क्लोराइड + जल
( B ) धातु के क्लोराइड + हाइड्रोजन
( C ) धातु एवं क्लोरीन गैस
( D ) धातु के हाइड्रॉक्साइड एवं जल
उत्तर -( A ) धातु के क्लोराइड + जल

43. कैल्सियम व मैग्नीशियम धातु जल पर तैरने लगते हैं , क्योंकि उसकी सतह पर एक गैस चिपक ‘ जाता है । वह गैस कौन – सी हो सकती है ?
( A ) हाइड्रोजन गैस
( B ) ऑक्सीजन गैस
( C ) नाइट्रोजन गैस
( D ) कार्बन डाइऑक्साइड गैस
उत्तर -( A ) हाइड्रोजन गैस
44. कौन – सी धातु जल के साथ अभिक्रिया करती है ?
( A ) सोना
( B ) चाँदी
( C ) सिल्वर
( D ) पोटाशियम
उत्तर -( D ) पोटाशियम
45. इनमें से कौन – सी धातु द्रव अवस्था में पायी जाती है ?
( A ) सिल्कॉन
( B ) चाँदी
( C ) लोहा
( D ) मरकरी
उत्तर -( D ) मरकरी
46. आयरन ऑक्साइड ( III ) ( Fe , 03 ) के साथ एलुमिनियम की अभिक्रिया से गलित लोहा प्राप्त होता है । इस अभिक्रिया को कौन – सी अभिक्रिया कही जाती है ?
( A ) संयोजन अभिक्रिया
( B ) द्विविस्थापन अभिक्रिया
( C ) उपचयन अभिक्रिया
( D ) थर्मिट अभिक्रिया
उत्तर -( D ) थर्मिट अभिक्रिया
47. कॉपर को वायु में जलाने पर कौन – सा यौगिक बनता है ?
( A ) कॉपर हाइड्रॉक्साइड
( B ) कॉपर ऑक्साइड
( C ) कॉपर हाइड्राइड
( D ) कुछ नहीं
उत्तर -( B ) कॉपर ऑक्साइड
48. नीचे दिए गए अभिक्रिया में कौन अपचायक है ? 3MnO2 + 4Al – .3Mn + 2A1,03
( A ) Mn
( B ) 02
( C ) AL
( D ) Mnó
उत्तर -( C ) AL

49. HNO , किस प्रकार का अम्ल है ?
( A ) यह दुर्बल ऑक्सीकारक है
( B ) यह प्रबल ऑक्सीकारक है
( C ) यह प्रबल अवकारक है
( D ) यह दुर्बल अवकारक है
उत्तर -( B ) यह प्रबल ऑक्सीकारक है
50. MgCl , यौगिक का गलनांक
( A ) 2850 K है
( B ) 981 K है ,
( C ) 1045 K है
( D ) 1074 K है
उत्तर -( B ) 981 K है ,
51. लोहे पर भाप की अभिक्रिया से कौन – सी गैस उत्पन्न होती है ?
( A ) हाइड्रोजन गैस
( B ) ऑक्सीजन गैस
( C ) नाइट्रोजन गैस
( D ) अमोनिया गैस
उत्तर -( A ) हाइड्रोजन गैस
52. लोहा अभिक्रिया करता है
( A ) ठण्डे जल के साथ
( B ) भाप के साथ
( C ) गर्म जल के साथ
( D ) सभी के साथ
उत्तर -( B ) भाप के साथ
53. निम्न में कौन – सा युगल विस्थापन अभिक्रिया प्रदर्शित करता है ?
( A ) Nacl विलयन एवं कॉपर धातु
( B ) MgCl , विलयन एवं एलुमिनियम धातु
( C ) FeSO , विलयन एवं सिल्वर धातु
( D ) AgNO , विलयन एवं कॉपर धातु
उत्तर -( D ) AgNO , विलयन एवं कॉपर धातु
54. Nacl का क्वथनांक
( A ) 3120 K
( B ) 1900 K
( C ) 1600 K
( D ) 1686K
उत्तर -( D ) 1686K

55. मैग्नीशियम के दहन से जो उत्पादक बनते हैं वह
( A ) क्षारीय है
( B ) अम्लीय है
( C ) उदासीन है
( D ) इनमें से सभी उत्तर सही हैं
उत्तर -( A ) क्षारीय है
56. कॉपर वायु में उपस्थित आर्द्र कार्बन डाइऑक्साइड के साथ अभिक्रिया करता है जिससे उसके सतह के भूरे रंग का चमक समाप्त होकर हरे रंग की परत चढ़ जाती है । यह हरा रंग क्या है ?
( A ) कॉपर ऑक्साइड
( B ) कॉपर क्लोराइड
( C ) कॉपर कार्बोनेट
( D ) कॉपर नाइट्रेट
उत्तर -( C ) कॉपर कार्बोनेट
57. निम्नलिखित में से कौन – सा उत्पाद लेड नाइट्रेट को गर्म करने पर प्राप्त होता है ?
( A ) 0 ,
( B ) NO , और N.
( C ) NO .
( D ) NO , और 0 , ‘
उत्तर -( D ) NO , और 0 , ‘
58 . जिंक पर तनु H , SO , की अभिक्रिया से कौन – सी गैस बनती है ?
( A ) ऑक्सीजन
( B ) हाइड्रोजन
( C ) सल्फर डायक्साइड
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( B ) हाइड्रोजन
59. निम्नलिखित में किस विलयन का उपयोग दीवारों की सफेदी करने के लिए किया जाता है ?
( A ) Ca ( HCO3 ) 2
( B ) Ca ( OH ) , ( 2018AH
( C ) Na ( OH )
( D ) Na ( HCM )
उत्तर -( B ) Ca ( OH ) , ( 2018AH
60. निम्नलिखित में से कौन सा बुझा हुआ चूना है ?
( A ) Cao
( B ) Ca ( OH ) ,
( C ) Caco ,
( D ) Ca
उत्तर -( B ) Ca ( OH ) ,

61. जस्ता और तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया के फलस्वरूप निम्नांकित में कौन – सा गैस बनता है ?.
( A ) CO
( B ) N
( C ) H
( D ) SO ,
उत्तर -( C ) H
62. जब सोडियम हाइड्रोक्साइड जिंक से अभिक्रिया करता है तो कौन – सा उत्पाद बनाता है ?
( A ) Na ZnO + H2
( ( B ) NaZnO , + H2
( C ) NaOzn + H2
( D ) Na.Zno . + H
उत्तर -( D ) Na.Zno . + H
63. टाइटेनियम , क्रोमियम , मैंगनीज तथा जिरकोनियम धातुओं को कहा जाता है
( A ) महत्त्वपूर्ण धातु
( B ) सामरिक धातु
( C ) प्राचीनतम धातु
( D ) कोई नहीं
उत्तर -( B ) सामरिक धातु
64. लेड तथा मरकरी ऊष्मा के
( A ) अच्छे चालक हैं
( B ) अचालक हैं
( C ) अल्पतम चालक हैं
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( C ) अल्पतम चालक हैं
65. पारा विद्युत धारा प्रवाह में उत्पन्न करते हैं
( A ) उच्च प्रतिरोध
( B ) निम्न प्रतिरोध
( C ) कोई प्रतिरोध नहीं
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( A ) उच्च प्रतिरोध
66. एलुमिनियम ऑक्साइड , जिंक ऑक्साइड की प्रकृति है
( A ) अम्लीय
( B ) क्षारकीय
( C ) ‘ A ‘ और ‘ B ‘ दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( C ) ‘ A ‘ और ‘ B ‘ दोनों

67. कॉपर सल्फेट के नीला विलयन में Zn डालने पर जिंक सल्फेट का कैसा लवण बनता है ?
( A ) नीला
( B ) पीला
( C ) वर्णहीन
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( C ) वर्णहीन
68. जिंक तथा सल्फ्यूरिक अम्ल के बीच अभिक्रिया से निम्नलिखित में से कौन सी गैस निकलती है ?
( A ) 0
( B ) CO
( C ) H
( D ) N.
उत्तर -( C ) H
69. ऑक्सीजन की संयोजकता है
( A ) 1
( B ) 0
( C ) 2
( D ) 3
उत्तर -( C ) 2
70. निम्नांकित में कौन सबसे अधिक अभिक्रियाशील है ?
( A ) Cu
( B ) Hg
( C ) Ag
( D ) Au
उत्तर -( A ) Cu
71. निम्न में कौन अधातु विद्युत का सुचालक है ? .
( A ) ग्रेफाइट
( B ) कॉपर
( C ) हीरा
( D ) सल्फर
उत्तर -( A ) ग्रेफाइट
72. निम्न में किस धातु को किरोसिन में डुबा .कर रखते हैं ?
( A ) सोडियम
( B ) मैग्नीशियम
( C ) जिंक
( D ) मोलिब्डिनम
उत्तर -( A ) सोडियम

73. निम्न में कौन अधातु पानी में डुबा कर रखी जाती है ?
( A ) श्वेत फॉसफोरस
( B ) लाल फॉसफोरस
( C ) सल्फर
( D ) आयोडीन
उत्तर -( A ) श्वेत फॉसफोरस
74. निम्नांकित में से कौन उपधातु है ?
( A ) Fe
( B ) Cu
( C ) Ni
( D ) Sb
उत्तर -( D ) Sb
75. धातु द्वारा त्यागी गई इलेक्ट्रॉनों की संख्या को उस धातु तत्त्व का क्या कहा जाता है ?
( A ) संयोजकता
( B ) आयनों की संख्या
( C ) प्रोटॉनों की संख्या
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( A ) संयोजकता
76. धातु से अधातु में इलेक्ट्रॉन के स्थानांतर से बने योगिक को कहते हैं
( A ) सह संयोजक यौगिक
( B ) आयनिक यौगिक
( C ) ‘ A ‘ और ‘ B ‘ दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( B ) आयनिक यौगिक
77. अधातु के ऑक्साइड जल में घुलकर बनाता है
( A ) अम्ल
( B ) क्षार
( C ) लवण
( D ) कोई नहीं
उत्तर -( A ) अम्ल
78. आयनिक यौगिक के गलनांक एवं क्वथनांक
( A ) उच्च होतेहैं
( B ) निम्न होते हैं
( C ) न उच्च होते हैं , न निम्न होते हैं अर्थात् सामान्य होते हैं
( D ) सभी कथन सत्य हैं
उत्तर -( A ) उच्च होतेहैं

79. निम्न में से किस धातु का गलनांक सबसे कम
( A ) AI
( B ) Na
( C ) Cu
( D ) Fe
उत्तर -( B ) Na
80. ब्रोमीन को नोबल गैस जैसा इलेक्ट्रॉनिक विन्यास प्राप्त करने के लिए कितने इलेक्ट्रॉन की जरूरत होती है ?
( A ) एक
( B ) दो
(C ) 3
( D ) चार
उत्तर -( A ) एक
