1. किसी दर्पण या चिकने तल पर प्रकाश की किरणें आपतित होने पर परावर्तन होता है
( A ) नियमित
( B ) अनियमित
( C ) ( A ) एवं ( B ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( A ) नियमित
2. . किसी समतल दर्पण में लेटर ‘ p ‘ को देखने पर वह कैसा मालूम पड़ता है ?
( A ) R जैसा मालूम पड़ता है
( B ) 0 जैसा मालूम पड़ता है
( C ) मालूम पड़ता है
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( C ) मालूम पड़ता है
3. प्रकाश क्या है ?
( A ) कणों का प्रवाह
( B ) आँखों को प्रभावित करने वाली ऊर्जा
( C ) तापक्रम बढ़ाने वाली ऊर्जा
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( B ) आँखों को प्रभावित करने वाली ऊर्जा
4. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब सदा
( A ) वास्तविक है
( B ) आभासी और सीधा है
( C ) वास्तविक और सीधा है
( D ) अभासी और उल्टा है
उत्तर -( B ) आभासी और सीधा है
5. समतल दर्पण में किस प्रकार के प्रतिबिंब बनते
( A ) वास्तविक प्रतिबिंब
( B ) आभासी प्रतिबिंब
( C ) दोनों प्रतिबिंब
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( D ) इनमें से कोई नहीं
6. किसी दर्पण से आप कितनी ही दूरी पर खड़े हों आपका प्रतिबिंब सदैव सीधा प्रतीत होता है । सम्भवतः दर्पण है
( A ) केवल समतल
( B ) केवल अवतल
( C ) केवल उत्तल
( D ) या तो समतल अथवा उत्तल
उत्तर -( D ) या तो समतल अथवा उत्तल

7. प्रकाश की किरणों के सरल रैखिक गमन का अनुप्रयोग है
( A ) सूर्य ग्रहण में
( B ) चंद्रग्रहण में
( C ) तारों के चमकने में
( D ) ( A ) और ( B ) दोनों में
उत्तर -( D ) ( A ) और ( B ) दोनों में
8. किसी वस्तु की छाया तभी बन सकती है जब प्रकाश की किरणें गमन करेंगी
( A ) सीधी रेखा में
( B ) टेढ़ी रेखा में
( C ) किसी भी दिशा में
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( A ) सीधी रेखा में
9 . प्रकाश स्रोत के सामने एक हरी रंग की छड़ी को खड़ा कर रख देने पर उसकी छाया कैसी होगी ?
( A ) लाल रंग की
( B ) हरी रंग की
(C ) काली रंग की
( D ) पीली रंग की
उत्तर -(C ) काली रंग की
10. किसी प्रकाश स्रोत के सामने एक रुकावट रख देने पर बनती है
( A ) छाया
( B ) उपच्छाया
( C ) कुछ भी नहीं
( D ) ( A ) एवं ( B ) दोनों
उत्तर -( D ) ( A ) एवं ( B ) दोनों
11. प्रकाश स्रोत के सामने एक गेंद को रखने पर उसकी छाया कैसी बनती है ?
( A ) ठोस गोल
( B ) वृत्ताकार
( C ) त्रिभुजाकार
( D ) पीली
उत्तर -( B ) वृत्ताकार
12. दृष्टि के भौतिक अनुभूति को कहा जाता है ।
( A ) प्रकाश
( B ) ध्वनि
( C ) तरंग
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( A ) प्रकाश

13. प्रकाश एक रूप है
( A ) शक्ति का
( B ) ऊर्जा का
( C ) कार्य का
( D ) बल का
उत्तर -( B ) ऊर्जा का
14. किसी माध्यम में प्रकाश की किरणें माध्यम के कणों को
( A ) गर्म करती हैं
( B ) प्रकाशित करती हैं
( C ) माध्यम के कणों में गति प्रदान करती हैं
( D ) ( A ) , ( B ) एवं ( C ) तीनों
उत्तर -( D ) ( A ) , ( B ) एवं ( C ) तीनों
15. प्रकाश किस ऊर्जा का रूप है ?
( A ) विकिरण ऊर्जा का
( B ) यह एक बल है
( C ) ( A ) एवं ( B ) दोनों –
( D ) कोई नहीं
उत्तर -( A ) विकिरण ऊर्जा का
16. प्रकाश तरंगें किस प्रकार की तरंगें होती हैं ?
( A ) ध्वनि तरंग के समान
( B ) विद्युत चुम्बकीय तरंगें
( C ) कोई तरंग नहीं
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( B ) विद्युत चुम्बकीय तरंगें
17. प्रकाश तरंगों के गमन के लिए किस प्रकार के माध्यम की आवश्यकता है ?
( A ) द्रव्यात्मक माध्यम
( B ) किसी प्रकार की माध्यम नहीं
( C ) ( A ) और ( B ) दोनों
( D ) इसमें से कोई नहीं
उत्तर -( B ) किसी प्रकार की माध्यम नहीं
18. प्रकाश का तरंगदैर्घ्य अन्य बाधाओं की तुलना में होता है
( A ) बहुत छोटा
( B ) बहुत बड़ा
( C ) समान
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( A ) बहुत छोटा

19. प्रकाश किरण है
( A ) प्रकाश का बिन्दु पथ
( B ) किरण का बिन्दु पथ
( C ) ( A ) एवं ( B ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( A ) प्रकाश का बिन्दु पथ
20. किरणों के समूह को क्या कहा जाता है ?
( A ) किरणपुंज
( B ) प्रकाश पुंज
( C ) ( A ) और ( B )
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( C ) ( A ) और ( B )
21. किसी उच्च कोटि की पालिश किए गए दर्पण अपने पर पड़ने वाले प्रकाश को परावर्तित करता है
( A ) पूर्ण रूप से
( B ) अपारदर्शक
( C ) अपवर्तित करता है
( D ) अवशोषित करता है
उत्तर -( A ) पूर्ण रूप से
22. तेल लगा कागज होता है
( A ) पारदर्शक
( B ) अपारदर्शक
( C ) पारभाषक
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( C ) पारभाषक
23. आधुनिक क्वांटम सिद्धांत के आधार पर प्रकाश को
( A ) तरंग माना गया है
( B ) कण माना गया है
( C ) दोनों में से कुछ नहीं माना गया है
( D ) सभी उत्तर सही हैं
उत्तर -( C ) दोनों में से कुछ नहीं माना गया है
24. सूर्य से आने वाला प्रकाश पुंज कैसा है ?
( A ) अपसृत प्रकाश पुंज
( B ) संसृत प्रकाश पुंज
( C ) समानांतर प्रकाश पुंज
( D ) सभी उत्तर सही हैं
उत्तर -( C ) समानांतर प्रकाश पुंज

25. प्रकाश की किरणें गमन करती हैं
( A ) सीधी रेखा में
( B ) तिरछी रेखा में
( C ) किसी भी दिशा में
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( A ) सीधी रेखा में
26. प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम हैं ?
( A ) 1
( B ) 2
( C ) 3
( D ) 4
उत्तर -( B ) 2
27. फोकस पर अभिसरित करने वाला किरण पुंज परावर्तन के बाद समांतर हो जाता है
( A ) अवतल दर्पण से
( B ) उत्तल दर्पण से
( C ) समतल दर्पण से
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( A ) अवतल दर्पण से
28. R सत्य है केवल
( A ) अवतल दर्पण में
( B ) उत्तल दर्पण में
( C ) ‘ A ‘ और ‘ B ‘ दोनों में
( D ) समतल दर्पण में
उत्तर -( C ) ‘ A ‘ और ‘ B ‘ दोनों में
29. किसी बिम्ब का अवतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब आभासी , सीधा तथा बिम्ब से बड़ा पाया गया । वस्तु की स्थिति कहाँ होनी चाहिए ?
( A ) मुख्य फोकस एवं वक्रता केंद्र के बीच
( B ) वक्रता केंद्र पर
( C ) वक्रता केंद्र से परे
( D ) दर्पण के ध्रुव तथा मुख्य फोकस के बीच
उत्तर -( D ) दर्पण के ध्रुव तथा मुख्य फोकस के बीच
30. दर्पण की चौड़ाई को दर्पण का कहा जाता है
( A ) फोकस
( B ) द्वारक
( C ) ध्रुव
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(B) द्वारक

31. किसी उच्च कोटि की पालिश किए गए दर्पण अपने पर पड़ने वाले प्रकाश को परावर्तित करता है
( A ) पूर्ण रूप से
( B ) अपारदर्शक
( C ) अपवर्तित करता है
( D ) अवशोषित करता है
उत्तर -( A ) पूर्ण रूप से
32. अवतल दर्पण के प्रकरण में किसी वास्तविक और उल्टे प्रतिबिम्ब के लिए आवर्धन होता है
( A ) ऋणात्मक
( B ) धनात्मक
( C ) ( A ) एवं ( B ) दोनों
( D ) कोई नहीं
उत्तर -( A ) ऋणात्मक
33. अवतल दर्पण में आभासी और सीधे प्रतिबिम्ब के लिए आवर्धन होता है
( A ) ऋणात्मक
( B ) धनात्मक
( C ) ( A ) एवं ( B ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( B ) धनात्मक
34. नयी कार्तीय चिह्न परिपाटी के अनुसार दर्पण के सामने रखे गये बिंब दूरी ली जाती है
( A ) ऋणात्मक
( B ) धनात्मक
( C ) कभी धनात्मक कभी ऋणात्मक
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( B ) धनात्मक
35. एक प्रयोग में अवतल दर्पण द्वारा किसी बिंब का प्रतिबिंब एक पर्दे पर प्राप्त किया जाता है । दर्पण की .फोकस दूरी को निर्धारित करने के लिए प्रयोगकर्ता को मापने की जरूरत है
( A ) दर्पण तथा पर्दा के बीच की दूरी को
( B ) दर्पण तथा बिंब के बीच की दूरी को
( C ) ( A ) और ( B ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( A ) दर्पण तथा पर्दा के बीच की दूरी को
36. उत्तल दर्पण के प्रकरण में दर्पण द्वारा प्रतिबिम्ब सदैव आभासी एवं सीधा होता है अतः आवर्धन होगा
( A ) धनात्मक
( B ) ऋणात्मक
( C ) धनात्मक और ऋणात्मक दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( A ) धनात्मक

37. किसी गोलीय दर्पण का रैखिक आवर्धन ( m ) क्या होगा यदि प्रतिबिम्ब के आकार ( 1 ) और वस्तु के आकार ( h ) हो तो आवर्धन ( m ) का मान है h
( A ) m = h
( B ) m = + m = + “
( C ) ma
( D ) ( A ) एवं ( B ) दोनों नहीं
उत्तर -( A ) m = h
38. किस दर्पण का उपयोग सामान्यतः वाहनों का पश्च – दृश्य दर्पणों के रूप में किया जाता है ?
( A ) समतल दर्पण
( B ) अवतल दर्पण
( C ) उत्तल दर्पण
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( C ) उत्तल दर्पण
39. उत्तल दर्पण में किस प्रकार का प्रतिबिंब बनता है ?
( A ) वास्तविक
( B ) आभासी
( C ) वास्तविक तथा अभासी
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( B ) आभासी
40. दाढ़ी बनाने के लिए उपयुक्त गोलीय दर्पण में सीधा प्रतिबिंब प्राप्त करने के लिए चेहरे को रखना चाहिए
( A ) वक्रता केंद्र पर
( B ) वक्रता केंद्र के बाहर
( C ) वक्रता केंद्र और मुख्य फोकस के बीच
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( D ) इनमें से कोई नहीं
41. वास्तविक वस्तु का हमेशा सीधा प्रतिबिंब बनाने वाला दर्पण होता है
( A ) समतल , उत्तल
( B ) समतल , अवतल
( C ) उत्तल – अवतल
( D ) समतल , उत्तल, अवतल
उत्तर -( A ) समतल , उत्तल
42. वास्तविक प्रतिबिंब की प्रकृति कैसी होती है ?
( A ) सीधा
( B ) उल्टा
( C ) सीधा और उल्टा दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( B ) उल्टा

43. दाढ़ी बनाने में किस प्रकार के दर्पण का उपयोग किया जाता है ?
( A ) अवतल
( B ) उत्तल
( C ) समतल
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( A ) अवतल
44.20 सेमी फोकस दूरी जाले अवतल दर्पण को सूर्य प्रकाश के सामने रखा जाता है । प्रधान अक्ष पर एक खास बिन्दु पर कागज का कतरन जल उठता है । इस बिन्दु की दूरी दर्पण से होगी
( A ) 20 सेमी ०
( B ) 10 सेमी ०
( C ) 5 सेमी ०
( D ) 25 सेमी ०
उत्तर -( A ) 20 सेमी ०
45. गोलीय दर्पण की वक्रता त्रिज्या 40 सेमी ० हो तो उसकी फोकस दूरी होगी-
( A ) 40 सेमी ०
( B ) 30 सेमी ०
( C ) 20 सेमी ०
( D ) 10 सेमी ०
उत्तर -( C ) 20 सेमी ०
46. मुख्य अक्ष दर्पण के ध्रुव पर
( A ) अभिलंब है
( B ) 45 ° के कोण पर झुका है
( C ) 180 ° के कोण पर झुका है
( D ) 135 ° के कोण पर झुका है
उत्तर -( A ) अभिलंब है
47. एक अवतल दर्पण में वस्तु की स्थिति ध्रुव और फोकस के बीच है , तो उसका प्रतिबिंब
( A ) वास्तविक और बड़ा
( B ) वास्तविक और छोटा
( C ) काल्पनिक और छोटा
( D ) काल्पनिक और बड़ा
उत्तर -( D ) काल्पनिक और बड़ा
48. किसी गोलीय दर्पण तथा किसी पतले गोलीय लेंस दोनों की फोकस दूरियाँ -15 cm हैं । दर्पण तथा लेंस सम्भवतः हैं
( A ) दोनों अवतल
( B ) दोनों उत्तल
( C ) दर्पण अवतल तथा लेंस उत्तल
( D ) दर्पण उत्तल तथा लेंस अवतल
उत्तर -( A ) दोनों अवतल

49. मुख्य अक्ष के समांतर चलने वाली प्रकाश की किरणें अवतल दर्पण से परावर्तन के बाद मुख्य अक्ष के एक बिंदु से होकर गुजरती हैं । इस बिंदु को दर्पण का
( A ) वक्रता केंद्र कहते हैं
( B ) प्रकाशीय केंद्र कहते हैं
( C ) फोकस कहते हैं
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( C ) फोकस कहते हैं
50. किस दर्पण का दृष्टिक्षेत्र बड़ा होता है ?
( A ) अवतल दर्पण का
( B ) समतल दर्पण का
( C ) उत्तल दर्पण का
( D ) परवलयिक दर्पण का
उत्तर -( C ) उत्तल दर्पण का
51. गोलीय दर्पण की फोकस दूरी उसकी वक्रता त्रिज्या की
( A ) दुगुनी होती है
( B ) आधी हो जाती है
( C ) चौगुनी होती है
( D ) इनमें से कोई कथन सत्य नहीं है
उत्तर -( B ) आधी हो जाती है
52. निम्न में से किस दर्पण की फोकस दूरी धनात्मक होती है ?
( A ) समतल दर्पण
( B ) उत्तल दर्पण
( C ) अवतल दर्पण
( D ) इनमें से सभी
उत्तर -( B ) उत्तल दर्पण
53. सोलर कुकर में प्रयोग किये जाते हैं
( A ) अवतल दर्पण
( B ) उत्तल दर्पण
( C ) समतल दर्पण
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( A ) अवतल दर्पण
54. रोगियों के नाक , कान , गले आदि की जाँच के लिए डॉक्टर प्रयोग करते हैं
( A ) अवतल दर्पण
( B ) समतल दर्पण
( C ) उत्तल दर्पण
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( A ) अवतल दर्पण

55 .i = r नहीं लागू होता है
( A ) समतल दर्पण में
( B ) अवतल दर्पण में
( C ) उत्तल दर्पण में
( D ) किसी में नहीं
उत्तर – ( D ) किसी में नहीं
56. टॉर्च से किस प्रकार के प्रकाश पुंज की प्राप्ति होती है ?
( A ) समांतर प्रकाशपुंज
( B ) अपसृत प्रकाशपुंज
( C ) संसृत प्रकाशपुंज
( D ) सभी उत्तर सही हैं
उत्तर – ( C ) संसृत प्रकाशपुंज
57 20 cm के फोकस दूरी वाले अवतल दर्पण को सूर्य प्रकाश के सामने रखा जाता है । इसके सामने d दूरी पर रखी माचिस की तीली जल उठती है । d का मान है
( A ) 20 cm
( B ) 10 cm
( C ) 5cm
( D ) 25 cm
उत्तर – ( A ) 20 cm
58. दर्पण के सामने किसी भी दूरी पर स्थित वस्तु का प्रतिबिम्ब सीधा प्रतीत होता है तो वह दर्पण है
( A ) केवल समतल
( B ) केवल अवतल
( C ) केवल उत्तल
( D ) या तो समतल अथवा उत्तल
उत्तर – ( D ) या तो समतल अथवा उत्तल
59. किसी कार का अग्रदीप में प्रयुक्त दर्पण निम्नलिखित में से कौन होता है ?
( A ) अवतल दर्पण
( B ) उत्तल दर्पण
( C ) समतल दर्पण
( D ) समतल या उत्तल दर्पण
उत्तर – ( A ) अवतल दर्पण

61. समतल दर्पण की फोकस दूरी होती है
(A) अनंत
( B ) शून्य
( C ) 100 cm
( D ) 50 cm
उत्तर – (A) अनंत
62 : अवतल दर्पण के सामने वस्तु को कहाँ रखा जाय ताकि प्रतिबिंब उल्टा , वास्तविक और समान आकार का बने ?
( A ) ध्रुव पर
( B ) अनंत पर
( C ) वक्रता केन्द्र पर
( D ) फोकस पर
उत्तर – ( C ) वक्रता केन्द्र पर
63 . एक गोलीय दर्पण की फोकस दूरी + 20 cm है तो यह गोलीय दर्पण कैसा है ?
( A ) उत्तल
( B ) अवतल
( C ) समतलोत्तल
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( A ) उत्तल
64. प्रकाश के अपवर्तन के कितने नियम हैं ?
( A ) 1
( B ) 2
( C ) 3
( D ) 4
उत्तर – ( B ) 2
65. जिस माध्यम का अपवर्तनांक अधिक है वह कम अपवर्तनांक वाले माध्यम की तुलना में
( A ) प्रकाशिक सघन
( B ) प्रकाशिक विरल है
( C ) पहले माध्यम का द्रव्यमान घनत्व अधिक है
( D ) दूसरे माध्यम.का द्रव्यमान घनत्व कम है
उत्तर – ( A ) प्रकाशिक सघन
66. निम्न में से किस माध्यम में प्रकाश की चाल अधिकतम है ?
( A ) हवा
( B ) जल
( C ) शीशा
( D ) कोई नहीं
उत्तर – (A) हवा

67. कौन – सा लेंस अपसारी लेंस भी कहलाता है ?
( A ) अवतल लेंस
( B ) उत्तल लेंस
( C ) अवतल एवं उत्तल लेंस दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) अवतल लेंस
68. शीशा या काँच किस प्रकार का माध्यम है ?
( A ) प्रकाशिक
( B ) अप्रकाशिक
( C ) ( A ) और ( B ) दोनों
( D ) कोई नहीं
उत्तर – ( A ) प्रकाशिक
69. प्रकाश की चाल विभिन्न माध्यमों में
( A ) एक समान है
( B ) भिन्न – भिन्न है
( C ) ( A ) और ( B ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( B ) भिन्न – भिन्न है
70. काँच ( पारदर्शी माध्यम ) से प्रकाश की किरणें गुजरती हैं तो क्या होता है ?
( A ) कुछ भाग परावर्तित होती है
( B ) कुछ भाग अपवर्तित होती है
( C ) कुछ भाग अवशोषित होती है
( D ) ( A ) , ( B ) एवं ( C ) तीनों
उत्तर – ( D ) ( A ) , ( B ) एवं ( C ) तीनों
71. वायु में प्रकाश की चाल निर्वात् की अपेक्षा होती
( A ) कम
( B ) ज्यादा
( C ) समान
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( D ) इनमें से कोई नहीं
72. प्रकाश की किरणें हो सकती हैं
( A ) दर्पणों द्वारा परावर्तित
( B ) पारदर्शी माध्यमों द्वारा अपवर्तित
( C ) तेसों द्वारा अपवर्तित फोकसित
( D ) इनमें से सभी
उत्तर -( D ) इनमें से सभी

73. किसी पारदर्शी माध्यम से प्रकाश की किरणें गुजरने पर आपतन कोण और निर्गत कोण में क्या संबंध होगा ?
( A ) बराबर होगा
( B ) आपतन कोण > निर्गत कोण
( C ) निर्गत कोण > आपतन कोण
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( A ) बराबर होगा
74. प्रकाश हमें निम्नांकित संचार के साधन प्रदान करता है
( A ) काँच रेशों से बनी तंतु
( B ) प्रकाशिक केवल
( C ) टेलीफोन
( D ) इनमें सभी
उत्तर -( D ) इनमें सभी
75. प्रकाश की निर्वात में चाल ( c ) , प्रकाश की माध्यम में चाल ( v ) तो अपवर्तनांक ( 1 ) का मान होगा
( A ) n = 9
( B ) n = ” ,
( C ) n % 3DY + G
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( A ) n = 9
76. काँच के स्लैब से होकर गुजरने वाली किरण के लिए आपतित किरण और निर्गत किरण एक दूसरे के
( A ) असमांतर होती है
( B ) एक ही सरल रेखा में होती है
( C ) समांतर होती है
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( C ) समांतर होती है
77. क्रांतिक कोण सघन माध्यम में वह आपतन कोण है जिसके लिए विरल माध्यम में अपवर्तन काण
( A ) 45 °
( B ) 60 °
( C ) 90 °
( D ) 20 °
उत्तर -( C ) 90 °
