1. ‘ विष के दांत ‘ कहानी के रचयिता कौन है ?
( A ) अमरकांत
( B ) नलिन विलोचन शर्मा
( C ) मैक्समूलर
( D ) मदन
उत्तर – ( B ) नलिन विलोचन शर्मा
2. नलिन विलोचन शर्मा का जन्म ..ई . में हुआ ।
( A ) 1914
( B ) 1915
( C ) 1916
( D ) 1917
उत्तर – ( C ) 1916
3. नलिन विलोचन शर्मा का जन्म कहाँ हुआ था ?
( A ) खांखा
( B ) बलिया
( C ) उन्नाव
( D ) पटना
उत्तर – ( D ) पटना
4. ‘ विष के दाँत ‘ पाठ की विधा है
( A ) निबंध
( B ) व्यक्तिचित्र
( C ) कविता
( D ) कहानी
उत्तर -( D ) कहानी
5. गिरधरलाल का बेटा है
( A ) खांखा
( B ) काशू
( C ) मदन
( D ) आलो
उत्तर -( C ) मदन
6. खोखा किस कहानी का पात्र है ?
( A ) विष के दाँत
( B ) बहादुर
( C ) मछली
( D ) नाखून क्यों बढ़ते हैंI
उत्तर -( A ) विष के दाँत

7. ‘ मदन ‘ किसका बेटा है ?
( A ) सेन साहब का
( B ) गिरधर लाल का
( C ) शोफर का
( D ) अखबारनवीस का
उत्तर – ( B ) गिरधर लाल का
8. सेन साहब की कितनी लड़कियाँ थी ?
( A ) दो
( B ) तीन
( C ) चार
(D ) पाँच
उत्तर – (D ) पाँच
9. सीमा , रजनी , आलो , शेफाली , आरती पाँचों किनकी बेटियाँ है ?
( A ) गिरधरलाल की
( B ) शोफर को
( C ) सेन साहब को
( D ) पत्रकार महोदय की
उत्तर – ( C ) सेन साहब को
10. नाउम्मीद बुढ़ापे की आँखों का तारा है
( A ) मदन
( B ) खोखा
( C ) रजनी
( D ) शेफाली
उत्तर – ( B ) खोखा
11. किसके अनुसार सेनों ने सिद्धांतों को भी बदल ‘ लिया था ?
( A ) बेटियों के अनुसार
(B) खोखा के अनुसार
( C ) मदन के अनुसार
( D ) गिरधर के अनुसार
उत्तर – (B) खोखा के अनुसार
12. खोखा के दाँत किसने तोड़े ?
( A ) मदन ने
(B ) मदन के दोस्त ने
( C ) सेन साहब ने
( D ) गिरधर ने
उत्तर – ( A ) मदन ने

13. सेन साहब की कार की कीमत है “
( A ) साढ़े सात हजार
( B ) साढ़े आठ हजार
( C ) साढ़े नौ हजार
( D ) साढ़े सात लाख
उत्तर – ( A ) साढ़े सात हजार
14. सेन साहब की आँखों का तारा है
( A ) कार खोखा
( B )खोखा
( C ) खोखी
( D ) उपर्युक्त सभी
उत्तर – ( B )खोखा
15. ‘ मोटर को कोई खतरा हो सकता है , तो से ‘ ।
( A ) खोखा
(B ) मदन
( C ) सीमा
( D ) शेफाली
उत्तर – ( A ) खोखा
16. लड़कियाँ तो पाँचों बड़ी सुशील हैं , पाँच – पाँच ठहरी और सो भी लड़कियाँ , तहजीव और तमीज की तो जीती – जागती मूरत ही हैं । उपर्युक्त गद्यांश किस पाठ का है ?
( A ) नाखून क्यों बढ़ते हैं
( B ) नौबतखाने में इबादत
( C ) विष के दाँत
( D ) परंपरा का मूल्यांकन
उत्तर – ( C ) विष के दाँत
17. सेन साहब की नई मोटरकार किस रंग की थी ?
( A ) लाल
( B ) काली
( C )हरा
( D )नारंगी
उत्तर – ( B ) काली
18. महल और झोपड़ीवालों की लड़ाई में अक्सर महलवाले ही जीतते हैं । इस गद्यांश के लेखक कौन हैं ?
( A ) महात्मा गाँधी
( B ) अमरकांत
( C ) नलिन विलोचन शर्मा
( D ) अशोक वाजपेयी
उत्तर – ( C ) नलिन विलोचन शर्मा

19. ‘ विष के दाँत ‘ कहानी किस वर्ग के अनेक अंतरविरोधों को उजागर करती है ?
( A ) उच्च वर्ग
( B ) मध्य वर्ग
( C ) निम्न वर्ग
( D ) शोषित वर्ग
उत्तर – ( C ) निम्न वर्ग
20. सेन साहब अपने बेटे खोखा को क्या बनाना चाहते थे ?
( A ) डॉक्टर
( B ) खिलाड़ी
( C ) बिजनेस मैन , इंजीनियर
( D ) पत्रकार
उत्तर – ( C ) बिजनेस मैन , इंजीनियर
21. सेन साहब की नई मोटरकार की पिछली बत्ती का लाल शीशा किसने चकनाचूर किया था ?
( A ) मदन
( B ) काशू
( C ) शोफर
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( B ) काशू
22. खोखा जीवन के नियम का अपवाद था और यह अस्वाभाविक नहीं था कि वह घर के नियमों का भी अपवाद हो । यह गद्यांश- किस पाठ का है ?
( A ) विष के दाँत
( B ) शिक्षा और संस्कृति
( C ) बहादुर
( D ) मछली
उत्तर – ( A ) विष के दाँत
23. खोखा के पिता हैं
( A ) गिरधरलाल
( B ) सेन साहब
( C ) पत्रकार
( D ) अखवारनवीस
उत्तर – ( B ) सेन साहब
24. किसके लिए घर में अलग नियम थे , दूसरी तरह की शिक्षा थी ?
( A ) खोखा के लिए
( B ) मदन के लिए
( C ) बेटियों के लिए
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( C ) बेटियों के लिए

25. ” ऐसे ही लड़के आगे चलकर गुण्डे , चोर , डाकू बनते हैं ! ” यह पंक्ति कहानी के किस पात्र ने कही है ?
( A ) सेन साहब की धर्मपत्नी
( B ) गिरधर
( C ) सेन साहब
( D ) शोफर
उत्तर – ( C ) सेन साहब
26. गिरधरलाल , सेन साहब की फैक्टरी में क्या था ?
( A ) किरानी
( B ) ड्राइवर
( C ) एकाउन्टेन्ट
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( A ) किरानी
27. नलिन विलोचन शर्मा का जन्म कहाँ हुआ था ?
( A ) खांखा
( B ) बलिया
( C ) उन्नाव
( D ) पटना
उत्तर – ( D ) पटना
28. हिन्दी कविता में प्रपद्यवाद के प्रवर्तक कौन हैं ?
( A ) मैक्समूलर
( B ) नलिन विलोचन शर्मा
( C ) अशोक वाजपेयी
( D ) अमरकांत
उत्तर – ( B ) नलिन विलोचन शर्मा
29. किनकी लड़कियाँ तहजीव और तमीज की जीती – जागती मूरत है ?
( A ) गिरधरलाल की
( B ) डॉक्टर साहब की
( C ) सेन साहब की
( D ) इंजीनियर साहब की
उत्तर – ( C ) सेन साहब की
30. सीमा , रजनी , आलो , शेफाली , आरती – पाँचों किनकी बहने थीं ]
( A ) मदन की –
( B ) खोखा की
( C ) लेखक की
( D ) सेन साहब की
उत्तर – ( B ) खोखा की

31. झोपड़ी और महल की लड़ाई में अक्सर कौन जीतते हैं ?
( A ) महल वाले
( B ) झोपड़ी वाले
( C ) दोनों
( D ) कोई नहीं
उत्तर – ( A ) महल वाले
32. कौन – सी कहानी मध्यवर्ग के अंतर्विरोधों को उजागर करती है ?
( A ) श्रम विभाजन और जाति प्रथा
( B ) नाखून क्यों बढ़ते हैं
( C ) विष के दांत
( D ) नागरी लिपि
उत्तर – ( C ) विष के दांत
33. दर्शन और संस्कृत के प्रख्यात विद्वान महामहोपाध्याय पं ० रामावतार शर्मा के ज्येष्ठ पुत्र थे
( A ) भीमराव अंबेदकर
( B ) नलिन विलोचन शर्मा
( C ) हजारी प्रसाद द्विवेदी
( D ) यतीन्द्र मिश्र
उत्तर – ( B ) नलिन विलोचन शर्मा
34. मध्यवर्ग के अनेक अंतर्विरोधों को उजागर करने वाली कहानी है (
( A ) श्रम विभाजन और जाति प्रथा
( B ) भारत से हम क्या सीखे
( C ) नागरी लिपि
( D ) विष के दांत
उत्तर – ( D ) विष के दांत
35. विष के दांत कहानी का प्रमुख पात्र है
( A ) गिरधर ..
( B ) सेन साहब
( C ) खोखा
( D ) सेन साहब की पत्नी
उत्तर – ( C ) खोखा
36. काशू और मदन की लड़ाई के संबंध में लेखक क्या कहता है ?
( A ) हड्डी और मांस की लड़ाई
( B ) बँगले के पिल्ले और गली के कुत्ते की लड़ाई
( C ) उपर्युक्त दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( C ) उपर्युक्त दोनों

37. खोखा के दाँत तोड़ने के बाद गिरधर लाल मदन को क्या करता है ?
( A ) गुस्सा करता है
( B ) पिटाई करता है
( C ) लपककर मदन को हाथों से उठा लेता है
( D ) घर से भगा देता है
उत्तर – ( C ) लपककर मदन को हाथों से उठा लेता है
38. सेन साहब के दूर के रिश्तेदार थे
( A ) गिरधर लाल
( B ) मुकर्जी साहब
( C ) शोफर
( D ) अखबारनवीस
उत्तर – ( D ) अखबारनवीस
39. नलिन विलोचन शर्मा की स्कूल की पढ़ाई कहाँ , से हुई थी ?
( A ) पटना कॉलेजिएट स्कूल
( B ) पटना हाइस्कूल
( C ) बी ० एन ० कॉलेजिएट स्कूल
( D ) टी ० के ० घोष हाइ स्कूल
उत्तर – ( A ) पटना कॉलेजिएट स्कूल
40. नलिन विलोचन शर्मा प्राध्यापक रहे हैं
( A ) हर प्रसाद दास जैन कॉलेज आरा के
( B ) राँची विश्वविद्यालय के
( C ) पटना विश्वविद्यालय के
( D ) उपर्युक्त सभी के
उत्तर – ( D ) उपर्युक्त सभी के
41. काली चमकती हुई स्ट्रीमल इंड नई मोटर कार थी
( A ) इंजीनियर साहब की
( B ) अखबार नवीस की
( C ) पत्रकार महोदय की
( D ) सेन साहब की
उत्तर – ( D ) सेन साहब की
42. मदन खोखा के कितने . दाँत तोड़ डाले ?
( A ) एक
. ( B ) दो
( C ) तीन
( D ) चार
उत्तर – ( B ) दो

43. ‘ विष के दाँत ‘ कहानी में मोटरकार किसकी थी ?
( A ) गिरधर की
( B ) सेन साहब की
( C ) मदन की
( D )शोफर की
उत्तर – ( B ) सेन साहब की
