1. ‘ धरती कब तक घूमेगी ‘ पाठ के लेखक हैं
( A ) साँवर दइया
( B ) सुजाता
( C ) श्रीनिवास
( D ) सातकोड़ी होता
उत्तर -( A ) साँवर दइया
2. राजस्थानी भाषा के सफल कहानीकार है
( A ) साँवर दइया
( B ) ईश्वर पेटलीकर
( C ) श्रीनिवास
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( A ) साँवर दइया
3. साँवर दइया ……… भाषा के सफल कहानीकार
( A ) हिन्दी
( B ) मराठी
( C ) गुजराती
( D ) राजस्थानी
उत्तर -( D ) राजस्थानी
4. तीन बेटे की माँ है
( A ) हिन्दी
( B ) सीता
( C ) लक्ष्मी
( D ) पाप्पाति
उत्तर -( B ) सीता
5. सीता के कितने बेटे थे ?
( A ) एक
( B ) तीन
( C ) चार
( D ) पाँच
उत्तर – ( B ) तीन
6. सीता को अपने ही घर में कैसा महसूस होता है ?
( A ) घुटन
( B ) आनंद
( C ) खुशी
D ) सातकोड़ी होता
उत्तर -( A ) घुटन

7. ” घर बात अच्छी नहीं लगती कि माँ महीने इधर – उधर लुढ़कती रहे । मेरे ख्याल से यह ठीक रहेगा कि हम तीनों ही.माँ को पचास – पचास रुपये हर महीने दे दिया करें । ” किसने कहा था ?
( A ) विज्जू ने
( B ) नारायण ने
( C ) अच्युत
( D ) कैलास
उत्तर – ( D ) कैलास
8. किनकी कहानियों में राजस्थानी समाज गहरे अर्थबोध एवं विविध घटाओं के साथ उपस्थित हुआ है ?
( A ) सातकोड़ी होता
( B ) ईश्वर पेटलीकर
( C ) साँवर दइया
( D ) सुजाता
उत्तर -( C ) साँवर दइया
9. ‘ सीता ‘ किस कहानी की एक प्रमुख पात्र है ?
( A ) दही वाली मंगम्मा
( B ) ढहते विश्वास
( C ) धरती कब तक घूमेगी
( D ) नगर
उत्तर -( C ) धरती कब तक घूमेगी
10. ‘ धरती कब तक घूमेगी ‘ किस भाषा से अनुदित कहानी है ?
( A ) उड़िया
( B ) गुजराती
( C ) राजस्थानी
( D ) कन्नड़
उत्तर – ( C ) राजस्थानी
11. सीता के बेटों ने सीता को कितने रुपये माहवारी खर्च देने का निर्णय लिया ?
( A ) 50 रुपये
( B ) 75 रुपये
( C ) 100 रुपये
( D ) 60 रुपये
उत्तर – ( A ) 50 रुपये
12 . किसने सीता को रसमलाई भेजी थी ?
( A ) पुष्पा ने
( B ) नारायण ने
( C ) राधा ने
( D ) भँवरी
उत्तर -( D ) भँवरी

13. सीता के बड़े लड़के का क्या नाम था ?
( A ) कैलास
( B ) हुलास
( C ) विकास
( D ) सुभाष
उत्तर – ( A ) कैलास
14. ‘ धरती कब तक घुमेगी ‘ शीर्षक पाठ में सवाल किस चीज का है ?
( A ) खेती का
( B ) पैदावार का
( C )रोटी का
( D ) रोजी का
उत्तर – ( C ) रोटी का
15. सीता रूसी क्यों हो गयी ?
( A ) बेटों के दुत्कार से
( B ) बहुओं की कलह से
( C ) अपना काला ओढ़ना देखकर
( D ) अपनी गरीबी पर
उत्तर -( C ) अपना काला ओढ़ना देखकर
16. ‘ तीन बेटे दो वक्त की रोटी किस कहानी की पंक्ति है ?
( A ) माँ
( B ) नगर
( C ) ढहते विश्वास
( D ) धरती कब तक घूमेगी
उत्तर -( D ) धरती कब तक घूमेगी
17. दुनिया में काम की कौन – सी कमी है ? और नहीं तो किसी के घर बर्तन – भाण्डे ही साफ कर रोटी खा लूँगी । सवाल तो रोटी का ही है । प्रस्तुत पंक्ति किस कहानी की है ?
( A ) दहीवाली मंगम्मा
( B ) ढहते विश्वास
( C ) धरती कब तक घूमेगी
( D ) नगर
उत्तर -( C ) धरती कब तक घूमेगी
18. कैलास की पत्नी थी
( A ) राधा
( B ) नगर
( C ) पुष्पा
( D ) लक्ष्मी
उत्तर -( A ) राधा

19. भँवरी किसकी पत्नी है ?
( A ) नारायण
( B ) भँवरी को
( C ) बिज्जू
( D ) गुणानिधि
उत्तर -( A ) नारायण
20. ‘ धरती कब तक घूमेगी ‘ शीर्षक कहानी में किसे महसूस होने लगा कि आकाश अनंत नहीं है ?
( A ) पुष्पा को
( B ) भँवरी को
( C ) बिज्जू को
( D ) सीता को
उत्तर -( D ) सीता को
21. . किस दिन सीता को लगा कि ‘ लायसी ‘ बिलकुल फीकी है ?
( A ) नाहरसिंहजी वाले दिन
( B ) दुर्गा पूजा वाले दिन
( C ) दीपावली वाले दिन
( D ) होली वाले दिन …….
उत्तर – ( A ) नाहरसिंहजी वाले दिन
