1. ‘ एक वृक्ष की हत्या ‘ के कवि हैं-
( A ) कुँवर नारायण
( B ) वीरेन डंगवाल
( C ) अनामिका
( D ) जीवनानंद दास
उत्तर -( A ) कुँवर नारायण
2. कुँवर नारायण का जन्म कब और कहाँ हुआ था ?
( A ) 7 मार्च , 1911 ई ० कुशीनगर उ ० प्र ०
( B ) 19 सितम्बर , 1927 ई ० लखनऊ उ ० प्र ०
( C ) 5 अगस्त , 1947 ई ० गढ़वाल उत्तरांचल
( D ) 17 अगस्त , 1961 ई ० . मुजफ्फरपुर बिहार
उत्तर -( B ) 19 सितम्बर , 1927 ई ० लखनऊ उ ० प्र ०
3. एक वृक्ष की हत्या में कवि देश को किससे बचाने की बात करता है ?
( A ) भ्रष्टाचार से
( B ) गरीबी से
( C ) राजनेता से
( D ) देश के दुश्मनों से
उत्तर -( D ) देश के दुश्मनों से
4. कुँवर नारायण ने बूढ़ा चौकीदार किसे कहा है ?
( A ) पहाड
( B ) व्यक्ति
( C ) वृक्ष
D ) सैनिक
उत्तर -( C ) वृक्ष
5. ‘ एक वृक्ष की हत्या ‘ कविता में कवि किसे बचाने की बात करता है
( A ) घर
( B ) शहर
( C ) देश
( D ) सभी को
उत्तर -( D ) सभी को
6. पाठ्य पुस्तक की कौन – सी कविता पर्यावरण , मनुष्य और सभ्यता के विनाश की अंतर्व्यथा को अभिव्यक्त करती है ?
( A ) हिरोशिमा
( B ) एक वृक्ष की हत्या
( C ) हमारी नींद
( D ) अक्षर – ज्ञान
उत्तर -( B ) एक वृक्ष की हत्या

7. एक वृक्ष की हत्या कविता में कवि ने वृक्ष को किस रूप में व्यक्त किया है ?
( A ) बूढ़ा व्यक्ति
( B ) एक वृक्ष की हत्या
( C ) सिपाही
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( D ) इनमें से कोई नहीं
8. कविता में पेड़ की डाल की तुलना किससे की गई है ?
( A ) डण्डा से
( B ) राइफल से
( C ) तीर से
( D ) भाला से
उत्तर -( B ) राइफल से
9. ‘ एक वृक्ष की हत्या ‘ कविता में कवि शहर को किससे बचाने की बात करता है ?
( A ) लुटेरों से
( B ) देश के दुश्मनों से
( C ) नादिरों से
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( C ) नादिरों से
10. ‘ एक वृक्ष की हत्या ‘ कविता किस काव्य – संग्रह से संकलित है ?
( A ) दीपशिखा
( B ) ग्राम्या
( C ) इन दिनों
( D ) चिंता
उत्तर – ( C ) इन दिनों
11. इन दिनों में बारिश में गर्मी में सर्दी में . हमेशा चौकन्ना अपनी खाकी वर्दी में प्रस्तुत पंक्तियाँ किस कविता की है ?
( A ) लौटकर आऊँगा फिर
( B ) मेरे बिना तुम प्रभु
( C ) एक वृक्ष की हत्या
( D ) हिरोशिमा
उत्तर -( C ) एक वृक्ष की हत्या
12. ‘ एक वृक्ष की हत्या ‘ कविता कुँवर नारायण के किस कविता संग्रह से संकलित है ?
( A ) चक्रव्यूह
( B ) अपने सामने
( C ) कोई दूसरा नहीं
( D ) इन दिनों
उत्तर -( D ) इन दिनों

13. ‘ नगर – संवेदना ‘ के कवि हैं ।
( A ) स ० ही ० वात्स्यायन अज्ञेय
( B ) वीरेन डंगवाल
( C ) कुँवर नारायण
( D ) सुमित्रानंदन पंत
उत्तर -( C ) कुँवर नारायण
14. ‘ एक वृक्ष की हत्या ‘ शीर्षक पाठ में दूर से कौन ललकारता है ?
( A ) चोर
( B ) डाकू
( C ) वृक्ष रूपी चौकीदार
( D ) शत्रु
उत्तर -( C ) वृक्ष रूपी चौकीदार
15. कुँवर नारायण कवि है-
( A ) ग्राम संवेदना के
( B ) नगर संवेदना के
( C ) ममत्व संवेदना के
( D ) पितृत्व संवेदना के
उत्तर -( B ) नगर संवेदना के
16. : . से ही ललकारता , ” कौन ? ” मैं जवाब देता , ” दोस्त ! ” पंक्ति किस पाठ से है ?
( A )एक वृक्ष की हत्या
( B ) स्वदेशी
( c ) भारतमाता
( D ) हमारी नींद
उत्तर -( A ) एक वृक्ष की हत्या
17. ‘ आत्मजयी ‘ नामक प्रबंध काव्य किस कवि द्वारा लिखा गया है ?
( A ) गुरुनानक
( B ) वीरेन डंगवा
( C ) कुँवर नारायण
( D ) प्रेमघन
उत्तर -( C ) कुँवर नारायण
18. कुँवर नारायण कविता लिखने की शुरुआत कब की ?
( A ) 1940 के आस – पास
( B ) 1942 के आस – पास
( C ) 1945 के आस – पास
( D ) 1950 के आस – पास
उत्तर -( D ) 1950 के आस – पास

19. कवि के अनुसार वृक्ष की सूखी डाली किस तरह थी ?
( A ) झुरियोंदार
( B ) मैलाकुचैला
( C ) राइफिल की तरह
( D ) चौकीदार की तरह
उत्तर -( C ) राइफिल की तरह
20. कुँवर नारायण द्वारा रचित प्रबंधकाव्य है
( A ) आत्मजयी
( B ) मेरे साक्षात्कार
( C ) चक्रव्यू
( D ) सदानीरा
उत्तर -( A ) आत्मजयी
21. कवि के अनुसार वृक्ष रूपी चौकीदार का पगड़ी कैसा है ?
( A ) मैलाकुचैला
( B ) फूलपत्तीदार
( C ) रेशमी चमकदार
( D ) मलेट्री टोपी .
उत्तर -(B ) फूलपत्तीदार
