1. एक छड़ चुम्बक को दो भागों में बांटने पर चुम्बकीय ध्रुव पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
( A ) चुम्बकीय ध्रुव अलग हो जाता है
( B ) चुम्बकीय ध्रुव अलग नहीं होते हैं
( C ) चुम्बकीय क्षेत्र शून्य हो जाता है
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( B ) चुम्बकीय ध्रुव अलग नहीं होते हैं
2. चुंबकीय क्षेत्र चुम्बक के ध्रुवों पर होते हैं
( A ) महत्तम
( B ) निम्नतम
( C ) सामान्य
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( A ) महत्तम
3. किसी चुम्बक के चारों ओर के क्षेत्र में
( A ) आकर्षण बल का प्रभाव है
( B ) केवल प्रतिकर्षण बल का प्रभाव है
( C ) आकर्षण और प्रतिकर्षण बल का प्रभाव
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( C ) आकर्षण और प्रतिकर्षण बल का प्रभाव
4. यदि एक लम्बी चुम्बक को तीन भागों में काट दिया जाए तो उसमें ध्रुवों की कुल संख्या हो जाएगी
( A ) 2
( B ) 3
( C ) 4
( D ) 6
उत्तर -( D ) 6
5.मधुमक्खियों के उदर में किस प्रकार के क्रिस्टल पाए जाते हैं ?
( A ) मैग्नेटाइट
( B ) कैल्सियम कार्बोनेट
( C ) खरिया
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( A ) मैग्नेटाइट
6. किसी चुम्बक के चारों ओर का क्षेत्र जिसमें आकर्षण और प्रतिकर्षण बलों के प्रभाव का अनुभव किया जा सकता है , वह कहलाता है ।
( A ) विद्युतीय क्षेत्र
( B ) चुम्बकीय बल
( C ) चुम्बकीय क्षेत्र
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( C ) चुम्बकीय क्षेत्र

7. विद्युत और चुम्बकत्व के परस्पर संबंध को सबसे पहले किस वैज्ञानिक ने प्रमाणित किया था ?
( A ) एच ० सी ० ओर्टेड
( B ) फैराडे
( C ) फ्लेमिंग
( D ) एम्पियर
उत्तर -( A ) एच ० सी ० ओर्टेड
8. चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं की निकटता बतलाता
( A ) क्षेत्र के प्रबलता का मान
( B ) मान और दिशा
( C ) क्षेत्र की दिशा
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( A ) क्षेत्र के प्रबलता का मान
9. चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक है
( A ) ओर्टेड
( B ) टेसला
( C ) ( A ) और ( B ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( C ) ( A ) और ( B ) दोनों
10. चुम्बक के सजातीय ध्रुवों के बीच होता है
( A ) आकर्षण
( B ) प्रतिकर्षण , आकर्षण दोनों
( C ) प्रतिकर्षण
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( C ) प्रतिकर्षण
11.चुम्बक के विजातीय ध्रुवों के बीच होता है
( A ) आकर्षण
( B ) प्रतिकर्षण
( C ) ( A ) और ( B ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( A ) आकर्षण
12. स्वतंत्रतापूर्वक हवा में लटकी क्षैतिज चुम्बक -शा रहती है
( A ) पूरब – पश्चिम दिशा में
( B ) किसी भी दिशा में
( C ) उत्तर – दक्षिण दिशा में
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( C ) उत्तर – दक्षिण दिशा में

13. स्वतंत्रतापूर्वक चुम्बक को लटकाने पर हमेशा इसका उत्तरी ध्रुव उत्तर दिशा में ही रहता है अत : पृथ्वी चुम्बक का उत्तरी ध्रुव किस ओर होगा ?
( A ) भौगोलिक दक्षिण दिशा में
( B ) भौगोलिक पूरब दिशा में
( C ) भौगोलिक पश्चिम दिशा में
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( A ) भौगोलिक दक्षिण दिशा में
14. चुम्बक के दो ध्रुवों के बीच की दूरी को चुम्बक की कही जाती है
( A ) चुम्बक की लंबाई
( B ) चुम्बक की सार्थक लंबाई
( C ) चुम्बक की आभासी लंबाई
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( B ) चुम्बक की सार्थक लंबाई
15. चुम्बकीय क्षेत्र इस प्रकार की राशि है जिसका
( A ) परिमाण होते हैं
( B ) दिशा होते हैं
( C ) ( A ) और ( B ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( C ) ( A ) और ( B ) दोनों
16. किसी चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा वह मानी जाती है जिसके अनुदिश दिक्सूची का कौन – सा ध्रुव उस क्षेत्र के अंदर गमन करता है ?
( A ) उत्तर ध्रुव
( B ) दक्षिण ध्रुव
( C ) ( A ) एवं ( B ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( A ) उत्तर ध्रुव
17. चुम्बक के भीतर चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं की दिशा होती है
( A ) उत्तर ध्रुव से दक्षिण ध्रुव की ओर
( B ) दक्षिण ध्रुव से उत्तर ध्रुव की ओर
( C ) ( A ) एवं ( B ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( B ) दक्षिण ध्रुव से उत्तर ध्रुव की ओर
18. चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएँ चुम्बक के बाहर किस दिशा में होती है ?
( A ) उत्तर ध्रुव से दक्षिण ध्रुव की ओर
( B ) दक्षिण ध्रुव से उत्तर ध्रुव की ओर
( C ) ( A ) एवं ( B ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( A ) उत्तर ध्रुव से दक्षिण ध्रुव की ओर

19. चुंबकीय बल रेखाएँ खींची जा सकती हैं
( A ) लोहे के बुरादे द्वारा
( B ) दिक् सूचक द्वारा
( C ) ( A ) एवं ( B ) दोनों द्वारा
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( C ) ( A ) एवं ( B ) दोनों द्वारा
20. जहाँ पर चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएँ अपेक्षाकृत अधिक निकट होती हैं वहाँ चुम्बकीय क्षेत्र होता है
( A ) अधिक प्रबल
( B ) दुर्बल
( C ) सामान्य प्रबल
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( A ) अधिक प्रबल
21. दो क्षेत्रीय रेखाएँ एक दूसरे को
( A ) परिच्छेद करती हैं
( B ) परिच्छेद नहीं करती हैं
( C ) कभी परिच्छेद करती हैं और कभी नहीं
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( B ) परिच्छेद नहीं करती हैं
22. अगर दो क्षेत्रीय रेखाएँ आपस में परिच्छेद करें तो परिच्छेद बिन्दु पर दिक्सूचक की सूई
( A ) किसी भी दिशा की ओर संकेत करेगी
( B ) दो दिशाओं की ओर संकेत करेगी
( C ) किसी भी दिशा में संकेत नहीं करेगी
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( B ) दो दिशाओं की ओर संकेत करेगी
23. चुंबकीय क्षेत्र रेखाएँ
( A ) एक – दूसरे को परस्पर प्रतिच्छेद करती हैं
( B ) एक – दूसरे के समांतर होती हैं
( C ) एक – दूसरे को प्रतिच्छेद नहीं करती हैं
( D ) बल रेखा के नल ( null )बिंदु पर दिक् सूचक ऊर्ध्वाधर रहती हैं
उत्तर -( C ) एक – दूसरे को प्रतिच्छेद नहीं करती हैं
24. किसी चुम्बक के चारों ओर वह क्षेत्र जिसमें उसके बल का संसूचन किया जा सकता है वह क्या कहलाता है ?
( A ) बल रेखाएँ
( B ) चुंबकीय क्षेत्र
( C) चुंबकीय प्रेरण
( D ) सभी कथन सत्य हैं
उत्तर -( B ) चुंबकीय क्षेत्र

25. चुम्बकीय बल रेखा की प्रकृति होती है
( A ) वास्तविक
( B ) काल्पनिक
( C ) वास्तविक एवं काल्पनिक दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( B ) काल्पनिक
26. एक विद्युत धारावाही तार के समीप एक दिक सूई रखा जाता है तो यह सूई
( A ) विक्षेपित होगा
( B ) यह विक्षेपित नहीं होगा
( C ) धारावाही तार विक्षेपित होगा
( D ) धारावाही तार विक्षेपित नहीं होगा
उत्तर -( A ) विक्षेपित होगा
27. विद्युत धारा के प्रवाह दक्षिण से उत्तर दिशा में हो तो दिक् सूचक का विक्षेपण
( A ) पूरब की ओर
( B ) पश्चिम की ओर
( C ) उत्तर की ओर
( D ) दक्षिण की ओर
उत्तर -( B ) पश्चिम की ओर
28. विद्युत धारा की दिशा में परिवर्तन होने पर चुंबकीय क्षेत्र की दिशा
( A ) बदल जाती है
( B ) कोई परिवर्तन नहीं होता है
( C ) चालक तार जिसमें धारा बहती है दिक् – सूचक पर कोई प्रभाव नहीं डालती है
( D ) दिक् सूचक चुंबकीय क्षेत्र से स्वतंत्र रहता है ।
उत्तर -( A ) बदल जाती है
29.किसी वोल्टमीटर के स्केल पर 0V और 1V के बीच 20 विभाजन चिन्ह हैं , तो उस वोल्टमीटर का अल्प मापांक ( Least count ) है—
( A ) 0.5V
( B ) 0.05V
( C ) 0.005V
( D ) 0.0005V
उत्तर -( B )0.05V
30. किसी चालक तार से विद्युत धारा प्रवाहित करने पर तार के ऊपर तथा नीचे चुम्बकीय क्षेत्र पैदा होते हैं
( A ) समान प्रकार के
( B ) विपरीत प्रकार के
( C ) किसी भी प्रकार के नहीं
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( B ) विपरीत प्रकार के

31. फ्लेमिंग के दाएँ हस्त नियम में अंगूठा किस दिशा की ओर संकेत करता है ?
( A ) चालक की गति की दिशा
( B ) धारा की दिशा
( C ) चुंबकीय क्षेत्र की दिशा
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( A ) चालक की गति की दिशा
32. चालक तार के नीचे चुम्बकीय सूई स्थित हो और विद्युत धारा उत्तर से दक्षिण की ओर प्रवाहित हो तो चुम्बकीय सूई का उत्तरी ध्रुव किधर विक्षेपित होगा ?
( A ) पश्चिम की ओर
( B ) पूरब की ओर
( C ) दक्षिण की ओर
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( B ) पूरब की ओर
33. ऑरस्टेड के प्रयोग में चालक तार के नीचे चुम्बकीय सूई रख दिया जाए और तार में विद्युत धारा दक्षिण से उत्तर की ओर प्रवाहित हो तो सूई का उत्तरी ध्रुव किधर विक्षेपित होगा ?
( A ) दक्षिण की ओर
( B ) पूरब की ओर
( C ) पश्चिम की ओर
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( C ) पश्चिम की ओर
34. अगर धारावाही सीधे तार से विद्युत धारा उत्तर से दक्षिण की ओर प्रवाहित हो और सूई चुम्बक तार के ऊपर रखी हो तो चुम्बकीय सूई का उत्तर ध्रुव किधर विक्षेपित होगा ?
( A ) पश्चिम की ओर
( B ) पूरब की ओर
( C ) दक्षिण की ओर
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( A ) पश्चिम की ओर
35. अगर सूई चुम्बक धारावाही तार के ऊपर हो और विद्युत धारा दक्षिण से उत्तर की ओर प्रवाहित हो तो सूई चुम्बक का उत्तरी ध्रुव किधर विक्षेपित होगा ?
( A ) दक्षिण की ओर
( B ) पूरब की ओर
( C ) पश्चिम की ओर
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( B ) पूरब की ओर
36. दक्षिण हस्त अंगूठ नियम से अंगूठा किस दिशा को इंगित करता है ?
( A ) धारा की दिशा को
( B ) चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा को
( C) ( A ) एवं ( B ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( A ) धारा की दिशा को

37. किसी तल पर लम्बवत् विद्युत धारा प्रवाहित हो तो चुम्बकीय क्षेत्र क्या निरूपित करेगा ?
( A ) सकेंद्रीय वृत्त रेखाओं को
( b ) रैखिक क्षेत्र रेखाओं को
( C ) ( A ) एवं ( B ) दोनों
( D ) कोई नहीं
उत्तर -( A ) सकेंद्रीय वृत्त रेखाओं को
38.अगर लम्बवत् धारा ऊपर से नीचे बहती है तो क्षेत्र रेखाओं की दिशा क्या होगी ?
( A )घड़ी की सूई के घूमने की विपरीत दिशा में होगी
( B ) घड़ी की सूई के घूमने की दिशा में होगी
( C ) किसी भी दिशा में होगी
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( A )घड़ी की सूई के घूमने की विपरीत दिशा में होगी
39. अगर लम्बवत् विद्युत धारा नीचे से ऊपर की ओर प्रवाहित हो तो क्षेत्र की दिशा क्या होगी ?
( A ) घड़ी के सूई के घूमने की विपरीत दिशा में होगी
( B ) घड़ी के सूई के घूमने की दिशा में होगी
( C ) ( A ) और ( B ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( B ) घड़ी के सूई के घूमने की दिशा में होगी
40. किसी दिए गए बिन्दु पर उत्पन्न क्षेत्र का परिमाण तार में प्रवाहित धारा के साथ क्या संबंध होगा ?.
( A ) व्युत्क्रमानुपाती का
( B ) अनुक्रमानुपाती का
( C ) कोई संबंध नहीं
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( B ) अनुक्रमानुपाती का
41. किसी नियत धारा द्वारा तार से दूरी बढ़ने पर चुम्बकीय क्षेत्र का मान
( A ) घटता है
( B ) बढ़ता है
( C ) ( A ) और ( B ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( A ) घटता है
42. धारावाही परिनालिका के सिरे पर विद्युत धारा घड़ी के सूई के घूमने की विपरीत दिशा में बहती हुई मालूम पड़े तो परिनालिका की इस सिरे पर कौन – सा ध्रुव होगा ?
( A ) दक्षिण ध्रुव
( B ) उत्तर ध्रुव
( C ) कोई ध्रुव नहीं
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( B ) उत्तर ध्रुव

43. अगर विद्युत धारा पूरब से पश्चिम की ओर प्रवाहित हो रही है तो पूर्वी सिरे से अवलोकन करने पर चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा तार के लम्बवत्
( A ) वामावर्त होगी
( B ) दक्षिणावर्त होगी
( C ) कोई निश्चित नहीं है
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( B ) दक्षिणावर्त होगी
44. अगर विद्युत धारा पूरब से पश्चिम की ओर प्रवाहित हो रही है , पश्चिमी सिरे से अवलोकन करने पर चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा
( A ) वामावर्त होगी
( B ) दक्षिणावर्त होगी
( C ) ( A ) एवं ( B ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( A ) वामावर्त होगी
45. किसी पाश में विद्युत धारा प्रवाहित करने पर पाश के अंदर सभी चुंबकीय क्षेत्र रेखाएँ
( A ) विपरीत दिशा में होती हैं
( B ) किसी भी दिशा में होती हैं
( C ) एक ही दिशा में होती हैं
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( C ) एक ही दिशा में होती हैं
46. विद्युत धारावाही तार के प्रत्येक बिंदु से उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र रेखाएँ पाश के दो बिंदुओं पर जो आमने – सामने हैं
( A ) वर्गाकार प्रतीत होती हैं
( B ) वृत्ताकार प्रतीत होती हैं
( C ) सरल रेखा के रूप में प्रतीत होती हैं
( D ) समांतर रेखा के रूप में प्रतीत होती हैं
उत्तर -( B ) वृत्ताकार प्रतीत होती हैं
47. विद्युत धारावाही तार के प्रत्येक बिंदु से उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र रेखाएँ पाश ( लूप ) के केंद्र पर
( A ) सरल रेखा जैसी प्रतीत होती हैं
( B ) वक्र रेखा जैसी प्रतीत होती हैं
( C ) बड़े वृत्त के चाप जैसी प्रतीत होती हैं
( D ) लम्बवत् प्रतीत होती हैं
उत्तर -( A ) सरल रेखा जैसी प्रतीत होती हैं
48. जब विद्युत धारा किसी चालक से प्रवाहित हो रही है तो दिक् सूचक का उत्तर ध्रुव
( A ) पूरब की ओर विक्षेपित होगा
( B ) पश्चिम की ओर विक्षेपित होगा
( C ) दक्षिण की ओर विक्षेपित होगा
( D ) किसी भी दिशा में विक्षेपित होगा
उत्तर -( A ) पूरब की ओर विक्षेपित होगा

49. किसी विद्युत धारावाही सीधी लम्बी परिनालिका के भीतर चुंबकीय क्षेत्र-
( A ) शून्य होता है
( B ) इसके सिरे की ओर जाने पर घटता है
( C ) इनके सिरे की ओर जाने पर बढ़ता है
( D ) सभी बिंदुओं पर समान होता है
उत्तर -( D ) सभी बिंदुओं पर समान होता है
50. विद्युत धारावाही तार के दो विपरीत छोर पर चुंबकीय बल रेखाओं की दिशाएँ
( A ) घड़ी की सूई की दिशा में हैं
( B ) घड़ी की सूई की दिशा के विपरीत दिशा
( C ) एक सिरे पर चुंबकीय बल रेखाओं की दिशा क्लॉक वाइज और दूसरे विपरीत सिरे पर एन्टी – क्लॉक वाइज हैं
( D ) अनिश्चित है
उत्तर -( C ) एक सिरे पर चुंबकीय बल रेखाओं की दिशा क्लॉक वाइज और दूसरे विपरीत सिरे पर एन्टी – क्लॉक वाइज हैं
51. एक सीधे धारावाही के पास दायें – बायें या बिंदु A और B है । दिक्सूची को A और B के पास ले जाने पर दिक्सूची की सूई में
( A ) कोई विक्षेप नहीं होगा
( B ) दोनों बिंदुओं पर एक ही दिशा में विक्षेप होगा
( C ) दोनों बिंदुओं पर विपरीत दिशा में विक्षेप होगा ।
( D ) दोनों जगहों पर विक्षेप का अंतर 90 ° होगा
उत्तर -( C ) दोनों बिंदुओं पर विपरीत दिशा में विक्षेप होगा ।
52. किसी चुंबकीय क्षेत्र में धारावाही तार रखने पर इस पर
( A ) बल लगता है
( B ) बल नहीं लगता है
( C ) क्षेत्र की दिशा के लंबवत् धारा रहने पर बल महत्तम लगता है
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( C ) क्षेत्र की दिशा के लंबवत् धारा रहने पर बल महत्तम लगता है
53. एक सीधे धारावाही तार में धारा पूरब की ओर है । इसके ऊपर के बिंदु पर चुंबकीय क्षेत्र की दिशा होती
( A ) पूरब की ओर
( B ) पश्चिम की ओर
( C ) उत्तर की ओर
( D ) दक्षिण की ओर
उत्तर -( D ) दक्षिण की ओर
54. लम्बी धारावाही परिनालिका के मध्य में चुंबकीय क्षेत्र रेखाएँ
( A ) वृताकार होती हैं
( B ) परिनालिका के अक्ष के समानान्तर होती हैं और इनके बीच की दूरी समान होती हैं
( C ) परिनालिका के अक्ष के समानान्तर होती हैं परन्तु अक्ष पर ये रेखाएँ अधिक सटी रहती हैं
( D ) अक्ष के लम्बवत् होती हैं
उत्तर -( B ) परिनालिका के अक्ष के समानान्तर होती हैं और इनके बीच की दूरी समान होती हैं

55. किसी वृत्ताकार कुंडली में फेरों की संख्या बढ़ा दी जाए और विद्युत धारा प्रवाहित की जाए तो उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र का परिमाण- .
( A ) एक फेरे की अपेक्षा कम होगा
( B ) बढ़ जायेगा
( C ) पूर्ववत् रहेगा
( D ) विपरीत दिशा में होगा
उत्तर -( B ) बढ़ जायेगा
56. किसी धारावाही कुण्डली के गर्भ में चुम्बकीय पदार्थ को रखने पर किस प्रकार का क्षेत्र उत्पन्न किया जाता है ?
( A ) दुर्बल चुम्बकीय क्षेत्र
( B ) सामान्य चुम्बकीय क्षेत्र
( C ) प्रबल चुम्बकीय क्षेत्र
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( C ) प्रबल चुम्बकीय क्षेत्र
57. किसी परिनालिका के भीतर सभी बिन्दुओं पर चुंबकीय क्षेत्र
( A ) समान होता है
( B ) असमान होता है
( C ) कोई निश्चित नहीं है
( D ) सभी कथन सत्य हैं
उत्तर -( A ) समान होता है
58. फ्लेमिंग के दायीं हथेली के नियम से पता किया जा सकता है
( A ) धारावाही तार पर चुंबकीय क्षेत्र से लगने वाले बल की दिशा
( B ) प्रेरित धारा की दिशा
( C ) सीधे धारावाही तार से पैदा चुंबकीय क्षेत्र की दिशा
( D ) कोई नहीं
उत्तर -( B ) प्रेरित धारा की दिशा
59. यदि किसी नरम लोहे को धारावाही कुंडली के गर्भ में रख दिया जाए तो क्या बनता है ?
( A ) सामान्य चुम्बक
( B ) विद्युत चुम्बक
( C ) कोई चुम्बक नहीं बनेगा
( D ) बनने वाला चुम्बक बल रेखाएँ नहीं प्रदर्शित करेगा
उत्तर -( B ) विद्युत चुम्बक
60. बेलन की आकृति में लिपटे तार के अनेक वृत्ताकार फेरों की कुण्डली को क्या कहा जाता
( A ) वृत्ताकार कुण्डली
( B ) परिनालिका
( C ) ( A ) एवं ( B ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( B ) परिनालिका

61. एक सरल विद्युत परिपथ में एक लम्बे ताँबे के तार को दिक्सूचक के ऊपर या उसके सूई के समानांतर रखा गया है । जब तार में विद्युत धारा के प्रवाह की दिशा उत्क्रमित होती है , तो दिक् सूचक के सूई में विक्षेप क्या होगा ?
( A ) विपरीत होगा
( B ) ज्यों का त्यों रहेगा
( C ) ( A ) एवं ( B ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( A ) विपरीत होगा
62. किसी धारावाही तार में विद्युत धारा के परिमाण में वृद्धि कर दी जाए तो किसी दिए गये बिन्दु . पर चुम्बकीय क्षेत्र में परिमाण में क्या होगा ?
( A ) वृद्धि होगी
( B ) यथावत् रहेगी
( C ) घटेगी
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( A ) वृद्धि होगी
63. दक्षिण हस्त अंगूष्ठ नियम में चालक से लिपटी ऊँगलियाँ क्या संकेत करेंगी ?
( A ) क्षेत्र रेखाओं की दिशा
( B ) धारा का दिशा
( C ) ( A ) एवं ( B ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नही
उत्तर -( A ) क्षेत्र रेखाओं की दिशा
64. फ्लेमिंग के वाम हस्त नियम में अंगूठा किसकी दिशा को संकेत करता है ? [ BM ]
( A ) धारा का
( B ) चुम्बकीय क्षेत्र का
( C ) बल का
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( C ) बल का
65. जब विद्युत धारा की दिशा चुंबकीय क्षेत्र की दिशा के लंबवत् होता है तो आरोपित बल का परिमाण
( A ) निम्नतम होता है
( B ) अधिकतम होता है
( C ) शून्य होता है
( D ) सभी कथन सत्य हैं
उत्तर -( B ) अधिकतम होता है
