1. इनमें से कौन सी ग्रीन हाउस गैस है ?
( A ) मिथेन
( B ) कार्बन डाइऑक्साइड
( C ) क्लोरोफ्लोरो कार्बन
( D ) इनमें सभी
उत्तर : ( D ) इनमें सभी
2. इनमें से कौन सौ बीमारी प्रत्यूर्जक द्वारा उत्पन्न होती है ?
( A ) त्वचा कैंसर
( B ) हे ज्वर
( C ) इंटेरिक ज्वर
( D ) गलगंड
उत्तर : ( B ) हे ज्वर
3. भारत में मेथेन का प्रमुख स्रोत है
( A ) गन्ना के खेत
( B ) धान के खेत
( C ) गेहूँ के खेत
( D ) बागान
उत्तर : ( B ) धान के खेत
4. निम्न में से कौन – सा रासायनिक पदार्थ ओजोन के परत पर असर डालता है ?
( A ) क्लोरोफ्लोरोकार्बन
( B ) क्लोरीन
( C ) हेक्साफ्लोरोकार्बन
( D ) मोलीक्यूलर कार्बन
उत्तर : ( A ) क्लोरोफ्लोरोकार्बन
5. ओजोन के विघटन में कौन – सा तत्त्व उत्प्रेरक के रूप में कार्य करता है ?
( A ) क्लोरीन
( B ) फ्लोरीन
( C ) ऑक्सीजन
( D ) पोटैशियम
उत्तर : ( A ) क्लोरीन
6. ओजोन परत किस स्तर पर पाया जाता है ?
( A ) स्ट्रैटोस्फियर
( B ) लीथोस्फियर
( C ) ट्रोपोस्फियर
( D ) हीमोस्फियर
उत्तर : ( A ) स्ट्रैटोस्फियर
7. अम्लीय वर्षा किस प्रकार के प्रदूषण के अंतर्गत आता है ?
( A ) जल प्रदूषण
( B ) वायु प्रदूषण
( C ) ‘ A ‘ और ‘ B ‘ . दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : ( B ) वायु प्रदूषण
8. जोधपुर ( राजस्थान ) के राजा ने अपने महल निर्माण के लिए मंत्री से क्या इंतजाम करने के लिए कहा ?
( A ) लकड़ी
( B ) संगमरमर
( C ) कोयला
( D ) ईंट
उत्तर : ( A ) लकड़ी
9. So , प्रदूषण का सूचक है
( A ) शैवाल
( B ) लाइकेन
( C ) कवक
( D ) इनमें सभी
उत्तर : ( B ) लाइकेन
10 . निम्न में से कव चिपको आन्दोलन हुआ ?
( A ) 1974
( B ) 1980
( C ) 1984
( D ) 2004
उत्तर : ( A ) 1974
11. बढ़ी हुई त्वचा कैंसर एवं उच्च उत्परिवर्तन दर का कारण है
( A ) अम्ल वर्षा
( B ) ओजोन क्षरण
( C ) CO2 प्रदूषण
( D ) CO प्रदूषण
उत्तर : ( B ) ओजोन क्षरण
12. ब्लू वेवी सिन्ड्रोम होता है
( A ) TDS की अधिकता से
( B ) DO की अधिकता से
( C ) क्लोराइड की अधिकता से
( D ) मेटहीमोग्लोबिन से
उत्तर : ( D ) मेटहीमोग्लोबिन से
13. चिपको आंदोलन निम्न की सुरक्षा के लिए स्थापित किया गया
( A ) घास स्थल
( B ) जंगल
( C ) पहाड़
( D ) नदी
उत्तर : ( B ) जंगल
14. वाहित मलजल के शुद्धिकरण में क्रियाशील होते हैं
( A ) जंतु प्लवक
( B ) मछलियाँ
( C ) जीवाणु
( D ) इनमें सभी
उत्तर : ( C ) जीवाणु
15. आवासीय क्षेत्र में रात्रि के समय ध्वनि का मान्य स्तर है
( A ) 35 dB
( B ) 40 dB
( C ) 45dB
( D ) 50dB
उत्तर : ( C ) 45dB
16. मीन – माटा रोग उत्पन्न होता है
( A ) पीने के जल में आर्सेनिक संचित होने से
( B ) पीने के जल में फ्लोराइड एकत्रित होने से
( C ) पारे से प्रदूषित मछलियों के सेवन से
( D ) जल में तेल के फैल जाने से
उत्तर : ( C ) पारे से प्रदूषित मछलियों के सेवन से
17 . फ्लोराइड की सांद्रता वायुमंडल में बढ़ने से होता है
( A ) क्लोरोसिस
( B ) नेकोसिस
( C ) फ्लोरोसिस
( D ) उपर्युक्त सभी
उत्तर : ( D ) उपर्युक्त सभी
18. पैरॉक्सी एसीटिल नाइट्रेट किस प्रकार का प्रदूषक है ?
( A ) प्राथमिक प्रदूषक
( B ) द्वितीय प्रदूषक
( C ) जल प्रदूषक
( D ) ध्वनि प्रदूषक
उत्तर : ( B ) द्वितीय प्रदूषक
19. पर्यावरण ( संरक्षण ) अधिनियम किस वर्ष में प्रभाव में आया ?
( A ) 1986
( B ) 1989
( C ) 1992
( D ) 1993
उत्तर : ( C ) 1992
20. इनमें किस क्रिया से DDT की सांद्रता अगले पोषी स्तर में बढ़ती जाती है ?
( A ) जल – प्रस्फुटन
( B ) जैव – आवर्धन
( C ) सुपोषण
( D ) ओजोन प्रदूषण
उत्तर : ( B ) जैव – आवर्धन
21..भोपाल गैस त्रासदी किस गैस के रिसाव से हुई ?
( A ) PAN
( B ) स्मॉग
( C ) मिथाइल आइसोसाइनेट
( D ) so
उत्तर : ( C ) मिथाइल आइसोसाइनेट
22. जलाशयों में सुपोषण के लिए सबसे प्रभावशाली है
( A ) अकार्बनिक फॉस्फेट
( B ) कार्बनिक पदार्थ
( C ) रक्त
( D ) जीवाणु
उत्तर : ( A ) अकार्बनिक फॉस्फेट
23. अधिक समय तथा बार – बार विकिरणों के प्रभाव से होता है
( A ) त्वचा – कैंसर
( B ) फेफड़ों का कैंसर
( C ) रक्त – कैंसर
( D ) फ्लोरोसिस
उत्तर : ( A ) त्वचा – कैंसर
24. इनमें कौन प्राकृतिक वायु प्रदूषक है ?
( A ) ज्वालामुखी से निकली गैसें
( B ) परागकण
( C ) धूलकण
( D ) इनमें सभी
उत्तर : ( D ) इनमें सभी