1. इंटोमोफिली नामक परागण किसके द्वारा होता है ?
( A ) चमगादड़
( B ) हवा
( C ) पक्षियों
( D ) कीट
उत्तर : ( D ) कीट
2. बीज में नवीन पौधे का हिस्सा , जो पत्तियों का रूप लेता है , वह कहलाता है ?
( A ) प्लूम्यूल
( B ) मूलांकुर
( C ) बीजपत्र
( D ) अंकुरण
उत्तर : ( A ) प्लूम्यूल
3. निषेचन क्या है ?
( A ) अंडा तथा नर न्यूक्लियस का संयोजन
( B ) अंडा तथा सेकेंडरी न्यूक्लियस का संयोजन
( C ) अंडा तथा सिनरजीड का संयोजन
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : ( A ) अंडा तथा नर न्यूक्लियस का संयोजन
4. भ्रूणकोष में कितने क्रोमोजोम होते हैं ?
( A ) n
( B ) 2n
( C ) 31
( D ) ‘ A ‘ एवं ‘ C ‘ दोनों
उत्तर : ( C ) 31
5. वायु परागित पुष्प सामान्यतः होते हैं
( A ) आकर्षक
( B ) छोटे
( C ) रंगहीन
( D ) ‘ B ‘ एवं ‘ C ‘ दोनों
उत्तर : ( D ) ‘ B ‘ एवं ‘ C ‘ दोनों
6. द्विगुणित है
( A ) अंड
( B ) पराग
( C ) ‘ A ‘ और ‘ B ‘ दोनों
( D ) युग्मनज
उत्तर : ( D ) युग्मनज
7. किस फल का बीजचोल खाया जाता है ?
( A ) जायफल
( B ) लीची
( C ) शरीफा
( D ) उपर्युक्त सभी
उत्तर : ( B ) लीची
8. एनाटॉपस वीजांड होता है
( A ) सीधा
( B ) उलटा
( C ) गोल
( D ) वक्र
उत्तर : ( B ) उलटा
9. बीजाण्ड विकसित होकर क्या बनाता है ?
( A ) फल
( B ) फूल
( C ) बीज
( D ) बीजपत्र
उत्तर : ( C ) बीज
10. भ्रूणपोष का क्या कार्य है ?
( A ) भ्रूण बनाना
( B ) भ्रूण को पोषण देना
( C ) लिंग का निर्धारण करना
( D ) सभी
उत्तर : ( B ) भ्रूण को पोषण देना
11. इनमें से किसका पुष्पासन खाया जाता है
( A ) शरीफा
( B ) सेव
( C ) नारंगी
( D ) लीची
उत्तर : ( B ) सेव
12. इनमें से कौन सा फल कूट फल है ?
( A ) आम
( B ) नींबू
( C ) धान
( D ) सेव
उत्तर : ( D ) सेव
13. केंद्रकीय भ्रूणपोष में प्राथमिक भ्रूणपोष केन्द्रक के विभाजन के बाद
( A ) कोशिकाभित्ति का निर्माण होता है
( B ) कोशिकाभित्ति का निर्माण नहीं होता है
( C ) एक बड़ी तथा एक छोटी कोशिका बनती है
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : ( B ) कोशिकाभित्ति का निर्माण नहीं होता है
14. याम ( + ) तथा ग्राम ( – ) वैक्टीरिया में भिन्नता पायी जाती है उनके
( A ) कोशिकाभित्ति में
( B ) केन्द्रक में
( C ) मेसोसोम में
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : ( A ) कोशिकाभित्ति में
15. द्विनिषेचन को खोज की ?
( A ) स्ट्रासबर्गर ने
( B ) नवाश्चीन ने हुक ने
( C ) मेसोसोम में
( D ) ल्यूमेन हॉक ने
उत्तर : ( B ) नवाश्चीन ने हुक ने
16. मीसोगेमी है
( A ) कार्यिकी में समान तथा अकारिकी में भिन्न युग्मों का संलयन
( B ) अध्यावरण या इन्टेग्यूमेन्ट के द्वारा पराग नलिका का प्रवेश
( C ) नर और मादा युग्मकों का संलयन
( D ) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर : ( B ) कार्यिकी में समान तथा अकारिकी में भिन्न युग्मों का संलयन
17. रैफी है
( A ) बीजाण्डकाय का भाग
( B ) वीजाण्डवृंत के द्वारा बना उभार
( C ) बीजाण्ड से जुड़ा बीजाण्डवृंत
( D ) पुष्प का भाग
उत्तर : ( B ) वीजाण्डवृंत के द्वारा बना उभार
18. निम्न में असत्य फल किससे बनता है ?
( A ) पुष्पासन
( B ) जायांग
( C ) पुमंग
( D ) कारपेल
उत्तर : ( A ) पुष्पासन
19. असत्य फल का उदाहरण निम्न में से कौन है ?
( A ) सेब
( B ) आम
( C ) पपीता
( D ) लीची
उत्तर : ( A ) सेब
20. सत्य फल का निर्माण किससे होता है ?
( A ) अंडाशय
( B ) बीजाण्ड
( C ) पुमंग
( D ) नेटल
उत्तर : ( A ) अंडाशय
21. कमल में परागण होता है
( A ) जल द्वारा
( B ) वायु द्वारा
( C ) कीट द्वारा
( D ) उपर्युक्त सभी
उत्तर : ( A ) जल द्वारा
22. अब तक ज्ञात सबसे कठोर प्रतिरोधक जैव पदार्थ है
( A ) लिग्निन
( B ) हेमीसैल्यूलोस
( C ) स्पोरोपॉलेनिन
( D ) लिग्नोसैल्यूलोस
उत्तर : ( C ) स्पोरोपॉलेनिन
23. पराग से अगुणित पौधे का विकास कहलाता है
( A ) इमेस्कुलेशन
( B ) पार्थीनोकापी
( C ) एण्ड्रोजेनेसिस
( D ) सोमेटिक हाइब्रिडाइजेस्सर
उत्तर 🙁 D ) सोमेटिक हाइब्रिडाइजेस्सर
24. आवृत्तबीजियों में मादा युग्मकोद्भिद् कहलाता है
( A ) भ्रूणपोष
( B ) भ्रूणकोष
( C ) भ्रूण
( D ) युग्मनज
उत्तर : ( B ) भ्रूणकोष
25. जब एक भ्रूणकोशं में भूण की संख्या एक से अधिक होती है तव उस स्थिति को कहते हैं
( A ) एम्ब्रियोजेनी
( B ) एम्फीमिक्सिस
( C ) एगेमोस्पर्मी
( D ) पोलोएम्बियोनी
उत्तर : ( D ) पोलोएम्बियोनी
26. उबिश काय का स्रावण होता है
( A ) टेगेटम द्वारा
( B ) बाह्यभित्ति द्वारा
( C ) लघुबीजाणु मातृ कोशिका द्वारा
( D ) एण्डोथीसियम द्वारा
उत्तर : ( A ) टेगेटम द्वारा
27. आवृत्तबीजियों में 7 – कोशिकीय तथा 8 – केन्द्रकीय संरचना होती है
( A ) भ्रूणकोष
( B ) भ्रूणपोष
( C ) भ्रूण
( D ) अंड उपकरण
उत्तर : ( A ) भ्रूणकोष
28. कुछ पुष्यों के परागकोष एवं वर्तिकाग्र के बीच कुछ प्राकृतिक रोध होते हैं जिनके कारण परागण मुश्किल से होता है या होता ही नहीं , उन्हें क्या कहते हैं ?
( A ) स्वयंबंध्यता
( B ) हैटेरोस्टाइली
( C ) हरकोगैमो
( D ) गैइगैमी
उत्तर : ( C ) हरकोगैमो
29. पौधे का ऐसा कौन – सा भाग है जिसमें एक के अंदर दूसरी पीढ़ी होती है
( A ) अंकुरित परागकण ‘
( B ) बीज
( C ) अनिषेचित बीजाण्ड
( D ) भूण
उत्तर : ( B ) बीज
30. स्व – परागण का दुर्गुण है
( A ) एकलिंगता
( B ) डाइकोगेमी
( C ) हिटरोस्टाइली
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : ( B ) डाइकोगेमी
31. अंडप का बिना निषेचित हुए , विकसित होना कहलाता है
( A ) पार्थीनोकापी
( B ) गुरुबीजाणुधानी
( C ) गुरू युग्मकोद्भिद्
( D ) लघु युग्मकोद्भिद्
उत्तर : ( A ) पार्थीनोकापी
32. निम्न में से किस पादप में बीज तो बनता है लेकिन पुष्प नहीं ?
( A ) मक्का
( B ) पुदीना
( C ) पीपल
( D ) चीड़
उत्तर : ( D ) चीड़
33. युग्मनज क्या है ?
( A ) अगुणित
( B ) द्विगुणित
( C ) त्रिगुणित
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : ( B ) द्विगुणित
34. आवृत्तबीजियों में चारों लघुबीजाणुओं के चतुष्क को परिबद्ध करने वाली भित्ति बनी होती है ?
( A ) पेक्टोसेलुलोज
( B ) केलोस
( C ) सेल्युलोज
( D ) स्पोरोपोलेनिन
उत्तर : ( B ) केलोस
35. किसने सिद्ध किया कि कोशिका टोटोपोटेन्ट होती है
( A ) ह्वाइट ने
( B ) स्कूग ने
( C ) मिलर ने
( D ) स्टीवार्ड ने
उत्तर : ( D ) स्टीवार्ड ने
36. हवा के द्वारा परागित होने वाले फलों को कहते हैं
( A ) कीट परागित
( B ) वायु परागित
( C ) हवा परागित
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : ( B ) वायु परागित
37. आरनिथोफिली पर – परागणकिसके द्वारा होता है ?
( A ) मनुष्यों
( B ) पवन
( C ) पक्षियों
( D ) कीटो
उत्तर : ( C ) पक्षियों
38. अनावृतबीजी भ्रूणपोष होता है
( A ) अगुणित
( B ) द्विगुणित
( C ) त्रिगुणित
( D ) चतुर्गुणित
उत्तर 🙁 A ) अगुणित
39 , द्विनिषेचन का परिणाम होता है
( A ) बीजपत्र
( B ) बीजाण्डकाय
( C ) भ्रूणपोष
( D ) भ्रूण
उत्तर : ( C ) भ्रूणपोष
40. हाइपेन्थेडियम पुष्पक्रम पाया जाता है
( A ) पीपल
( B ) तुलसी
( C ) सागौन
( D ) मदार
उत्तर : ( A ) पीपल
41. वीजाण्ड के वृत्त को कहते हैं
( A ) फ्यूनिकल
( B ) पीपल
( C ) न्यूसैलस
( D ) पेडीसिल
उत्तर : ( A ) फ्यूनिकल
42. वह स्थान जहाँ बीजाण्ड , बीजाण्डवृत्त से जुड़ता है
( A ) चलाजल
( B ) बीजाण्डद्वार
( C ) बीजाण्डकाय
( D ) पीपल
उत्तर : ( D ) पीपल
43. फूलों के भीतर एकलिंगता के पाये जाने से किस बात की रुकावट पहुँचती है
( A ) स्वयुग्मन को मगर सजातपुष्पी परागण को नहीं
( B ) सजातपुष्पी परागण तथा परनिषेचन दोनों को
( C ) सजातपुष्पी परागण को , परन्तु परनिषेचन को नहीं
( D ) स्वयुग्मन तथा सजातपुष्पी परागण को
उत्तर : ( A ) स्वयुग्मन को मगर सजातपुष्पी परागण को नहीं
44. एक ही पौधे पर एक पुष्प के परागकोश से दूसरे पुष्प के वर्तिकान तक परागकणों का स्थान्तरण कहलाता है
( A ) परनिषेचन
( B ) सजातपुष्पी परागण
( C ) केन्द्रकसंलयन
( D ) स्वयुग्मन
उत्तर : ( B ) सजातपुष्पी परागण
45. जिन परिपक्व वीजों में भ्रूणपोष रहता है , उन्हें कहते हैं
( A ) एंडोस्पर्मिक
( B ) ननएंडोस्पर्मिक
( C ) पॉलीएम्बिओनी
( D ) एपोकार्पिक
उत्तर : ( A ) एंडोस्पर्मिक
46. जाइगोट से भ्रूण बनने तक की क्रियाओं को कहते हैं
( A ) एम्ब्रिोजेनी
( B ) भ्रूणकोष विकास
( C ) भ्रूणपोष विकास
( D ) पार्थेनोकापी
उत्तर : ( A ) एम्ब्रिोजेनी
47. परिभ्रूणपोष किसका बचा हुआ भाग है ?
( A ) बीजांडकाय
( B ) भ्रूण
( C ) भ्रूणपोष
( D ) अध्यावरण
उत्तर : ( A ) बीजांडकाय
48. इनमें से कौन पर युग्मक से संयोजन करके भ्रूणपोप बनता है ?
( A ) अनिषेचित अंड
( B ) सहायक कोशिका
( C ) एटीपोड्लस
( D ) द्वितीयक केन्द्रक
उत्तर : ( D ) द्वितीयक केन्द्रक
49. आवृत्तबीजी पादपों में पराग नलिका नर युग्मकों को किसमें मुक्त करती है
( A ) केन्द्रीय कोशिका में
( B ) प्रतिमुखी कोशिका में
( C ) अंड कोशिका में
( D ) सहायक कोशिका में
उत्तर : ( D ) सहायक कोशिका में