1. स्तनधारी के शुक्राणु के मध्य भाग में क्या पाया जाता है ?
( A ) केन्द्रक
( B ) सेंट्रिओल
( C ) माइटोकॉण्ड्रिया
( D ) एक्सोनियम
उत्तर : ( C ) माइटोकॉण्ड्रिया
2. इसमें से कौन नर युग्मक से संयोजन करके भ्रूणपोष बनाता है ?
( A ) अनिषेचित अंडे
( B ) सहायक कोशिका
( C ) एंटीपोड्लस
( D ) द्वितीयक केन्द्रक
उत्तर : ( D ) द्वितीयक केन्द्रक
3. गैमीट निर्माण को कहते हैं
( A ) गैमीटोजेनेसिस
( B ) सायटोकायनेसिस
( C ) स्पोरोजेनेसिस
( D ) मियोसायट
उत्तर : ( A ) गैमीटोजेनेसिस
4. भ्रूणकोष की सेन्ट्रल कोशिका है
( A ) प्रारंभिक केन्द्रक
( B ) द्वितीयक केन्द्रक
( C ) सहायक कोशिका
( D ) ‘ A ‘ और ‘ B ‘ दोनों
उत्तर : ( B ) द्वितीयक केन्द्रक
5. नर हार्मोन्स की उत्पत्ति कहाँ से होती है ?
( A ) लीवर में
( B ) अंडकोष में
( C ) कीडनी में
( D ) फेफड़ा में
उत्तर : ( B ) अंडकोष में
6. शुक्राणुजनन का नियंत्रण किसके द्वारा होता है ?
( A ) एस्ट्रोजेन
( B ) L.H.
( C ) एंड्रोजेन
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : ( B ) L.H.
7. एक्रोसोम किसका संभाग है
( A ) ब्लास्टोसिस्ट
( B ) प्रारंभिक डिम्ब कोशिका
( C ) मानव शुक्राणु का शिरस्थ भाग
( D ) मानव शुक्राणु का मध्य भाग
उत्तर : ( C ) मानव शुक्राणु का शिरस्थ भाग
8. सर्टोली कोशिकाएँ पायी जाती हैं
( A ) वृषण
( B ) गर्भाशय
( C ) अंडाशय
( D ) यकृत
उत्तर : ( A ) वृषण
9. मासिक चक्र पाया जाता है
( A ) मनुष्य की मादा में
( B ) स्तनपायी मादा में
( C ) प्रीमेट की मादा में
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : ( C ) प्रीमेट की मादा में
10. निम्नलिखित में कोई एक पुरुष में पाया जाता है
( A ) गर्भाशय
( B ) भग
( C ) लेबिया मेजोरा
( D ) काऊपर ग्रंथि
उत्तर : ( D ) काऊपर ग्रंथि
11. प्रत्येक मासिक चक्र के दौरान अंडोत्सर्जन होता है
( A ) दो अंडाणुओं का
( B ) एक अंडाणुओं का
( C ) दो से अधिक अंडाणुओं का
( D ) अंडाणुओं का उत्सर्जन नहीं होता है
उत्तर : ( B ) एक अंडाणुओं का
12. विकास के दरम्यान स्पर्मेटोजोआ पोषण प्राप्त होता है
( A ) सर्टोली कोशिकाओं द्वारा
( B ) संयोजी ऊतक की कोशिकाओं द्वारा
( C ) आंत्रीय कोशिकाओं द्वारा
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : ( A ) सर्टोली कोशिकाओं द्वारा
13. प्रोस्टेट ग्रंथ उपस्थिति होती है
( A ) वृक्क के ऊपर
( B ) वृषण के पास
( C ) यूरेटस के निकट
( D ) मूत्र – मार्ग के चारों ओर
उत्तर : ( D ) मूत्र – मार्ग के चारों ओर
14. भ्रूण की 16 कोशिकीय अवस्था कहलाती है
( A ) मोरुला
( B ) ब्लास्टोमियर
( C ) ब्लास्टुला
( D ) गैस्टुला
उत्तर : ( A ) मोरुला
15. युग्मकों में गुणसूत्रों की कितनी संख्या होती है ?
( A ) 21
( B ) 23
( C ) 44
( D ) 46
उत्तर : ( B ) 23
16. शुक्रजनक नलिका में पाये जाने वाले पोषक कोशिकाओं को कहते हैं
( A ) सटोली कोशिकाएँ
( B ) लीडिंग कोशिका
( C ) स्पर्मेटागोनियल कोशिका
( D ) एपीथीलियम कोशिका
उत्तर : ( C ) स्पर्मेटागोनियल कोशिका
17. प्राइमरी स्पर्मेटोसाइट से बनने वाले शुक्राणुओं की संख्या होती है
( A ) 8
( B ) 4
( C ) 6
( D ) 1
उत्तर : ( B ) 4
18. द्विगुणित है
( A ) अंड
( B ) पराग
( C ) ‘ A ‘ और ‘ B ‘ दोनों
( D ) युग्मनज
उत्तर : ( D ) युग्मनज
19. द्वितीय लैगिक लक्षणों द्वारा
( A ) लैंगिक प्रजनन होता है
( B ) नर तथा मादा के बीच अन्तर प्रकट होता है
( C ) शुक्राणुओं की उत्पत्ति होती है
( D ) अंडाणुओं की उत्पत्ति होती है
उत्तर : ( B ) नर तथा मादा के बीच अन्तर प्रकट होता है
20. स्तनधारियों में वृषण उदरगुहा के वाहर वृषण कोश पाये जाते हैं
( A ) शुक्राणुजनन के लिए
( B ) निषेचन के लिए
( C ) जनन अंगों के विकास के लिए
( D ) विसरल अंगों के विकास के लिए
उत्तर : ( A ) शुक्राणुजनन के लिए
21. मासिक चक्र के दरम्यान किस दिन अंडोत्सर्जन होता है
( A ) 8 वें से 10 वें दिन
( B ) 12 वें से 12 वें दिन
( C ) 14 वें से 15 वें दिन
( D ) मासिक चक्र के अंतिम दिन
उत्तर : ( C ) 14 वें से 15 वें दिन
22. जनन कोशिका शुक्राणु उत्पन्न करती है
( A ) शुक्राणु जनन द्वारा
( B ) स्पर्मेटिड्स द्वारा
( C ) स्पर्मिएशन द्वारा
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : ( A ) शुक्राणु जनन द्वारा
23. एन्ड्रोजन्स किसे उद्दीपित करता है ?
( A ) शरीर
( B ) सिर
( C ) पुच्छ
( D ) शुक्राणुजनन
उत्तर : ( D ) शुक्राणुजनन
24. अंडाशय पाये जाते हैं
( A ) नर जनन तंत्र में
( B ) मादा जनन तंत्र में
( C ) ‘ A ‘ और ‘ B ‘ दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : ( B ) मादा जनन तंत्र में
25. गर्भाशय के भीतरी स्तर कहलाता है
( A ) कायोमीट्रियम
( B ) जर्मिनल एपिथीलियम
( C ) जनन एपिथीलियम
( D ) एण्डोमीट्रियम
उत्तर : ( D ) एण्डोमीट्रियम