1. सहलग्नता समूह की संख्या उस कोशिका के लिए क्या होगी जिसमें 2n = 14 है ?
( A ) 5
( B ) 10
( C ) 7
( D ) 14
उत्तर : ( C ) 7
2. एक जीव जोड़ा दूसरे तीन जोड़े के प्रभाव को दवा देता है । इस घटना को कहते हैं
( A ) एपिस्टैसिस
( B ) प्रभाविता
( C ) उत्परिवर्तन
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : ( A ) एपिस्टैसिस
3. पेंडल के नियम का एक अपवाद है
( A ) प्रभाविता
( B ) युग्मक की शुद्धता
( C ) सहलग्नता
( D ) स्वतंत्र अपव्यूहन
उत्तर : ( C ) सहलग्नता
4. क्रॉसिंग ओवर किस अवस्था में होता है ?
( A ) लेप्रोटीन
( B ) सायटोकायनेसिस
( C ) पैकटीन
( D ) डायकायनेसिस
उत्तर : ( C ) पैकटीन
5. आनुवंशिकी के जनक हैं
( A ) ह्यूगो डी ब्रिज
( B ) मोर्गन
( C ) मेडल
( D ) डार्विन
उत्तर : ( C ) मेडल
6. मंडल ने चयन किया
( A ) चना
( B ) पाइनस
( C ) टमाटर
( D ) गार्डन मटर
उत्तर : ( D ) गार्डन मटर
7. कानों पर वाल की बहुलता का जीन पाया जाता है
( A ) X- क्रोमोसोम पर
( B ) Y- क्रोमोसोम पर
( C ) लिंग निधारणीय क्रोमोसोम पर
( D ) अलिंग क्रोमोसोम पर
उत्तर : ( B ) Y- क्रोमोसोम पर
8. मानव रुधिर AB वर्ग में
( A ) एंटीबडी उपस्थिात होते है
( B ) एटीबडी अनुपस्थिति होते
( C ) एंटीबडी A उपस्थिति होते है
( D ) एंटीबडी B उपस्थित होते है
उत्तर : ( B ) एटीबडी अनुपस्थिति होते
9. वर्णाधता में रोगी पहचान नहीं कर पाता
( A ) लाल तथा पीले रंग को
( B ) हरा तथा नीले रंग को
( C ) लाल तथा हरे रंग को
( D ) किसी भी रंग को
उत्तर : ( C ) लाल तथा हरे रंग को
10. मेंडल ने प्रस्तावित किया था
( A ) सहलग्नता के नियम
( B ) 10 % ऊर्जा के नियम
( C ) आनुवंशिकता के नियम
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : ( C ) आनुवंशिकता के नियम
11. मानव रुधिर वर्ग में
( A ) एंटीजेन अनुपस्थित होते हैं
( B ) एंटीबडी अनुपस्थित होते हैं
( C ) एंटीजेन उपस्थित रहते हैं
( D ) ऐंटीबडी A उपस्थित रहते हैं
उत्तर : ( A ) एंटीजेन अनुपस्थित होते हैं
12. एक संकरण क्रॉस का फीनोटिपिक अनुपात क्या है ?
( A ) 1 : 2 : 1
( B ) 3 : 1
( C ) 9 : 3 : 3 : 1
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : ( B ) 3 : 1
13. द्विसंकर क्रॉस काफीनोटिपिक अनुपात क्या है ?
( A ) 1 : 2 : 1
( B ) 3 : 1
( C ) 9 : 3 : 3 : 1
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : ( C ) 9 : 3 : 3 : 1
14. अर्जित गुणों के वंशागति का सिद्धांत किसने दिया है ?
( A ) डार्विन
( B ) लेमार्क
( C ) डी – बीज
( D ) हेकेल
उत्तर : ( B ) लेमार्क
15. इनमें से कौन सा रक्त – समूह सार्वभौमिक रक्तदाता है ?
( A ) A
( B ) B
( C ) AB
( D ) O
उत्तर : ( D ) O
16. मनुष्य ( पुरुष ) में गुण – सूत्र की संख्या है ?
( A ) 44 + XX
( B ) 44 + XY
( C ) 46 + XY
( D ) 46 + XX
उत्तर : ( B ) 44 + XY
17. सबसे अधिक तथा सवसे कम जीन वाले मानव गुणसूत्र इनमें से कौन हैं
( A ) गुणसूत्र 21 एवं Y
( B ) गुणसूत्र 3 एवं x
( C ) गुणसूत्र । एवं Y
( D ) गुणसूत्र एवं Y
उत्तर : ( C ) गुणसूत्र । एवं Y
18. एक ही स्थान पर उपस्थित रहने वाले जीन जिनको विभिन्न अभिव्यक्ति हो कहलाते हैं
( A ) बहुअलील
( B ) बहुजीन
( C ) ऑकोजीन
( D ) सहप्रभाविता जोन
उत्तर : ( A ) बहुअलील
19. दाँत्र कोशिका अरक्तता प्रदर्शित करता है
( A ) इपिस्टैसिस
( B ) सहप्रभाविता
( C ) प्लीओट्रॉपी
( D ) अपूर्ण प्रभाविता
उत्तर : ( C ) प्लीओट्रॉपी
20. इनमें से पश्च विधाणु कौन है ?
( A ) ह्यूमन इम्यूनो डेफिसिएंसी वाइरस
( B ) हेपेटाइटिस वाइरस
( C ) माइको वायरस इन्फ्लूएंजी
( D ) इनमें से सभी
उत्तर : ( A ) ह्यूमन इम्यूनो डेफिसिएंसी वाइरस
21. अगर सामान्य पुरुष की शादी हीमोफिलिया के वाहक स्त्री से हो तो इन दोनों से उत्पन्न नर संतानों की क्या स्थिति होगी ?
( A ) सभी हीमोफिलिया से ग्रस्त
( B ) 50 % सामान्य 50 % रोगग्रस्त
( C ) सभी सामान्य
( D ) सभी रोग के वाहक
उत्तर : ( B ) 50 % सामान्य 50 % रोगग्रस्त
22. निम्नलिखित में कौन सूक्ष्म उत्परिवर्तन है ?
( A ) डिफीशिएन्सी
( B ) प्रतिलोपन
( C ) स्थानांतरण
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : ( D ) इनमें से कोई नहीं
23. जब किसी उत्परिवर्तन से प्युरिन के स्थान पर पिरिमिडीन प्रतिस्थापित हो जाए तो इसे कहते हैं
( A ) ट्रांजिशन
( B ) ट्रांसवर्सन
( C ) ट्रान्सलोकेशन
( D ) इनवर्सन
उत्तर : ( B ) ट्रांसवर्सन
24. मनुष्य में लिंग – निर्धारण होता है
( A ) माँ के पोषण द्वारा
( B ) पिता की प्रबलता द्वारा
( C ) लिंग गुणसूत्रों के विशिष्ट संयोग द्वारा
( D ) भ्रूण के विशिष्ट पोषण द्वारा
उत्तर : ( C ) लिंग गुणसूत्रों के विशिष्ट संयोग द्वारा
25. एक जोड़े को दो लड़कियाँ हैं तीसरा संभावित शिशु लड़की होने की संभावना होगी
( A ) 100 %
( B ) 50 %
( C ) 25 %
( D ) 12.5 %
उत्तर : ( B ) 50 %
26. किस वंशागति विधि में संतानों में अधिक मातृक प्रभाव पाए जाने की आशा की जाती है ?
( A ) अलिंगसूत्री
( B ) कोशिकाद्रव्यी
( C ) Y- सहलग्नता
( D ) X- सहलग्नता
उत्तर : ( B ) कोशिकाद्रव्यी
27. 21 वें गुणसूत्र की ट्राईसोमी कहलाती है
( A ) डाउन सिण्ड्रोम
( B ) टर्नर सिण्ड्रोम
( C ) दाँत्र – कोशिका अरक्कता
( D ) क्लाइनफेल्टर सिण्ड्रोम
उत्तर : ( A ) डाउन सिण्ड्रोम
28. गुणसूत्र प्रारूप 2n – 1 को कहा जाता है
( A ) मोनोसोमी
( B ) नल्लीसोमी
( C ) ट्राइसोमी
( D ) टेट्रासोमी
उत्तर : ( A ) मोनोसोमी
29. स्तनियों में ‘ वार वॉडी ‘ प्रदर्शित करती है
( A ) स्त्री की कोशिकाओं में उपस्थित सम्पूर्ण हेटेरोक्रेमोटिन
( B ) स्त्री की कायिक कोशिकाओं में दो x- गुणसूत्रों में से एक गुणसूत्र
( C ) स्त्री तथा पुरुष की कोशिकाओं उपस्थित सम्पूर्ण हेटेरोक्रोमोटिन
( D ) पुरुष की कायिक कोशिकाओं में उपस्थित Y- अणुसूत्र
उत्तर : ( B ) स्त्री की कायिक कोशिकाओं में दो x- गुणसूत्रों में से एक गुणसूत्र
30. जब किसी जीव में एक लक्षण के लिए दो से ज्यादा ऐलील जिम्मेदार हो तो इसे कहते हैं
( A ) सहप्रभाविता
( B ) अपूर्ण प्रभाविता
( C ) बहुविकल्पता
( D ) सहलग्नता
उत्तर : ( C ) बहुविकल्पता
31. अगर दो पौधों ( aa BB एवं AaBB ) के बीच क्रॉस करवाया जाए तो F , पीढ़ी के पौधों में किस प्रकार का जीनोटाइप होगा ?
( A ) सभी Aa BR
( B ) 1Aa BB : laa BB
( C ) 1 Aa BB : 3 aaBB
( D ) 3AaBB : 1 an BB
उत्तर : ( B ) 1Aa BB : laa BB
32. मेंडल के सिद्धांत को दुहरानेवाले वैज्ञानिक कौन थे ?
( A ) डार्विन , वैलेस एवं ह्यगो डि ब्रीज
( B ) डार्विन , कोरेन्स एवं शेरमाक
( C ) हागो डि ब्रीज , कोरेन्स एवं शेरमाक
( D ) मोर्गन , हागो डि ब्रीज एवं कोरेन्स
उत्तर : ( C ) हागो डि ब्रीज , कोरेन्स एवं शेरमाक
33. जब F , पीढ़ी में फीनोटाइप एवं जीनोटाइप दोनों का अनुपात 1 : 2 : 1 हो तो इस प्रकार की स्थिति को कहते हैं
( A ) सहप्रभाविता
( B ) बहुविकल्पिता
( C ) सहलग्नता
( D ) अपूर्ण प्रभाविता
उत्तर : ( D ) अपूर्ण प्रभाविता
34. मिलेनिन रंगद्रव्य की अनुपस्थिति में दशा उत्पन्न होती है
( A ) वर्णान्धता
( B ) रंजक हीनता
( C ) फिनाइल कीटोनूरिया
( D ) एल्केप्टोनूरिया
उत्तर : ( B ) रंजक हीनता
35. आनुवंशिक पदार्थ का उत्परिवर्तन से प्रभावित होने वाला छोटे – से छोटे खण्ड है
( A ) रीकॉन
( B ) सिस्ट्रॉन
( C ) म्यूटॉन
( D ) एक्सॉन
उत्तर : ( C ) म्यूटॉन
36. एक प्रबल म्यूटाजन है
( A ) ठण्ड
( B ) गर्मी
( C ) पानी
( D ) X- किरणों
उत्तर : ( D ) X- किरणों
37. पूर्ण प्रभाविता अनुपस्थित पाया गया
( A ) मिराबिलिस जलापा में
( B ) पाइसम सेटाइवम में
( C ) लेथरस ओडेरेटस में
( D ) ओइनोथेरा लामार्किआना में
उत्तर : ( A ) मिराबिलिस जलापा में
38. मानव नर की आनुवंशिक पहचान की जाती है
( A ) केंद्रक द्वारा
( B ) कोशिकाओं द्वारा
( C ) ऑटोसोम्स द्वारा
( D ) लिंग गुण सूत्रों द्वारा
उत्तर : ( D ) लिंग गुण सूत्रों द्वारा
39. मेडल ने लक्षणों की वंशागति पर कार्य कब प्रकाशित कराया ?
( A ) 170
( B ) 1900
( C ) 1865
( D ) 1845
उत्तर : ( C ) 1865