1. निम्नलिखित में कौन द्वितीयक होता है ?
( A ) लेक्लाँच सेल
( B ) सांद्रण सेल
( C ) लेड स्टोरेज बैटरी
( D ) इनमें सभी
उत्तर : ( C ) लेड स्टोरेज बैटरी

2. 96500 कूलॉम विद्युत Cuso , के विलयन से मुक्त करता है
( A ) 63.5 g ताँबा
( B ) 31.76g ताँबा
( C ) 96500g ताँबा
( D ) 100g ताँबा
उत्तर : ( B )31.76g ताँबा
3. एक फैराडे विद्युत धाराप्रवाहित करने पर प्राप्त मात्रा बराबर होगा
( A ) एक ग्राम समतुल्य
( B ) एक ग्राम मोल
( C ) विद्युत रासायनिक तुल्यांक
( D ) आधा ग्राम समतुल्यांक
उत्तर : ( A ) एक ग्राम समतुल्य
4. फैराडे का द्वितीय विद्युत विच्छेदन नियम सम्बन्धित है
( A ) धनायन के परमाणु संख्या से
( B ) विद्युत अपघट्य के समतुल्य भार से
( C ) ऋणायन के परमाणु भार से
( D ) धनायन के वेग से
उत्तर : ( B )विद्युत अपघट्य के समतुल्य भार से
5. LICI , NaCl और KCI के विलयन का अनन्त तनुता पर समतुल्यांक सूचालकता का सही क्रम है ।
( A ) LiCl > NaCl > KCl
( B ) KCI > NaCl > LICI
( C ) NaCl > KCl > LiCl
( D ) LiCI > KCI > NaCl
उत्तर : ( A ) LiCl > NaCl > KCl
6. 0.1M Ba ( NO ) , घोल का वान्ट हॉफ गुणक 2.74 है । तो विघटन
( A ) 91.3 %
( B ) 87 %
( C ) 100 %
( D ) 74 %
उत्तर : ( A ) 91.3 %

7. द्रवित NaCl के वैद्युत अपघटन से कैथोड पर मुक्त होता है
( A ) क्लोरीन
( B ) सोडियम
( C ) सोडियम अमलगम
( D ) हाइड्रोजन
उत्तर : ( B ) सोडियम
8. प्लैटिनम उत्प्रेरक का इस्तेमाल करके तनु H , So , का वैद्युत अपघटन करने पर ऐनोड पर कौन – सी गैस मुक्त होती है ?
( A ) HAS
( B ) O2
( C ) Cl
( D ) H2
उत्तर : ( B )O2
9. NaCl के तनु जलीय विलयन में विद्युत प्रवाहित करने पर कैथोड पर मुक्त होता है
( A ) Na
( B ) Cl
( C ) H2
( D ) 02
उत्तर : ( C )H2
10. एक इलेक्ट्रोड का मानक ऑक्सीकरण विभव + 0.763 है । इसका मानक अवकरण विभव है 0.763
( A ) 2×0.763
( B ) 2
( C ) -0.763
( D ) इनमें कोई नहीं
उत्तर : ( C )-0.763
11. विलयन में विद्युत का संचालन करते हैं
( A ) वैद्युत अपघट्य
( B ) वैद्युत अनपघट्य
( C ) HO अणु
( D ) ताँबे के तार
उत्तर : ( A )वैद्युत अपघट्य
12. सेल Zn | Znso , IICuso , ICu का वि ० वाव . 1.1 वोल्ट है । इसका कैथोड है
( A ) Zn
( B ) Cu
( C ) ZnSO4
( D ) Cuso
उत्तर : ( B )ZnSO4

13. .A , B , C और D धातुओं के मानक इलेक्ट्रोड क्रमशः -3.05 , -1.66 , -0.40 और + 0.8 वोल्ट हैं । इनमें किस धातु की अवकरण क्षमता सबसे अधिक होगी ?
( A ) A
( B ) B
( C ) C
( D ) D
उत्तर : ( A )A
14. Mg और A1 के ऑक्सीकरण विभव क्रमशः + 2.37 और + 1.66 वोल्ट हैं । अतः , रासायनिक अभिक्रियाओं में Mg
( A ) AI द्वारा विस्थापित होगा
( B ) AI को विस्थापित करेगा
( C ) A1 को विस्थापित नहीं करेगा
( D ) इनमें कोई नहीं होगा
उत्तर : ( B )AI को विस्थापित करेगा
15. लेड स्टोरेज वैट्री को चार्ज करने पर
( A ) Pbso , बनता है
( B ) H , SO , पुनः उत्पन्न होता है
( C ) H2SO4
( D ) Pbo , घुल जाता है
उत्तर : ( B ) H , SO , पुनः उत्पन्न होता है
16. Na , So , के तनु जलीय घोल को Pt इलेक्ट्रोड की मदद अपघटित करने पर एनोड तथा कैथोड पर जमा होगा ।
( A ) O2 , H2
( B ) O2 , Na
( C ) SONa
( D ) SO2,02
उत्तर : ( A )O2 , H2
17. KNO , का संतृप्त घोल लवण सेतु ( Salt bridge ) बनाने में प्रयोग होता है , क्योंकि
( A ) K * आयन का वेग NO , आयन से अधिक होता है
( B ) K * का वेरा NO ; से कम होता है
( C ) K ‘ तथा NO का वेग बराबर होता है
( D ) KNO , जल में अति घुलनशील है
उत्तर : ( C )K ‘ तथा NO का वेग बराबर होता है
18. जलीय घोल में कौन हैलाइड आयन ( X ) एनोड पर ऑक्सीकृत नहीं होता है ?
( A ) F
( B ) Br
( C ) T
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : ( A )F

19.. किस हैलाइड आयन ( X ) का अवकरणविभव जल से कम होता है ?
( A ) Br
( B ) T
( C ) F
( D ) सभी का
उत्तर : ( C ) F
20. निम्न कौन अभिक्रिया संभव नहीं है ?
( A ) Cu + 2AgNO , Ca ( NO3 ) 2 + 2Ag
( B ) CaO + H2 – Ch + HAO
( C ) CuO + H2 + Cu + HÀO
( D ) Fe + H2SO , → Feso . + H2
उत्तर : ( B )CaO + H2 – Ch + HAO
21. Pt इलेक्ट्रोड पर H ‘ आयन पहले अवकृत होता है
( A ) Zn2 +
( B ) Ag ‘ से
( C ) Cu2 + से
( D ) I , से
उत्तर : ( A )Zn2 +
22. निम्न में से कौन धातु अम्ल के साथ H , नहीं उत्पन्न करता है ?
( A ) Zn
( B ) Cu
( C ) Ag
( D ) Cu , Ag
उत्तर : ( D )Cu , Ag
23. विद्युत रासायनिक श्रेणी का कौन – सा धातु समूह अम्ल के साथ H , नहीं बनाता है ?
( A ) Ba , Sr.Ca
( B ) Cu , Ag , Au
( C ) Zn , Fe , Pb
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : ( B )Cu , Ag , Au
24. निम्न में सबसे प्रवल ऑक्सीकारक है ?
( A ) FeSON
( B ) KCI
( C ) KI
( D ) Ce ( SOA
उत्तर : ( C )KI

25. निम्न किस धातु को उसके लवण के जलीय विलयन को अपघटित कर प्राप्त किया जाता है
( A ) A1
( B ) Ca
( C ) Na
( D ) Ag
उत्तर : ( D )Ag
26. एक मोल H , 0 को 0 , में ऑक्सीकृत करने के लिए आवश्यक कूलम्ब होगा
( A ) 1.93×10’c
( B ) 0.65 x10 ° c
( C ) 3.86 x105c
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : ( A )1.93×10’c
27. जिंक इलेक्ट्रोड को Znso घोल में डुबाया गया । यदि 298 K पर घोल को 10 गुना तनु करने पर Zn के
विभव में कितना परिवर्तन होगा ?
( A ) 30 मिली वोल्ट घटेगा
( B ) 30 मिलीवोल्ट बढ़ेगा
( C ) 60 मिलीवोल्ट बढ़ेगा
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : ( A )30 मिली वोल्ट घटेगा
29. Cul Cut ( 1M ) || Agt ( 1M ) Ag cell #FACE 0.46V है तथा cell G ‘ Ag * IAg का मान होगा
( A ) -0.34 V
( B ) 1.26 V
( C ) -1.26 V
( D ) 0.34 V
उत्तर : ( D )0.34 V
30. अल्कली धातु A , B , C , D का मानक अवकरण विभव क्रमश : 3.05 , -1.66 , -0.40 तथा 0.80 V है । सबसे उत्तम अवकारक होगा
( A ) A
( B ) C
( C ) B
( D ) D
उत्तर : ( A ) A

31. किस ताप पर Ag की चालकता सबसे अधिक है ?
( A ) 20 ° C
( B ) 30 ° C
( C ) 25 ° C
( D ) 28 ° C
उत्तर : ( A )20 ° C
32. किस ताप पर NH , OH घोल की चालकता सबसे कम होगी ?
( A ) 15 ° C
( B ) 20 ° C
( C ) 30 ° C
( D ) 40 ° C
उत्तर : ( A ) 15 ° C
33. कॉपर सल्फेट के जलीय विलयन का प्लैटिनम इलेक्ट्रोडों के मध्य विद्युत – अपघटन करने पर क्या होता है ?
( A ) कैथोड पर हाइड्रोजन और ऐनोड पर ऑक्सीजन मुक्त होती है .
( B ) कैथोड पर कॉपर जमा होता है और ऐनोड पर हाइड्रोजन निकलती है
( C ) कैथोड पर ऑक्सीजन निकलती है और ऐनोड पर कॉपर जमा होता है ।
( D ) सल्फ्यूरिक अम्ल का विलयन बनता है
उत्तर : ( D )सल्फ्यूरिक अम्ल का विलयन बनता है
34. सोडियम क्लोराइड के सान्द्र जलीय विलयन का स्टील कैथोड और अफाइट ऐनोड के मध्य विद्युत – अपघटन करने पर क्या पदार्थ वनते हैं ?
( A ) Na और C
( B ) H , और ,
( C ) H , और Cl2
( D ) H2 , Cl2 और NaOH
उत्तर : ( D ) H2 , Cl2 और NaOH
35 -0.5 एम्पियर की विद्युत धारा 30 मिनट तक कॉपर सल्फेट के विलयन में प्रवाहित करने पर कितना कॉपर निक्षेपित होगा ? [ Cu = 63.5 ]
( A ) 0.582 g
( B ) 0.296 g
( C ) 0.148 g
( D ) 0.635 g
उत्तर : ( B ) 0.296 g
36. LAG . तनु H2SO , के विद्युत अपघटन द्वारा NTP पर 5600 cm ऑक्सीजन गैस बनाने में कितनी विद्युत प्रयुक्त होगी ?
( A ) 0.50 फैराडे
( B ) 1.00 फैराडे
( C ) 1.50 फैराडे
( D ) 2.00 फैराडे
उत्तर : ( B )1.00 फैराडे

37. निम्न आयनों में सबसे प्रवल अपचायक कौन – सा है ?
( A ) F-
( B ) CI “
( C ) Br “
( D ) I
उत्तर : ( D ) I
38. K , Mg . Fe और Zn धातुओं की अपचायक क्षमता बढ़ने का क्रम है –
( A ) K < Mg < Fe < Zn
( B ) K < Mg < zn < Fe
( C ) Fe < Zn < Mg < K
( D ) Zn < Fe < Mg < K
उत्तर : ( C )Fe < Zn < Mg < K
39. जलीय घेल में कौन – सा आयन कैथोड पर आसानी से अवकत होगा ?
( A ) Cat
( B ) A + , Zn2 +
( B ) Agt Cu +
( D ) Agt Cu2 +
उत्तर : ( D )Agt Cu2 +
40. AI , ( SOD , घोल के लिए मोलर चालकत्व तथा तुल्यांकी चालकत्व में कौन संबंध सही है ?
( A ) A = 644
( B ) A , 2Aq
( C ) = Mxq / 2
( D ) 4 = 3/24
उत्तर : ( A ) A = 644
41. द्रवित सोडियम क्लोराइड के वैद्युत अपघटन से कैथोड पर मुक्त होता है
( A ) क्लोरीन
( B ) सोडियम
( C ) सोडियम अमलगम
( D ) हाइड्रोजन
उत्तर : ( B )सोडियम
42. संक्षारणको प्रभावित करने वाले मुख्य कारण हैं
( A ) धातु का विद्युत – रासायनिक श्रेणी में स्थान
( B ) CO , की जल में उपस्थिति
( C ) धातु में उपस्थित अशुद्धियाँ
( D ) इनमें से सभी
उत्तर : ( D ) इनमें से सभी

43. गैल्वेनीकरण है
( A ) आयरन पर टीन का स्तर
( B ) आयरन.पर जिंक का स्तर
( C ) धातु का कैथोड और अधातु का anode पर मुक्त होना
( D ) इनसे से कोई नहीं
उत्तर : ( B )आयरन.पर जिंक का स्तर
44. जंगरोधी निम्नलिखित में कौन है ?
( A ) फॉस्फेट और क्रोमेट घोल
( B ) FeLog और 1,0
( C ) सल्फेट और Feso
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : ( A ) फॉस्फेट और क्रोमेट घोल
45. शुष्क सेल में निम्नलिखित में किसका लेप रहता है ?
( A ) KOH + Zno
( B ) NH4Cl + ZnCl2
( C ) MnO2
( D ) NH.NO3 + HCI
उत्तर : ( B ) NH4Cl + ZnCl2
