1. निम्नलिखित में से कौन लायोफिलिक कोलॉइड है ?
( A ) दूध
( B ) गोन्द
( C ) कुहासा
( D ) रक्त
उत्तर : ( B )गोन्द

2. उत्प्रेरक एक वस्तु है जो
( A ) उत्पाद के साम्यावस्था सान्द्रण को बढ़ा देता है ।
( B ) प्रतिक्रिया के साम्यावस्था स्थिरांक को परिवर्तित कर देता है ।
( C ) साम्यावस्था प्राप्त करने के समय को कम कर देता है ।
( D ) प्रतिक्रिया में ऊर्जा प्रदान करता है ।
उत्तर : ( C )साम्यावस्था प्राप्त करने के समय को कम कर देता है ।
3. फॉस्फोरस पेंटॉक्साइड है एक अच्छा
( A ) अधिशोषक
( B ) अवशोषक
( C ) रंगनाशक
( D ) अवकारक
उत्तर : ( B )अवशोषक
4. किस गैस का अवशोषण चारकोल के द्वारा सबसे अधिक होता है ?
( A ) CO
( B ) NHA
( C ) NCl
( D ) H2
उत्तर : ( B ) NHA
5. प्लैटिनम उत्प्रेरक के लिए विष का कार्य करता है
( A ) सल्फर के ऑक्साइड
( B ) नाइट्रोजन के ऑक्साइड
( C ) ऑसैनिक के ऑक्साइड
( D ) अमोनिया और ऑक्सीजन
उत्तर : ( C )ऑसैनिक के ऑक्साइड
6. ग्लिसरीन की उपस्थिति में हाइड्रोजन परॉक्साइड के अपघटन की दर मन्द हो जाती है । इस अभिक्रिया के लिए ग्लिसरीन है
( A ) विष
( B ) संदमक
( C ) ऑसैनिक के ऑक्साइड
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : ( B )संदमक

7. एन्जाइमों के सम्बन्ध में निम्न में से कौन – सा कथन सही नहीं है
( A ) एन्जाइम उच्च अणुभार के प्रोटीन हैं जो जीवित कोशिकाओं में उत्पन्न होते हैं
( B ) एन्जाइम शरीर क्रियात्मक अभिक्रियाओं को उत्प्रेरित करते हैं
( C ) एन्जामों की उत्प्रेरक क्रिया बहुत विशिष्ट होती है
( D ) एन्जाइमों की उत्प्रेरक सक्रियता ताप एवं pH परिवर्तन से प्रभावित नहीं होती है
उत्तर : ( D )एन्जाइमों की उत्प्रेरक सक्रियता ताप एवं pH परिवर्तन से प्रभावित नहीं होती है
8. चेम्बर विधि द्वारा सल्फ्यूरिक अम्ल का निर्माण अभिक्रिया , 2502 ( g ) +02 ( g ) → 250 , ( g ) , पर आधारित है । इस अभिक्रिया के लिए उत्प्रेरक है
( A ) Pt
( B ) NO
( C ) Cu
( D ) Fe
उत्तर : ( B ) NO
9. उत्प्रेरकीय गुण प्रायः दर्शाते हैं
( A ) असंक्रमण तत्त्व
( B ) रेअर – अर्थ तत्त्व
( C ) प्रारूपी तत्त्व
( D ) संक्रमण तत्त्व
उत्तर : ( D )संक्रमण तत्त्व
10. सूक्ष्म विभाजित प्लैटिनम उत्प्रेरक की अधिक सक्रियता का यह भी एक कारण है कि
( A ) इसके कणों का आकार लगभग परमाणु के बराबर होता है
( B ) इसका अधिक बड़ा पृष्ठीय क्षेत्रफल होता है
( C ) इसकी भौतिक अवस्था के कारण यह शीघ्र क्रिया करता है
( D ) यह एक माध्यमिक यौगिक बनाता है
उत्तर : ( B )इसका अधिक बड़ा पृष्ठीय क्षेत्रफल होता है
11. निम्न में तेलों के हाइड्रोजनीकरण में किस उत्प्रेरक को उपयोग में लाया जाता है ।
( A ) Pt
( B ) Ni
( C ) Mo
( D ) V205
उत्तर : ( B )Ni
12. वनस्पति तेल में वनस्पति घी के निर्माण में प्रयुक्त उत्प्रेरक है
( A ) Fe
( B ) Mo
( C ) Ni
( D ) Pt
उत्तर : ( C )Ni

13. तापक्रम के बदलाव के प्रति संवेदनशील उत्प्रेरक है
( A ) Tho ?
( B ) Pt
( C ) जाइमेज
( D ) Ni
उत्तर : ( C )जाइमेज
14. जल – गैस से मेथिल ऐल्कोहॉल के निर्माण में प्रयोग किया जाने वाला उत्प्रेरक है
( A ) CuO + NiO + ZnO
( B ) CuO + ZnO + Cr2O3
( C ) A1,03
( D ) CuO + Fe2O3
उत्तर : ( B )CuO + ZnO + Cr2O3
15. किस प्रकार की धातुएँ प्रभावी उत्प्रेरक बनाती हैं ?
( A ) क्षार धातुएँ
( B ) संक्रमण धातुएँ
( C ) क्षारीय मृदा धातुएँ
( D ) रेडियोऐक्टिव धातुएँ
उत्तर : ( B )संक्रमण धातुएँ
16. किसी अभिक्रिया में उत्प्रेरक
( A ) वेग बढ़ाता है
( B ) वेग कम करता है
( C ) वेग परिवर्तित करता है
( D ) अभिक्रिया को प्रारम्भ करता है
उत्तर : ( C )वेग परिवर्तित करता है
17. कोलॉइडी कणों की साइज होती है
( A ) 5A से 200A
( B ) 5 nm से 200nm
( C ) 5×10-3 cm से 2×10-6
( D ) 50 mu 2000 mu
उत्तर : ( B ) 5 nm से 200nm
18. उत्प्रेरित अभिक्रिया के लिए निम्न में से कौन – सा कथन सही है ?
( A ) उत्प्रेरक की उपस्थिति से अभिक्रिया के साम्य स्थिरांक का मान बढ़ जाता है
( B ) उत्प्रेरक अभिक्रिया की सक्रियण ऊर्जा को बढ़ा देता है
( C ) उत्प्रेरक की उपस्थिति में अभिक्रिया साम्यावस्था अधिक शीघ्रता से प्राप्त कर लेती है
( D ) उत्प्रेरक की उपस्थिति में साम्य बिन्दु अग्र दिशा में विस्थापित हो जाता है
उत्तर : ( C ) उत्प्रेरक की उपस्थिति में अभिक्रिया साम्यावस्था अधिक शीघ्रता से प्राप्त कर लेती है

19. अभिक्रिया , CHCHO ( g ) → CH , ( g ) + cog ) , की सक्रियण ऊर्जा 200kJmoi – 1 है । अभिक्रिया मिश्रण में आयोडीन वाष्प मिला देने से अभिक्रिया की चाल दस गुना बढ़ जाती है । आयोडीन की उपस्थिति में अभिक्रिया की सक्रियण ऊर्जा का मान निम्न में से क्या हो सकता है ?
( A ) 2000 kJ mol – 1
( B ) 400 kJ mol – 1
( C ) 140 kJ mol-
( D ) 200 kJ mol -1
उत्तर : ( C )140 kJ mol-
20 हेबर विधि द्वारा अमोनिया के संश्लेषण की अभिक्रिया , Fe ( Mo ) N2 ( g ) + 3H2 ( g ) 2NH3 ( g ) 500 ° C 200 atm .
( A ) आइरन उत्प्रेरक का और मॉलिब्डेनम वर्धक का कार्य करता है
( B ) आइरन और मॉलिब्डेनम दोनों उत्प्रेरक का कार्य करते हैं
( C ) मॉलिब्डेनम उत्प्रेरक का और आइरन वर्धक का कार्य करता है
( D ) आइरन उत्प्रेरक का और मॉलिब्डेनम विष का कार्य करता है
उत्तर : ( A )आइरन उत्प्रेरक का और मॉलिब्डेनम वर्धक का कार्य करता है
21. पेट्रोल में अपस्फोटरोधी कारक के रूप में थोड़ा टेट्राएथिल लेड ( TEL ) मिलाया जाता है । यह उदाहरण है
( A ) प्रेरित – उत्प्रेरक का
( B ) ऋणात्मक उत्प्रेरक का
( C ) स्व – उत्प्रेरण का
( D ) धनात्मक उत्प्रेरण का
उत्तर : ( B )ऋणात्मक उत्प्रेरक का
22. सल्फ्यूरिक अम्ल की उपस्थिति में ऑक्सेलिक अम्ल के विलयन का पोटैशियम परमैंगनेट विलयन द्वारा अनुमापन करने में परमैंगनेट विलयन का रंग प्रारम्भ में धीरे – धीरे परन्तु कुछ समय बाद शीघ्रता से लुप्त होता है । यह एक उदाहरण है
( A ) प्रेरित – उत्प्रेरण का
( B ) धनात्मक उत्प्रेरण का
( C ) स्व – उत्प्रेरण का
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : ( C ) स्व – उत्प्रेरण का
23. ग्लूकोस का एथिल ऐल्कोहॉल और कार्बन डाइऑक्साइड में अपघटन को उत्प्रेरित करता है
( A ) प्लैटिनम
( B ) इन्वर्टेस
( C ) निकेल
( D ) जाइमेस
उत्तर : ( D )जाइमेस
24. अभिक्रिया , स्टार्च + जल – माल्टोस , को उत्प्रेरित करता है , एजाइम
( A ) माल्टोस
( B ) जाइमेस
( C ) डायस्टेस
( D ) इन्वर्टेस
उत्तर : ( C ) डायस्टेस

25. व – स्नेही कोलॉइड का एक उदाहरण है ।
( A ) गोल्ड सॉल
( B ) फेरिक हाइड्रॉक्साइड सॉल
( C ) जिलेटिन सॉल
( D ) सिल्वर क्लोराइड सॉल
उत्तर : ( C ) जिलेटिन सॉल
26. बादल , कुहरा , कुहासा द्रव – गैस कोलॉइडी तन्त्र ( ऐरोसॉल ) हैं । घूम किस प्रकार का कोलॉइडी तन्त्र है ?
( A ) ठोस – गैस
( B ) गैस – द्रव
( C ) द्रव – गैस
( D ) गैस – ठोस
उत्तर : ( A )ठोस – गैस
27. ऑरिक क्लोराइड के विलयन का स्टैनम क्लोराइड के विलयन द्वारा अपचयन करने पर बैंगनी रंग का कोलॉइडी विलयन वनता है जिसे कहते हैं
( A ) टर्नबुल ब्लू
( B ) प्रशियन ब्लू
( C ) कासियस – पर्पिल
( D ) रुबी वायलेट
उत्तर : ( C )कासियस – पर्पिल
28. फेरिक हाइड्रॉक्साइड के ताजा अवक्षेप को फेरिक क्लोराइड के विलयन के साथ हिलाने पर फेरिक हाइड्रॉक्साइड कोलॉइडी अवस्था में चला जाता है । यह प्रक्रम कहलाता है
( A ) अपोहन
( B ) पेप्टीकरण
( C ) स्कंदन
( D ) रुबी
उत्तर : ( B )पेप्टीकरण
29. वैसा रासायनिक पदार्थ जो किसी उत्प्रेरक की उत्प्रेरण सक्रियता को कम या नष्ट कर देता है
( A ) संदमक
( B ) उत्प्रेरक विष
( C ) वर्धक
( D ) रुबी
उत्तर : ( B ) उत्प्रेरक विष
30. फॉग किस प्रकार के कोलाइड का उदाहरण है ?
( A ) द्रव का गैस में फैलाव
( B ) गैस का गैस में फैलाव
( C ) ठोस का गैस में फैलाव
( D ) ठोस का द्रव में बिखराव
उत्तर : ( A )द्रव का गैस में फैलाव

31. एक द्रव प्रकाश पुंज को तितर – बितर कर देता है लेकिन फिल्टर पेपर से पास करने के बाद शेष नहीं बचता है वो द्रव है
( A ) कोलाइड
( B ) वास्तविक घोल
( C ) निलम्बन
( D ) ठोस का द्रव
उत्तर : ( A ) कोलाइड
32. सबसे अधिक तथा सबसे कम रक्षण क्षमता वाला कोलाइड है
( A ) जिलेटिन तथा स्टार्च
( B ) जिलेटिन एवं गम
( C ) स्टार्च एवं एग एल्बुमिन
( D ) स्टार्च तथा डेक्सट्रिन
उत्तर : ( A )जिलेटिन तथा स्टार्च
33 . सबसे अधिक एवं सबसे कम स्वर्ण संख्या वाला कोलाइड है
( A ) जिलेटिन तथा स्टार्च
( B ) स्टार्च तथा जिलेटिन
( C ) जिलेटिन एवं गम
( D ) गम एवं डेक्सट्रिन
उत्तर : ( B ) स्टार्च तथा जिलेटिन
34. गोल्ड के कोलॉइडी विलयन के स्कंदन में निम्न 0.01M विलयनों में सबसे अधिक प्रभावी होगा
( A ) Ba ( NO3 ) 2
( B ) NH4Cl
( C ) KI
( D ) Na , so
उत्तर : ( A )Ba ( NO3 ) 2
35 . फेरिक हाइड्रॉक्साइड सॉल का स्कंदन कराने के लिए सबसे अधिक प्रभावी विद्युत् – अपघट्य है
( A ) KBr
( B ) K , SOA
( C ) K.CrOA
( D ) K [ Fe ( CN )
उत्तर : ( D ) K [ Fe ( CN )
36. सूक्ष्म विभाजित प्लैटिनम उत्प्रेरक की अधिक सक्रियता का यह भी एक कारण है कि
( A ) इसके कणों का आकार लगभग परमाणु के बराबर होता है
( B ) इसका अधिक बड़ा पृष्ठीय क्षेत्रफल होता है ।
( C ) इसकी भौतिक अवस्था के कारण यह शीघ्र क्रिया करता है
( D ) यह एक माध्यमिक यौगिक बनाता है
उत्तर : ( B ) इसका अधिक बड़ा पृष्ठीय क्षेत्रफल होता है ।

37. क्रिस्टलाभ कोलॉइड से भिन्न है
( A ) विद्युतीय व्यवहार में
( B ) कणों की आकृति में
( C ) कणों के आकार में
( D ) विलेयता में
उत्तर : ( C ) कणों के आकार में
38. किसी आयन का स्कंदन प्रभाव निर्भर करता है उसके
( A ) आकार पर
( B ) संयोजकता पर
( C ) आवेश के चिह्न पर
( D ) संयोजकता तथा आवेश के चिह्न पर
उत्तर : ( D )संयोजकता तथा आवेश के चिह्न पर
39. धनात्मक सॉल का स्कंदन के लिए सबसे प्रभावी पदार्थ है
( A ) CuSO4 •
( B ) C , HOH
( C ) AICI ,
( D ) K [ Fe ( CN )
उत्तर : ( D ) K [ Fe ( CN )
40. ब्राउनियन गति का कारण है
( A ) द्रव अवस्था में तापमान का उतार – चढ़ाव :
( B ) कोलॉइडी कणों पर आवेश का आकर्षण और प्रतिकर्षण
( C ) परिक्षेपण माध्यम के अणुओं का कोलॉइडी कणों पर संघात
( D ) कणों का आकार
उत्तर : ( C )परिक्षेपण माध्यम के अणुओं का कोलॉइडी कणों पर संघात
41. द्रव में किसी द्रव के परिक्षेपण को कहते हैं
( A ) हाइड्रोसाल
( B ) फेन
( C ) पायस
( D ) ऐरोसॉल
उत्तर : ( C )पायस
42. कोलॉइडी विलयनों के स्थायित्व के लिए उत्तरदायी है
( A ) कोलॉइडी विलयन के कणों की वास्तविक विलयन के कणों से बड़ी साइज
( B ) कोलॉइडी कणों की अधिशोषण की प्रबल प्रवृत्ति
( C ) टिण्डल प्रभाव
( D ) कोलॉइडी कणों का विद्युत आवेश और उनकी ब्राउनी गति
उत्तर : ( D )कोलॉइडी कणों का विद्युत आवेश और उनकी ब्राउनी गति

43. इनमें कौन द्रव स्नेही कोलाइड है
( A ) BaSO , EST
( B ) ASS , सॉल
( C ) स्टार्च सॉल
( D ) सिल्वर आयोडाइड
उत्तर : ( C )स्टार्च सॉल
44. कोलाइडी विलयन के स्थायित्व के लिए उत्तरदायी है
( A ) टिण्डल प्रभाव
( B ) इलेक्ट्रोफोरेसिस
( C ) ब्राउनी गति
( D ) कोलाइडी कणों का विद्युत आवेश एवं उनकी ब्राउनी गति
उत्तर : ( D )कोलाइडी कणों का विद्युत आवेश एवं उनकी ब्राउनी गति
45. द्रव विरोधी कोलाइड होते हैं
( A ) उत्क्रमणीय कोलाइड
( B ) अनुत्क्रमणीय कोलाइड
( C ) हाइड्रोसॉल
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : ( B ) अनुत्क्रमणीय कोलाइड
