1. सोना धातु ( Au ) का ऑक्सीकरण संख्या है
( A ) +1
( B ) 0
( C ) -1
( D ) उपर्युक्त सभी
उत्तर : ( B ) 0

2. SF6 में सल्फर का आक्सीकरण अवस्था है
( A ) +6
( B ) – 6
( C ) + 4
( D ) -4
उत्तर : ( A ) +6
3. कोबाल्ट की प्रभावी प्रमाणु संख्या Co ( en2) CI2 कॉम्पलेक्स आयन में क्या होगी ?
( A ) 27
( B ) 36
( C ) 33
( D ) 35
उत्तर : ( B ) 36
4. [ K3Cr ( Ox )3 ] में Cr का उप सहसंयोजक संख्या क्या होगी ?
( A ) 6
( B ) 5
( C ) 4
( D ) 3
उत्तर : ( A ) 6
5. [ Co ( NHDJCI , किस प्रकार का जटिल यौगिक है ?
( A ) धनायनि जटिल यौगिक
( B ) ऋणायनि जटिल यौगिक
( C ) उदासीन जटिल यौगिक
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : ( C ) उदासीन जटिल यौगिक
6. किस यौगिक या यौगिकों की चतुष्फलक आकृति है ?
( A ) [ Ni C1,12
( B ) [ Ni ( CN ) 4 ] —
( C ) [ PdCI ]-
( D ) [ NiCI- और [ PdC14 ] – दोनों
उत्तर : ( A ) [ Ni C1,12

7. एथिलीन डाइऐमीन है
( A ) यूनिडेंटेट लिगेंड
( B ) बाइडेंटेट लिगेंड
( C ) ट्राइडेंटेट लिगेंड
( D ) ऐम्बीडेंटेट लिगेंड
उत्तर : ( B ) बाइडेंटेट लिगेंड
8. निम्न में से किसे कार्वधात्विक यौगिक नहीं कहते हैं ?
( A ) सिस – प्लेटिन .
( B ) फेरोसीन
( C ) Zeise’s caur
( D ) ग्रीगनार्ड अभिकर्मक
उत्तर : ( A ) सिस – प्लेटिन .
9. प्रकाशीय समावयता दिखाते हैं
( A ) टेट्राहेड्रल कम्प्लेक्स
( B ) ऑक्टाहेड्रल कम्प्लेक्स
( C ) वर्ग समतलीय कम्प्लेक्स
( D ) टैट्रोहेड्रल एवं ऑक्टाहेड्रल
उत्तर : ( D ) टैट्रोहेड्रल एवं ऑक्टाहेड्रल
10. उपसहसंयोजी यौगिक के वर्नर सिद्धांत के अनुसार
( A ) प्राइमरी संयोजकता आयनीकृत होती है
( B ) सेकेण्ड्री संयोजकता आयनीकृत होती है
( C ) प्राइमरी आयनीकृत नहीं होती है
( D ) दोनों आयनीकृत होती है
उत्तर : ( A ) प्राइमरी संयोजकता आयनीकृत होती है
