1. निम्नलिखित में से कौन – सा विकास का सवोत्तम वर्णन करता है ?
( a ) आकार में वृद्धि
( b ) गुण में धनात्मक परिवर्तन
( c ) आकार में स्थिरता
( d ) गुण में साधारण परिवर्तन
उत्तर – ( b ) गुण में धनात्मक परिवर्तन
2. किस वर्ष पनडी ० पी ० मानव विकास सूचकांक प्रकाशित कर रहा है ?
( a ) 1985
( b ) 1999
( c ) 1990
( d ) 1995
उत्तर – ( a ) 1985
3. मानव विकास की अवधारणा निम्नलिखित में से किस विद्वान की देन है ?
( a ) प्रो ० आमर्त्य सेन
( b ) डॉ ० महबूब – उल – हक
( c ) एल ० सी ० सेम्पुल
( d ) रैटजेल
उत्तर – ( b ) डॉ ० महबूब – उल – हक
4. निम्नलिखित में मकान शैक्षिक नगर है ?
( a ) सलेम
( b ) कटनी
( c ) रूड़की
( d ) मुगलसराय
उत्तर – ( c ) रूड़की
5. निम्नलिखित में से किस क्षेत्रों से एस्किमो संबंधित है ?
( a ) मैक्सिको
( b ) चीन
( c ) ब्राजील
( d ) अलास्का
उत्तर – ( d ) अलास्का

6. विश्व में भारत का मानव विकास सूचकांक कितना है ?
( a ) 127
( b ) 120
( c ) 50
( d ) 124
उत्तर – ( a ) 127
7. केरल में साक्षरता दर कितने प्रतिशत है ?
( a ) 92.4 प्रतिशत
( b ) 93.91 प्रतिशत
( c ) 47.53 प्रतिशत
( d ) 54.16 प्रतिशत
उत्तर – ( b ) 93.91 प्रतिशत
8. भारत में निलिखित प्रवास धाराओं में प्रमुख हैं
( a ) ग्रामीण से ग्रामीण
( b ) ग्रामीण से नगरीय
( c ) नगरीय से ग्रामीण
( d ) नगरीय से ग्रामीण
उत्तर – ( b ) ग्रामीण से नगरीय
9. 2001 में स्त्री साक्षरता दर कितनी थी ?
( a ) 54.16 प्रतिशत
( b ) 54.00 प्रतिशत
( c ) 50.16 प्रतिशत
( d ) 56.00 प्रतिशत
उत्तर – ( a ) 54.16 प्रतिशत
10. निम्नलिखित में कौन – सा देश उच्च मानव विकास वाला नहीं है ?
( a ) नार्वे
( b ) अर्जेन्टाइना
( c ) जापान
( d ) मिस्र
उत्तर – ( d ) मिस्र

11. केरल का मानव सूचकांक कितना है ?
( a ) 0.532
( b ) 0.533
( c ) 0.638
( d ) 0.523
उत्तर – ( c ) 0.638
12. प्राथमिक विद्यालय स्तर की आयु – सीमा क्या है ?
( a ) 7-10 वर्ष
( b ) 6-11 वर्ष
( c ) 5-10 वर्ष
( d ) 5-11 वर्ष
उत्तर – ( b ) 6-11 वर्ष
13. 1999-2000 में कितने लोग गरीबी रेखा से नीचे थे ?
( a ) 26 प्रतिशत
( b ) 36 प्रतिशत
( c ) 16 प्रतिशत
( d ) 46 प्रतिशत
उत्तर – ( a ) 26 प्रतिशत
14. डॉ ० महबूब – उल – हक मूल निवासी थे ?
( a ) भारत
( b ) पाकिस्तान
( c ) अफगानिस्तान
( d ) इराक
उत्तर – ( b ) पाकिस्तान
15. निम्नलिखित में से किस देश का मानव विकास सूचकांक भारत से उच्च नहीं है ?
( a ) श्रीलंका
( b ) ट्रिनिडाड
( c ) अफगानिस्तान
( d ) म्यांमार
उत्तर – ( d ) म्यांमार

16. निम्नलिखित में से कौन – सा देश उच्च मानव विकास स्तर में सम्मिलित नहीं है ?
( a ) नार्वे
( b ) भारत
( c ) आस्ट्रेलिया
( d ) कनाडा
उत्तर – ( b )भारत
17. निम्नलिखित में से कौन – सा देश उच्च मानव विकास वाला है ?
( a ) दक्षिण अफ्रीका
( b ) भारत
( c ) नार्वे
( d ) चीन
उत्तर – ( c ) नार्वे
18. निम्नलिखित में से कौन विकास का सर्वोत्तम संकेतक है ?
( a ) आकार में वृद्धि
( b ) गुण में साधारण परिवर्तन
( c ) आकार में स्थिरता
( d ) गुण में धनात्मक परिवर्तन
उत्तर – ( d ) गुण में धनात्मक परिवर्तन