1. ‘ बातचीत ‘ शीर्षक निबंध के अनुसार जो कुछ मवाद या धुआँ जमा रहता है , वह भाप बनकर निकल पड़ता है । कैसे ?
( A ) बहस करके
( B ) झगड़ा करके
( C ) बातचीत के जरिए
( D ) हँसने से
उत्तर – ( C ) बातचीत के जरिए

2. ‘ जैसा काम वैसा परिणाम ‘ किस लेखक द्वारा रचित प्रहसन है ?
( A ) रामधारी सिंह ‘ दिनकर ‘
( B ) जयप्रकाश नारायण
( C ) बालकृष्ण भट्ट
( D ) मोहन राकेश
उत्तर – ( C )बालकृष्ण भट्ट
3. बालकृष्ट भट्ट के पिता का क्या नाम था ?
( A ) देनी प्रसाद भट्ट
( B ) बेनी प्रसाद भट्ट
( C ) टेनी प्रसाद भट्ट
( D ) सैनी प्रसाद भट्ट
उत्तर – ( B ) बेनी प्रसाद भट्ट
4. ‘ दमयंती स्वयंवर ‘ किस लेखक की रचना है ?
( A ) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी
( B ) मलयज
( C ) बालकृष्ण भट्ट
( D ) भगत सिंह
उत्तर – ( C ) बालकृष्ण भट्ट
5. बालकृष्ण भट्ट की रचना बातचीत क्या है ?
( A ) एकांकी
( B ) कहानी
( C ) यात्रा संस्मरण
( D ) ललित निबंध
उत्तर – ( D ) ललित निबंध
6. बालकृष्ण भट्ट किस युग के निबंधकार थे ?
( A ) प्रसाद युग
( B ) भारतेंदु युग
( C ) द्विवेदी युग
( D ) स्वातंत्र्योत्तर युग
उत्तर – ( B ) भारतेंदु युग

7. मनुष्य की बातचीत का उत्तम तरीका क्या है ?
( A ) विद्वतापूर्ण बात करना
( B ) तर्कपूर्ण बात करना
( C ) भीड़ से बात करना
( D ) अवाक् होकर अपने से बातचीत करना
उत्तर – ( D )अवाक् होकर अपने से बातचीत करना
8. ‘ संवाद ‘ में सबसे महत्त्वपूर्ण क्या है ?
( A ) तर्क
( B ) जिज्ञासा
( C ) आत्मीयता
( D ) प्रवाहपूर्ण भाषा
उत्तर – ( C )आत्मीयता
9. बालकृष्ण भट्ट का जन्म हुआ था
( A ) 23 जून , 1884 को
( B ) 23 जून , 1844 को
( C ) 20 जुलाई , 1902 को
( D ) 18 दिसम्बर , 1834 को
उत्तर – ( B ) 23 जून , 1844 को
10. ‘ संयोगिता स्वयंबर ‘ रचना है
( A ) बालकृष्ण भट्ट की
( B ) प्रतापनारायण मिश्र की
( C ) श्रीनिवास दास की
( D ) मैथिलीशरण गुप्त की
उत्तर – ( C ) श्रीनिवास दास की
11. कौन – सी रचना बालकृष्ण भट्ट की नहीं है ?
( A ) नूतन ब्रह्मचारी
( B ) सौ अजान एक सुजान
( C ) सद्भाव का अभाव
( D ) परीक्षा गुरु
उत्तर – ( D ) परीक्षा गुरु
12. कौन – सी रचना बालकृष्ण भट्ट की है ?
( A ) रेल का विकट खेल
( B ) कछुआ धरम
( C ) रेणुका
( D ) ज्योत्सना
उत्तर – ( A ) रेल का विकट खेल

13. बालकृष्ण भट्ट ने कौन – सा मासिक पत्र निकाला था ?
( A ) प्रताप
( B ) कर्मवीर
( C ) हिन्दी प्रदीप
( D ) प्राच्यविद्या
उत्तर – ( C ) हिन्दी प्रदीप
14. ‘ बातचीत ‘ किस विद्या की रचना है ?
( A ) आलोचना
( B ) गीत
( C ) शोध
( D ) निबंध
उत्तर – ( D ) निबंध
15. राबिंसन क्रूसो ने 16 वर्ष के उपरांत किसके मुख से एक बात सुनी ?
( A ) फ्राइडे के
( B ) सन्डे के
( C ) एडीसन के
( D ) स्टील के
उत्तर – ( A ) फ्राइडे के
16. ‘ बातचीत ‘ शीर्षक निबंध के निबंधकार है
( A ) जयप्रकाश नारायण
( B ) मोहन राकेश
( C ) नामवर सिंह
( D ) बालकृष्ण भट्ट
उत्तर – ( D ) बालकृष्ण भट्ट
17. बातचीत के माध्यम से बालकृष्ण भट्ट क्या बतलाना चाहते है ?
( A ) बातचीत की शैली
( B ) भाषण की शैली
( C ) संवाद की शैली
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( A )बातचीत की शैली
18. भट्टजी को किसने अँगरेजी साहित्य के एडीसन और स्टील की श्रेणी में रखा है ?
( A ) हजारी प्रसाद द्विवेदी
( B ) डॉ ० नगेंद्र
( C ) रामचंद्र शुक्ल
( D ) रामविलास शर्मा
उत्तर – ( C ) रामचंद्र शुक्ल

19. बालकृष्ण भट्ट का निवास स्थान कौन – सा है ?
( A ) लखनऊ , उत्तरप्रदेश
( B ) इलाहाबाद , उत्तरप्रदेश
( C ) मथुरा , उत्तरप्रदेश
( D ) वाराणसी , उत्तरप्रदेश
उत्तर – ( B ) इलाहाबाद , उत्तरप्रदेश
20. बालकृष्ण भट्ट ने किस पत्रिका का सम्पादन किया ?
( A ) आर्यावर्त
( B ) हुँकार
( C ) हिन्दी प्रदीप
( D ) पंजाब केसरी
उत्तर – ( C ) हिन्दी प्रदीप
21. बालकृष्ण ने ‘ हिन्दी प्रदीप ‘ नामक मासिक पत्रिका निकालना कब प्रारम्भ किया ?
( A ) 1877
( B ) 1888
( C ) 1890
( D ) 1894
उत्तर – ( A ) 1877
22. कौन – सी रचना बालकृष्ण भट्ट द्वारा रचित नहीं है ?
( A ) पद्मावती
( B ) वेणी संहार
( C ) मेघदूतम्
( D ) मेघनाथ वध
उत्तर – ( C ) मेघदूतम्
23. कौन – सा उपन्यास बालकृष्ण भट्ट द्वारा रचित है ?
( A ) मैला आँचल
( B ) गोदान
( C ) सौ अजान एक सुजान
( D ) अंतराल
उत्तर -( C ) सौ अजान एक सुजान
24. नाटक के प्रारम्भ में होनेवाले मंगल पाठ को क्या कहा जाता है ?
( A ) भजन
( B ) नांदी पाठ
( C ) मंगलाचरण
( D ) आरती
उत्तर -( B ) नांदी पाठ

25. रॉबिंसन क्रूसो को कब तक मनुष्य का मुख देखने को नहीं मिला ?
( A ) 10 वर्ष तक
( B ) 12 वर्ष तक
( C ) 16 वर्ष तक
( D ) 18 वर्ष तक
उत्तर – ( C ) 16 वर्ष तक
26. ‘ बोलने से ही मनुष्य के रूप का साक्षात्कार होता है । यह किसने कहा ?
( A ) एडीसन
( B ) बेन जानसन
( C ) स्पेंसर
( D ) मिल्टन
उत्तर – ( B ) बेन जानसन
27. ‘ असल बातचीत सिर्फ दो व्यक्तियों में ही हो सकती है । ‘ यह किसका मत है ?
( A ) एडीसन
( B ) बेन जानसन
( C ) मिल्टन
( D ) स्पेंसर
उत्तर – ( A ) एडीसन
28. एडीसन के अनुसार असल बातचीत कितने लोगों के बीच हो सकती
( A ) दो
( B ) तीन
( C ) चार
( D ) पाँच
उत्तर – ( A ) दो
29. बातचीत से मन किस प्रकार का हो जाता है ?
( A ) क्रोधपूर्ण
( B ) भारी और बोझिल
( C ) हल्का और स्वच्छ
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( C ) हल्का और स्वच्छ
30. किसके न होने से सृष्टि गूंगी प्रतीत होती है ?
( A ) श्रवणशक्ति
( B ) वाशक्ति
( C ) दिव्यशक्ति
( D ) स्मरणशक्ति
उत्तर – ( B ) वाशक्ति
31. ‘ आर्ट ऑफ कनवरसेशन ‘ कहाँ के लोगों में सर्वाधिक प्रचलित है ?
( A ) अफ्रीका के
( B ) भारत के
( C ) यूरोप के
( D ) कनाडा के
उत्तर – ( C ) यूरोप के

32. बालकृष्ण किस काल के रचनाकार है ?
( A ) आदिकाल
( B ) भक्तिकाल
( C ) रीतिकाल
( D ) आधुनिक काल
उत्तर – ( D )आधुनिक काल