1. भारतीय संविधान के प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
( a ) राजेन्द्र प्रसाद
( b ) सच्चिदानंद सिन्हा
( c ) राजगोपालाचारी
( d ) बी.आर. अम्बेडकर
उत्तर – ( d )बी.आर. अम्बेडकर
2. भारतीय संविधान के अनुसार संप्रभुता निहित है
( a ) राष्ट्रपति में
( b ) प्रधानमंत्री में
( c ) न्यायपालिका में
( d ) संविधान में
उत्तर – ( d ) संविधान में
3. भारतीय संविधान के निर्माण में कितने समय लगे ?
( a ) 2 वर्ष 11 माह 11 दिन
( b ) 2 वर्ष 11 माह 12 दिन
( c ) 3 वर्ष 11 माह 11 दिन
( d ) 2 वर्ष 11 माह 18 दिन
उत्तर – ( d ) 2 वर्ष 11 माह 18 दिन
4. भारत किस वर्ष गणतंत्र बना ?
( a ) 1947 ई ० में
( b ) 1950 ई . में
( c ) 1952 ई ० में
( d ) 1957 ई . में
उत्तर – ( b ) 1950 ई . में
5. कैबिनेट मिशन केन्द्र में अंतरिम सरकार के गठन का प्रस्ताव पेश करता है
( a ) 10 जून , 1946 को
( b ) 26 जुलाई , 1947 को
( c ) 16 जून , 1946 को
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( c ) 16 जून , 1946 को

6. संविधान सभा के अध्यक्ष थे
( a ) डॉ राजेन्द्र प्रसाद
( b ) डॉ अम्बेडकर
( c ) महात्मा गाँधी
( d ) जवाहरलाल नेहरू
उत्तर – ( a ) डॉ राजेन्द्र प्रसाद
7. संविधान सभा में कुल कितने सत्र हुए थे ?
( a ) 11
( b ) 19
( c ) 21
( d ) 29
उत्तर – ( a ) 11
8. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी ?
( a ) एनी बेसेन्ट
( b ) विजयलक्ष्मी पौडत
( c ) सरोजनी नायडू
( d ) अरूणा आसफ अली
उत्तर – ( a ) एनी बेसेन्ट
9. संविधान सभा के कितने प्रतिशत सदस्य काँग्रेस के भी सदस्य थे ?
( a ) 82 प्रतिशत
( b ) 62 प्रतिशत
( c ) 22 प्रतिशत
( d ) 72 प्रतिशत
उत्तर – ( a ) 82 प्रतिशत
10. संविधान सभा के सामने ‘ उद्देश्य प्रस्ताव ‘ कब पेश किया गया था ?
( a ) 13 दिसम्बर , 1946
( b ) 13 दिसम्बर , 1947
( c ) 13 दिसम्बर , 1948
( d ) 13 दिसम्बर , 1949
उत्तर – ( a ) 13 दिसम्बर , 1946

11. सोमनाथ लाहिड़ी का जिस राजनीतिक दल से सम्बन्ध था , वह था
( a ) कम्युनिस्ट पार्टी
( b ) हिन्दू महासभा
( c ) काँग्रेस पार्टी
( d ) मुस्लिम लीग
उत्तर – ( a ) कम्युनिस्ट पार्टी
12. स्वतन्त्रता प्राप्ति से पूर्व भारत में अन्तिम आम चुनाव हुए धे
( a ) दिसम्बर – जनवरी , 1945
( b ) दिसम्बर – जनवरी 1944
( c ) दिसम्बर – जनवरी , 1943
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( a ) दिसम्बर – जनवरी , 1945
13. मुस्लिम लीग ने कैबिनेट मिशन की संवैधानिक योजना पर स्वीकृती दी थी
( a ) 16 जून , 1946 को
( b ) 16 जून , 1947 को
( c ) 16 जून , 1945 को
( d ) 16 जून , 1944 को
उत्तर – ( a ) 16 जून , 1946 को
14. संविधान सभा की बैठक में कितने सदस्य उपस्थित थे ?
( a ) 110 सदस्य
( b ) 210 सदस्य
( c ) 310 सदस्य
( d ) 79 सदस्य
उत्तर – ( b ) 210 सदस्य
15. भारतीय संविधान का लागू किया गया था ?
( a ) 26 जनवरी , 1949
( b ) 24 जनवरी 1950
( c ) 26 नवम्बर , 1950
( d ) 26 जनवरी 1950
उत्तर – ( d ) 26 जनवरी 1950

16. स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ?
( a ) जवाहरलाल नेहरू
( b ) लालबहादुर शास्त्री
( c ) राजेन्द्र प्रसाद
( d ) बी.आर. अम्बेडकर
उत्तर -( c ) राजेन्द्र प्रसाद
17. संविधान सभा द्वारा प्रारूप समिति का गठन किया गया
( a ) 29 अगस्त , 1947
( b ) 20 सितम्बर , 1947
( c ) 29 अक्टूबर , 1947
( d ) 29 नवम्बर , 1947
उत्तर – ( a ) 29 अगस्त , 1947
18. 24 जनवरी 1950 को संविधान सभा के कितने सदस्यों ने संविधान पर हस्ताक्षर किये ?
( a ) 200
( b ) 225
( c ) 284
( d ) 300
उत्तर – ( c )284
19. संविधान सभा के संचालन समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
( a ) राजेन्द्र प्रसाद
( b ) जवाहरलाल नेहरू
( c ) भीमराव अम्बेडकर
( d ) सरदार पटेल
उत्तर – ( a ) राजेन्द्र प्रसाद
20. लार्ड माउण्टबेटन ने भारत के वायसराय के रूप में कब पद ग्रहण किया ?
( a ) 24 मार्च 1947
( b ) 3 जून , 1946
( c ) 15 अगस्त , 1947
( d ) 24 नवम्बर , 1947
उत्तर – ( a ) 24 मार्च 1947

21. निम्न में से कौन महिला भारतीय संविधान सभा की सदस्य थी ?
( a ) सरोजनी नायडू
( b ) हंसा मेहता
( c ) दुर्गाबाई देशमुख
( d ) इनमें से सभी
उत्तर – ( d ) इनमें से सभी
22. कैबिनेट मिशन के सदस्य थे
( a ) पैथिक लारेन्स
( b ) ए ० बी ० अलेक्जेण्डर
( c ) सर स्टेफोडे क्रिप्स
( d ) इनमें से सभी
उत्तर – ( d ) इनमें से सभी
23. 1895 ई ० के स्वराज विधेयक किसके निर्देशन में तैयार किया गया ?
( a ) सुभाषचन्द्र बोस
( b ) अम्बेडकर
(c)बाल गांगा धर तिलक
( d ) जवाहरलाल नेहरू
उत्तर -(c)बाल गांगा धर तिलक
24. संविधान सभा की बैठक में कितने सदस्य उपस्थित थे ?
( a ) 110 सदस्य
( b ) 210 सदस्य
( c ) 310 सदस्य
( d ) 79 सदस्य
उत्तर – ( b ) 210 सदस्य
25. पाकिस्तान का पहला प्रधानमंत्री कौन था
( a ) मुहम्मद अली जिन्ना
( b ) लियाकत अली
( c ) इकबाल अहमद
( d ) मौलाना आजाद
उत्तर – ( b ) लियाकत अली

26. भारतीय संविधान सभा का गठन कैबिनेट मिशन के अन्तर्गत किस वर्ष हुआ ?
( a ) 1942
( b ) 1944
( c ) 1946
( d ) 1948
उत्तर – ( c ) 1946
27. भारत को गणतन्त्र घोषित किया गया ?
( a ) 26 जनवरी , 1950
( b ) 26 जनवरी , 1930
( c ) 14 अगस्त , 1950
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( a ) 26 जनवरी , 1950
28. स्वतन्त्र भारत के प्रथम गृहमंत्री कौन थे ?
( a ) बल्लभभाई पटेल
( b ) राजगोपालचारी
( c ) राजेन्द्र प्रसाद
( d ) मौलाना आजाद
उत्तर – ( a ) बल्लभभाई पटेल
29. जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बने-
( a ) 1946 में
( b ) 1947 में
( c ) 1948 में
( d ) 1949 में
उत्तर – ( b ) 1947 में
30. भारत के संविधान का पिता किसे कहा जाता है-
( a ) डॉ ० राजेन्द्र प्रसाद
( b ) डॉ ० बी ० आर ० अम्बेडकर
( c ) डॉ . सच्चिदानन्द सिन्हा
( d ) पं.जवाहरलाल नेहरू
उत्तर – ( b ) डॉ ० बी ० आर ० अम्बेडकर

31. कैबिनेट मिशन भारत कब आया ?
( a ) 1940
( b ) 1942
( c ) 1944
( d ) 1946
उत्तर – ( d ) 1946
32. भारत का राष्ट्रगान कौन – सा है ?
( a ) वन्दे मातरम्
( b ) जन – गण – मन अधिनायक
( c ) सारे जहाँ से अच्छा
( d ) हिन्द देश का प्यारा झंडा
उत्तर – ( b ) जन – गण – मन अधिनायक
33. राजेन्द्र प्रसाद का जन्म कहाँ हुआ था ?
( a ) छपरा
( b ) सिवान
( c ) जीरादेई
( d ) गोपालगंज
उत्तर – ( c ) जीरादेई