1. कुरुक्षेत्र का युद्ध किसने जीता ?
( a ) पांडव
( b ) कौरव
( c ) संथाल
( d ) मंगोल
उत्तर – ( a ) पांडव
2. गंगापुत्र किसे कहा जाता था ?
( a ) अर्जुन
( B ) विदुर
( c ) भीष्म
( D ) पाण्डु
उत्तर – ( c ) भीष्म
3. महाभारत युद्ध कितने दिनों तक चला ?
( a ) 15 दिन
( b ) 16 दिन
( c ) 17 दिन
( d ) 18 दिन
उत्तर – ( d ) 18 दिन
4. महाभारत की रचना किस भाषा में हुई ?
( a ) संस्कृत
( b ) पाली
( c ) प्राकृत
( d ) हिन्दी
उत्तर – ( a ) संस्कृत
5. महाभारत किसने लिखा ?
( a ) वाल्मीकि
( b ) मनु
( c ) कौटिल्य
( d ) महर्षि वेदव्यास
उत्तर – ( d ) महर्षि वेदव्यास

6. जाति का लक्षण नहीं है
( a ) अंतर्विवाह
( b ) श्रम – विभाजन
( c ) साम्या
( d ) आनुवंशिकता
उत्तर – ( c ) साम्या
7 . भवन शब्द का प्रयोग अपने मूल शब्द में भारतीय यूनानियों के लिए किया जाता था , किन्तु प्रथम सदी ईसवी के आस – पास इस शब्द का प्रयोग बिना किसी भेदभाव के किया जाने लगा
( a ) ब्राह्मणों के लिए
( b ) बौद्धों के लिए
( c ) जैनियों के लिए
( d ) विदेशियों के लिए
उत्तर – ( d ) विदेशियों के लिए
8. किस काल में वर्ण व्यवस्था वंशानुगत जाति में परिवर्तित हो गई ?
( a ) उत्तर वैदिक काल में
( b ) गुप्तकाल में
( c ) गुप्तोत्तर काल में
( d ) पूर्व – मध्यकाल में
उत्तर – ( a ) उत्तर वैदिक काल में
9. गोत्र किसका सूचक था ?
( a ) प्रत्येक उपजाति के सामान्यपूर्वज
( b ) व्यावसायिक उपजातियाँ
( c ) उपजातियों का सामान्य निवास स्थान
( d ) एक जाति विशेष का निवास क्षेत्र
उत्तर – ( a ) प्रत्येक उपजाति के सामान्यपूर्वज
10. निम्न में से दक्कन में रहने वाले किस कवीलाई जातियों का वर्णन प्रारंभिक संस्कृत साहित्य विशेषकर महाकाव्यों एवं पुराणों में है ?
( a ) आन्ध्र
( b ) पुलिंद
( c ) सवर
( d ) सभी
उत्तर – ( d ) सभी

11. वर्णालंकार की संकल्पना सबसे पहली बार मिलती है
( a ) ब्राह्मणों में
( b ) उपनिषदों में
( c ) धर्म सूत्रों में
( d ) स्मृतियों में
उत्तर – ( d ) स्मृतियों में
12. महाभारत का समालोचनात्मक संस्करण कितने वर्षों में तैयार हुआ ?
( a ) 37 वर्षों में
( b ) 36 वर्षों में
( c ) 35 वर्षों में
( d ) 34 वर्षों में
उत्तर – ( a ) 37 वर्षों में
13. गोत्र के अन्दर विवाह करना कौन – सा विवाह है ?
( a ) अंतर्विवाह
( b ) बहिर्विवाह
( c ) ब्रह्म विवाह
( d ) राक्षस विवाह
उत्तर – ( a ) अंतर्विवाह
14. क्या ब्राह्मणों का सार्वभौमिक प्रभाव था ?
( a ) हाँ
( b ) नहीं
( c ) हाँ , नहीं दोनों
( d ) सभी
उत्तर – ( a ) हाँ
15. सातवाहन राजाओं और रानियों की आकृतियाँ प्राप्त कहाँ उत्कीर्ण है ?
( a ) राजमहलों में
( b ) मंदिरों में
( c ) गुफा की दीवारों पर
( d ) स्तम्भ अभिलेखों पर
उत्तर – ( c ) गुफा की दीवारों पर

16. द्रोण अद्वितीय तीरंदाज किसको बनाना चाहते थे ?
( a ) अर्जुन को
( b ) एकलव्य को
( c ) नकुल को
( d ) सहदेव को
उत्तर – ( a ) अर्जुन को
17. मनुस्मृति में कितने प्रकार के विवाह का उल्लेख किया गया है ?
( a ) चार
( b ) छ :
( c ) 8
( d ) कोई गणना नहीं थी
उत्तर – ( c ) 8
18. किस काल में वर्ण व्यवस्था वंशानुगत जाति में परिवर्तित हो गई ?
( a ) उत्तर वैदिक काल में
( b ) गुप्तकाल में
( c ) गुप्तोत्तर काल में
( d ) पूर्व – मध्यकाल में
उत्तर – ( a ) उत्तर वैदिक काल में
19. महाभारत के आदिपर्व के किस अध्याय में भीष्म द्वारा 8 प्रकार के विवाहों का वर्णन किया गया है ?
( a ) 100
( b ) 101
( c ) 102
( d ) 104
उत्तर – ( c ) 102
20. अम्बा , अम्बालिका किसकी पलियां थीं ?
( a ) चित्रांगद
( b ) विचित्रवीर्य
( c ) पाण्डु
( d ) दुर्योधन
उत्तर – ( b ) विचित्रवीर्य

21. ऋग्वेद के पुरुष सुक्त में सर्वप्रथम किस वर्ण का उल्लेख मिलता
( a ) ब्राह्मण
( b ) क्षत्रिय
( c ) वैश्य
( d ) शूद्र
उत्तर – ( d ) शूद्र
22. चण्डाल अस्पृश्य माने जाते थे , जब भी वे नगर में आते थे तो उन्हें लकड़ी की आवाज करके आना पड़ता था । ताकि लोग उन्हें देखने के दोष से बच सकें । यह कथन किसका है ?
( a ) फाह्यान
( b ) मैगस्थनीज
( c ) कौटिल्य
( d ) ह्वेनसांग
उत्तर – ( a ) फाह्यान
23. दुर्योधन की माँ कौन थी ?
( a ) गान्धारी
( b ) कुन्ती
( c ) माद्री
( d ) सत्यवती
उत्तर – ( a ) गान्धारी
24. निम्न में से किस प्रसिद्ध सन्त ने गीता की भक्ति टोका मराठी में लिखी ?
( a ) एकनाथ
( b ) नामदेव
( c ) तुकाराम
( d ) मानेश्वर
उत्तर – ( d ) मानेश्वर
25. ‘ कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषुकदाचन ‘ श्रीमद्भागवतगीता के किस अध्याय में वर्णित है ?
( a ) प्रथम
( b ) द्वितीय
( c ) तृतीय
( d ) चतुर्थ
उत्तर – ( b ) द्वितीय

26. श्रीमद्भागवद्गीता के महत्व पर किसने विचार व्यक्त किये हैं ?
( a ) महात्मा गाँधी
( b ) विवेकानन्द
( c ) बालगंगाधर तिलक
( d ) इन सभी ने
उत्तर – ( d ) इन सभी ने
27. ब्राह्मणवंशीय सातवाहन नरेश वशिष्ठ पुत्र शातकर्णी ने विवाह सम्बन्ध किस वंश के साथ जोड़े ?
( a ) शक
( b ) पहलव
( c ) कुषाण
( d ) हूण
उत्तर – ( a ) शक
28. महाभारत के किस पर्व में वर्ण व्यवस्था का उल्लेख मिलता है ?
( a ) आदिपर्व
( b ) भीष्मपर्व
( c ) शान्तिपर्व
( d ) इनमें से सभी में
उत्तर – ( c ) शान्तिपर्व