1. कूलाम्ब बल है
( A ) केन्द्रीय बल
( B ) विद्युत बल
( C ) दोनों ‘ A ‘ और ‘ B ‘
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( C )दोनों ‘ A ‘ और ‘ B ‘

2. स्थिर विद्युतीय क्षेत्र होता है
( A ) संरक्षी
( B ) असंरक्षी
( C ) कहीं संरक्षी तथा कहीं असंरक्षी
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( A )संरक्षी
3. अचालक आवेशित गोले के पृष्ठ से केन्द्र की ओर जाने पर वैद्युत क्षेत्र का मान
( A ) घटता है
( B ) बढ़ता है
( C ) नियत रहता है
( D ) सभी जगह शून्य रहता है
उत्तर – ( A )घटता है
4. जब काँच की छड़ को सिल्क से रगड़ा जाता है तब काँच की छड़ आवेश अर्जित करता है
( A ) धन आदेश
( B ) ऋण आवेश
( C ) दोनों धन आवेश एवं ऋण आवेश
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( A ) धन आदेश
5. एक आवेशित चालक की सतह के किसी विंदु पर विद्युतीय – क्षेत्र की तीव्रता
( A ) शून्य होती है
( B ) सतह के लंबवत होती है
( C ) सतह के स्पर्शीय होती है
( D ) सतह से 45 ° पर होती है
उत्तर – ( B )सतह के लंबवत होती है
6. विद्युतीय क्षेत्र का मात्रक है
( A ) न्यूटन मी -1
( B ) वोल्ट मी -1
( C ) वोल्ट मी -2
( D ) डायन सेमी -1
उत्तर – ( B )वोल्ट मी -1

7. यदि एक द्रव – बूंद को आवेशित किया जाता है तो
( A ) उसके अन्दर का दाब बढ़ जायेगा
( B ) उसकी त्रिज्या घट जायेगी
( C ) उसकी त्रिज्या अपरिवर्तित रहेगी
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( A )उसके अन्दर का दाब बढ़ जायेगा
8. इलेक्ट्रॉन पर आवेश होता है
( A ) 2×10-21c
( B ) 1.6×10-19c
( C ) 1.6 x10- ° C
( D ) इनमें कोई नहीं
उत्तर – ( B ) 1.6×10-19c
9. आवेश का मूल गुण है
( A ) आवेश योगात्मक होता है
( B ) आवेश संरक्षित होता है
( C ) आवेश का क्वांत्यीकरण होता है
( D ) उपर्युक्त सभी
उत्तर – ( D )उपर्युक्त सभी
10. एक धन आवेशित काँच की छड़ को एक अनावेशित स्वर्ण पत्र विद्युतदर्शी के चकती के पास रखा जाता है तो पत्तियाँ फैल जाती हैं । इनमें से कौन कथन सही है ?
( A ) पत्तियों पर कोई आवेश नहीं होता है ।
( B ) पत्तियों पर धनात्मक आवेश प्रेरित हो जाती है ।
( C ) पत्तियों पर ऋणात्मक आवेश प्रेरित हो जाती है ।
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( B )पत्तियों पर धनात्मक आवेश प्रेरित हो जाती है ।
11. दो आवेशों q1 तथा q2 निर्वात में ‘ ‘ दूरी पर रखे हैं और इनके बीच कार्यरत विद्युत बल का परिमाण है । यदि आवेशों के बीच एक माध्यम , जिसका परावैद्युतांक 4 है , रखा जाता है तव विद्युत बल का मान हो जायेगा
( A ) 4F
( B ) 2F
( C ) F
( D ) 0.1 N
उत्तर – ( D )0.1 N
12. जव वस्तु ऋणावेशित होता है तो वस्तु का द्रव्यमान
( A ) घटता है
( B ) बढ़ता है
( C ) अपरिवर्तित रहता है
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( B )बढ़ता है

13. जव वस्तु ऋणावेशित होता है तो वस्तु का द्रव्यमान
( A ) घटता है
( B ) बढ़ता है
( C ) अपरिवर्तित रहता है
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( B )बढ़ता है
14. निर्वात में दो आवेशों के बीच विद्युत वल 40N है । यदि आवेशों के वीच काँच ( E , = 8 ) रख दिया जाये तो विद्युत वल का मान होगा
( A ) 15 N
( B ) 320N
( C ) 5N
( D ) 32 N
उत्तर – ( C )5N
15. किसी वस्तु के भार पर क्या प्रभाव पड़ेगा जब वस्तु को आवेशित किया जाता है रगड़ कर
( A ) भार सदा धीरे – धीरे घटेगा
( B ) भार सदा धीरे – धीरे बढ़ेगा
( C ) भार बढ़ भी सकता है और घट भी सकता है
( D ) कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
उत्तर – ( C )भार बढ़ भी सकता है और घट भी सकता है
16. दो समान सिक्काएँ जो समान आवेश रखते हैं , 4.5 मीटर दूरी पर स्थित है । यदि दोनों के बीच विकर्षण वल 40 N है तो प्रत्येक सिक्का पर आवेश होगा
( A ) 100C
( B ) 200 IC
( C ) 30011C
( D ) 400 4C
उत्तर – ( A ) 100C
17. किसी अचालक पदार्थ केगोले को आवेश देने पर वह वितरित होता है
( A ) सतह पर
( B ) सतह के अलावा अंदर भी
( C ) केवल भीतर
( D ) इनमें कोई नहीं
उत्तर – ( D ) इनमें कोई नहीं
18. दूरी से विलग दो आवेशों के बीच बल F लगता है । यदि आवेशों का मान दुगुना कर दिया जाए और उनके बीच की दूरी आधी कर दी जाए तो उनके बीच वैद्युत स्थैतिक बल हो जाएगा
( A ) F
( B ) 4F
( C ) 16F
( D ) 64F
उत्तर – ( C ) 16F

19. एक विंदु – आवेश Q से दूरी पर विद्युत – क्षेत्र की तीव्रता का परिमाण होता है
( A ) A rt ।
( B ) ARE , ARE rt ।
( C ) ARE rt ।
( D ) 1 02
उत्तर – ( B ) ARE , ARE rt ।
20. किसी घिरे हुए बंद पृष्ठ पर विद्युतीय पलक्स भीतर स्थित आवेश का होता है Or ?
( A )4 गुना
( B )1 गुना
( C ) 3 गुना
( D ) 2 गुना
उत्तर -( A ) 4 गुना
21. यदि समरूप विद्युतीय – क्षेत्र | -अक्ष की दिशा में हो , तो समविभवीय तल होगा
( A ) 17 – तल में
( B ) 12 – तल में
( C ) I3- तल में
( D ) कहीं भी हो सकता है
उत्तर – ( B ) 12 – तल में
22. इनमें कौन विधुत – क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक है ?
( A ) कूलॉम
( B ) न्यूटन ( N )
( C ) वोल्ट ( V )
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( D ) इनमें से कोई नहीं
23. किसी दी गई दूरी पर स्थित दो इलेक्ट्रॉनों के बीच क्रियाशील गुरुत्वाकर्षण बल एवं विद्युतीय बल क्रमशः F. तथा F. हों , तो FIF का अनुपात होगा
( A ) 9.8
( B ) 109
( C ) 1042
( D ) 10-42
उत्तर – ( D )10-42
24. जब काँच की छड़ को सिल्क से रगड़ा जाता है तब काँच की छड़ आवेश अर्जित करता है
( A ) धन आदेश
( B ) ऋण आवेश
( C ) दोनों धन आवेश एवं ऋण आवेश
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( A ) धन आदेश

25. जव काँच की छड़ को सिल्क से रगड़ा जाता है तब काँच की छड़ धनात्मक आवेश अर्जित करता है क्योंकि
( A ) काँच में प्रोटॉनों की संख्या जुड़ती है
( B ) काँच में प्रोटॉनों की संख्या घटती है
( C ) कांच में इलेक्ट्रॉनों की संख्या जुड़ती है
( D ) काँच में इलेक्ट्रॉनों की संख्या घटती है
उत्तर – ( D )काँच में इलेक्ट्रॉनों की संख्या घटती है
26. किसी वस्तु का ऋणावेशित होने का अर्थ है
( A ) कुछ इलेक्ट्रॉनों का घटना
( B ) कुछ प्रोटॉनों का घटना
( C ) कुछ इलेक्ट्रॉनों को बाहर से अर्जित करना
( D ) कुछ प्रोटॉनों को बाहर से अर्जित करना
उत्तर – ( C )कुछ इलेक्ट्रॉनों को बाहर से अर्जित करना
27. जव वस्तु ऋणावेशित होता है तो वस्तु का द्रव्यमान
( A ) घटता है
( B ) बढ़ता है
( C ) अपरिवर्तित रहता है
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( B )बढ़ता है
28. आवनुस की छड़ को विल्ली की खाल से रगड़ने पर , छड़ पर किस प्रकार का आवेश उत्पन्न होता है ?
( A ) धन आवेश
( B ) ऋण आवेश
( C ) धन एवं ऋण दोनों आवेश
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( B )ऋण आवेश
29. आवेश का मूल गुण है
( A ) आवेश योगात्मक होता है
( B ) आवेश संरक्षित होता है
( C ) आवेश का क्वांत्यीकरण होता है
( D ) उपर्युक्त सभी
उत्तर – ( D )उपर्युक्त सभी
30. एक धन आवेशित काँच की छड़ को एक अनावेशित स्वर्ण पत्र विद्युतदर्शी के चकती के पास रखा जाता है तो पत्तियाँ फैल जाती हैं । इनमें से कौन कथन सही है ?
( A ) पत्तियों पर कोई आवेश नहीं होता है ।
( B ) पत्तियों पर धनात्मक आवेश प्रेरित हो जाती है ।
( C ) पत्तियों पर ऋणात्मक आवेश प्रेरित हो जाती है ।
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( B )पत्तियों पर धनात्मक आवेश प्रेरित हो जाती है ।

31. दो बिन्दु आवेश पहले वायु में तथा फिर K परावैद्युतांक वाले माध्यम में उतनी ही परस्पर दूरी पर रखे जाते हैं । दोनों दशाओं में आवेशों के बीच लगने वाले वलों का अनुपात है
( A ) 1 :
( B ) K : 1
( C ) 1 : K2
( D ) K : 1
उत्तर – ( B )K : 1
32. किसी कुचालक पदार्थ का परावैद्युतांक ( K ) नहीं हो सकता है
( A ) 1.5
( B ) 3
( C ) 4.5
( D ) अनन्त ( infinity )
उत्तर – ( D ) अनन्त ( infinity )
33. मूक्त आकाश ( निर्वात ) की विद्युतशीलता
( A ) I होती है
( B ) | से ज्यादा होती है
( C ) 1 से कम परंतु शून्य नहीं होगी
( D ) शून्य होगी
उत्तर – ( C )1 से कम परंतु शून्य नहीं होगी
34. दो आवेशों १ तथा पर कितना बल कार्य करेगा जब तीसरा आवेश इन दोनों आवेशों के करीब रखा जाये ?
( A ) 0.IN से कम जायेगा
( B ) 0.IN से 3 हो जायेगा
( C ) 0.IN ही रहेगा
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( C )0.IN ही रहेगा
35. किसी वस्तु के भार पर क्या प्रभाव पड़ेगा जब वस्तु को आवेशित किया जाता है रगड़ कर
( A ) भार सदा धीरे – धीरे घटेगा
( B ) भार सदा धीरे – धीरे बढ़ेगा
( C ) भार बढ़ भी सकता है और घट भी सकता है
( D ) कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
उत्तर – ( C )भार बढ़ भी सकता है और घट भी सकता है
36. दो समान सिक्काएँ जो समान आवेश रखते हैं , 4.5 मीटर दूरी पर स्थित है । यदि दोनों के बीच विकर्षण वल 40 N है तो प्रत्येक सिक्का पर आवेश होगा
( A ) 100C
( B ) 200 IC
( C ) 30011C
( D ) 400 4C
उत्तर – ( A ) 100C

37. यदि विनी सावुन दुलदुला को धन आवेशित किया जाता है तो वुलवुला की त्रिज्या
( A ) घट जायेगी
( B ) अपरिवर्तित रहेगी
( C ) बढ़ जायेगी
( D ) घट भी सकती है और बढ़ भी सकती है
उत्तर – ( C )बढ़ जायेगी
38. इनमें से कौन विद्युतीकरण का परीक्षण करता है
( A ) आकर्षण
( B ) अपरिवर्तित
( C ) विकर्षण
( D ) संचालक
उत्तर – ( C )विकर्षण
39. कौन वैज्ञानिक ने आवेश का क्वांटमीकरण प्रायोगिक रूप से निर्देशित किया था ?
( A ) मैक्स बॉन
( B ) मैक्स प्लांक
( C ) थॉमसन
( D ) मिलिकन
उत्तर – ( D ) मिलिकन
40. निर्वात में दो आवेशों के बीच विद्युत वल 40N है । यदि आवेशों के वीच काँच ( E , = 8 ) रख दिया जाये तो विद्युत वल का मान होगा
( A ) 15 N
( B ) 320N
( C ) 5N
( D ) 32 N
उत्तर – ( C )5N
