1. इलेक्ट्रॉनवोल्ट ( ev ) मापता है
( A ) आवेश
( B ) विभवांतर
( C ) धारा
( D ) ऊर्जा
उत्तर – ( D )ऊर्जा

2. प्लांक स्थिरांक की विमा है
( A ) MLATI
( B ) ML.T – 2
( C ) MLT – I
( D ) MLT – 2
उत्तर – ( A )MLATI
3. प्रकाश – विद्युत प्रभाव की व्याख्या में प्रकाश को माना जाता है
( A ) तरंग
( B ) कण
( C ) ‘ A ‘ और ‘ B ‘ दोनों
( D ) इनमे कोई नहीं
उत्तर – ( B )कण
4. उत्सर्जित फोटोइलेक्ट्रॉन की ऊर्जा निर्भर करती है
( A ) प्रकाश की तीव्रता पर
( B ) प्रकाश के तरंगदैर्ध्य पर
( C ) धातु के कार्य – फलन पर
( D ) इनमें किसी पर नहीं
उत्तर – ( B )प्रकाश के तरंगदैर्ध्य पर
5. 1014 Hz आवृत्ति की 6.62 J विकिर्ण ऊर्जा में फोटॉन्स की संख्या होगी
( A ) 1010
( B ) 1015
( C ) 1020 .
( D ) 1025
उत्तर – ( C )1020
6. गैसें चालकता तब प्रदर्शित करती हैं , जब
( A ) दाब बढ़ाया जाता है
( B ) दाब कम किया जाता है
( C ) ताप बढ़ाया जाता है
( D ) ताप कम किया जाता है
उत्तर – ( B )दाब कम किया जाता है

7. कैथोड किरणें हैं
( A ) विद्युत – चुंबकीय किरणें
( B ) धन – आविष्ट कण
( C ) अनाविष्ट कण
( D ) ऋण – आविष्ट कण
उत्तर – ( D )ऋण – आविष्ट कण
8. कैथोड किरणों में निहित है
( A ) तेज धनाविष्ट कणों की धारा
( B ) तीव्र इलेक्ट्रॉनों की धारा
( C ) प्रकाश का पुंज
( D ) तीव्र प्रोटॉनों की धारा
उत्तर – ( B )तीव्र इलेक्ट्रॉनों की धारा
9.m , द्रव्यमान तथा आवेश का एक इलेक्ट्रॉन विरामावस्था से । वोल्ट के विभवांतर से होकर गुजरता है । इसकी अंतिम महत्तम ऊर्जा है
( A ) आवेश
( B ) meev
( C ) een
( D ) ev
उत्तर – ( D )ev
10. कैथोड किरणें समूह
( A ) इलेक्ट्रॉनों के
( B ) प्रोटॉनों के
( C ) न्यूट्रॉनों के
( D ) परमाणुओं के
उत्तर – ( A )इलेक्ट्रॉनों के
11. किसी इलेक्ट्रॉन के आवेश का मान होता है
( A ) 2 x10-21
( B ) 1.6×10-19c
( C ) 1.6×10-9c
( D ) 1.6×10-11c
उत्तर – ( B )1.6×10-19c
12. एक इलेक्ट्रॉन पर विद्युत आवेश -1.6×10-19 c है । विभिन्न कणों के आवेशों के निम्नलिखित परिणामों में कौन – सी माप अवश्य गलत है ?
( A ) 8×10-19c
( B ) 6.4×10-19c
( C ) 2.4×10-19c
( D ) 4.8×10-19c
उत्तर – ( C )2.4×10-19c

13. मिलिकन की तेल – बूंद विधि द्वाराज्ञात किया जाता है इलेक्ट्रॉन का
( A ) द्रव्यमान
( B ) आवेश
( C ) द्रव्यमान
( D ) इनमें कोई नहीं
उत्तर – ( B )आवेश
14. प्रकाश – विद्युत में उत्सर्जित फोटोइलेक्ट्रॉन की गतिज ऊर्जा समानुपाती होती है
( A ) आपतित प्रकाश की आवृत्ति के वर्ग के
( B ) आपतित प्रकाश की आवृत्ति के
( C ) आपतित प्रकाश के तरंगदैर्घ्य के
( D ) आपतित प्रकाश के तरंगदैर्घ्य के वर्ग के
उत्तर – ( B )आपतित प्रकाश की आवृत्ति के
15. प्रकाश – विद्युत में आपतित प्रकाश की ऐशोल्ड ( देहली ) आवृत्ति वह है जिसपर
( A ) फोटोइलेक्ट्रॉन मात्र उत्सर्जित होते हैं
( B ) फोटोइलेक्ट्रॉन की चाल महत्तम होता है
( C ) इलेक्ट्रॉन के उत्सर्जन की दर न्यूनतम होती है
( D ) इनमें कोई सही नहीं है
उत्तर – ( A )फोटोइलेक्ट्रॉन मात्र उत्सर्जित होते हैं
16. किसी सतह से प्रकाश – विद्युत उत्सर्जन तभी प्रारंभ होता है जबकि सतह पर आपतित प्रकाश की होती है एक निश्चित
( A ) न्यूनतम आवृत्ति
( B ) न्यूनतम चाल
( C ) न्यूनतम तीव्रता
( D ) न्यूनतम तरंगदैर्घ्य
उत्तर – ( A )न्यूनतम आवृत्ति
17. कार्य – फलन आवश्यक ऊर्जा है
( A ) परमाणु के उत्तेजित करने के लिए
( B ) एक्स किरणों को उत्पन्न करने के लिए
( C ) एक इलेक्ट्रॉन को सतह से ठीक बाहर निकालने के लिए
( D ) परमाणु की छानबीन के लिए
उत्तर – ( C )एक इलेक्ट्रॉन को सतह से ठीक बाहर निकालने के लिए
18. यदि किसी धातु पर जिसका कार्य – फलन है , आपतित प्रकाश की आवृत्तिा है , तो उत्सर्जित फोटोइलेक्ट्रॉन की महत्तम गतिज ऊर्जा E जिस संबंध से प्राप्त होती है , वह है
( A ) E = liv
( B ) E = phy liv
( C ) E = hv – p
( D ) E = जहाँ । प्लांक स्थिरांक है
उत्तर – ( C )E = hv – p

19. एक प्रकाश – सुग्राही धातु ( p = 2.1 ev ) से उत्सर्जित फोटोइलेक्ट्रॉन की महत्तम गतिज ऊर्जा 09ev है । आपतित फोटॉन की ऊर्जा है
( A ) 2.1 eV
( B ) 0.9 eV
( C ) 3.0 eV
( D ) 1.2 eV
उत्तर – ( C )3.0 eV
20. यदि किसी धातु का कार्य – फलन 2.8 ev हो , तो देहली तरंगदैर्घ्य होगा
( A ) 400 nm
( B ) 500 nm
( C ) 443.3nm
( D ) 334.4 nm
उत्तर – ( C ) 443.3nm
21. दिए हुए किस धातु का न्यूनतम प्रकाश विद्युतीय कार्य – फलन है ?
( A ) सोडियम
( B ) बेरियम
( C ) लोहा
( D ) ताँबा
उत्तर – ( A )सोडियम
22. प्रकाश से संबंधित सभी घटनाओं की व्याख्या के लिए आवश्यक है
( A ) तरंग – सिद्धांत
( B ) क्वांटम – सिद्धांत
( C ) ‘ A ‘ एवं ‘ B ‘ दोनों
( D ) इनमें कोई नहीं
उत्तर – ( C ) ‘ A ‘ एवं ‘ B ‘ दोनों
23. कार्य फलन मापी जाती है |
( A ) इलेक्ट्रॉन – वोल्ट में
( B ) वाट में
( C ) वोल्ट में
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( A )इलेक्ट्रॉन – वोल्ट में
24. निरोधी विभव तथा आवृत्ति के बीच खींचा गया ग्राफ का ढाल होगा
( A ) e h
( B ) h
( C ) he
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( B ) h

25. चित्र में निरोधी विभव तथा Vor आवृत्ति के वीच दो धातु A और B के लिए ग्राफ दर्शाया गया है । इनके ढालों का अनुपात होगा
( A ) 1 : 2
( B ) 1 : 1
( C ) 2 : 1
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( B )1 : 1
26. फोटॉन की तरंगदैर्घ्य ( 2 ) तथा संवेग ( p ) में संबंध है
( A ) P – 2
( B ) p = ha
( C ) p = 2
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( A )P – 2
27. फोटॉन की ऊर्जा तथा संवेग में संबंध दर्शाता है
( A ) P = E
( B ) P = Ec
( C ) P = C
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( A ) P = E
28. प्रकाश – विद्युत प्रभाव की खोज सर्वप्रथम की थी
( A ) आइंस्टीन ने
( B ) लेनार्क ने
( C ) हालवैश ने
( D ) हर्ट्स ने
उत्तर – ( D )हर्ट्स ने
29. प्रकाश के प्रभाव द्वारा धातुओं से उत्सर्जित इलेक्ट्रॉनों को कहते हैं
( A ) प्राथमिक इलेक्ट्रॉन
( B ) द्वितीयक इलेक्ट्रॉन
( C ) प्रकाश – इलेक्ट्रॉन
( D ) तापमान
उत्तर – ( C )प्रकाश – इलेक्ट्रॉन
30. प्रकाश – विद्युत उत्सर्जन की घटना में आपतित प्रकाश की तीव्रता बढ़ाने पर प्रकाश विद्युत धारा
( A ) बढ़ती है
( B ) घटती है
( C ) अपरिवर्तित रहती है
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( A ) बढ़ती है

31. किसी कैथोड पृष्ठ का कार्य फलन 3.3 ev है । इस पृष्ठ से प्रकाश – इलेक्ट्रॉनों के उत्सर्जन के लिए आपतित प्रकाश की न्यूनतम आवृत्ति होगी
( A ) 6.6×10-34 Hz
( B ) 0.5×10-34 Hz
( C ) 8×1014 Hz
( D ) 3.2x1015H2
उत्तर – ( A ) 6.6×10-34 Hz
32. यदि प्रकाश – विद्युत प्रभाव के प्रयोग में आपतित प्रकाश की आवृत्ति दुगुनी कर दें , तो निरोधी विभव हो जायेगा
( A ) दो गुना
( B ) आधा
( C ) दो गुना से अधिक
( D ) दो गुना से कम
उत्तर – ( B ) आधा
33. किसी गतिमान कण से सम्वन्धित डी – ब्रॉग्ली तरंग की तरंगदैर्घ्य निर्भर नहीं करती
( A ) द्रव्यमान पर
( B ) आवेश पर
( C ) वेग पर
( D ) संवेग पर
उत्तर – ( B ) आवेश पर
34. डेवीसन और जर्मर का प्रयोग प्रदर्शित करता है इलेक्ट्रॉन की
( A ) कण प्रकृति
( B ) तरंग प्रकृति
( C ) कण तथा तरंग प्रकृति
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( B )तरंग प्रकृति
35. डेवीसन और जर्मर प्रयोग द्वारा इलेक्ट्रॉन की तरंग प्रकृति की पुष्टि आधारित है इलेक्ट्रॉनों के
( A ) परावर्तन पर
( B ) अपवर्तन पर
( C ) व्यतिकरण पर
( D ) विवर्तन पर
उत्तर – ( D )विवर्तन पर
36. निम्न में से किस घटना के द्वारा प्रकाश के कणिका सिद्धान्त की स्थापना होती है
( A ) व्यतिकरण
( B ) लाल
( C ) धुवण
( D ) प्रकाश विद्युत प्रभाव
उत्तर – ( D )प्रकाश विद्युत प्रभाव

37. निम्नलिखित में से किसके लिए निरोधी विभव अति लघु होगा
( A ) .x- किरणें
( B ) लाल प्रकाश
( C ) नीला प्रकाश
( D ) पीला प्रकाश
उत्तर – ( B ) लाल प्रकाश
38. द्रव्य तरंग सिद्धान्त के प्रतिपादक थे
( A ) डी – ब्रॉग्ली
( B ) हाइगेन्स
( C ) एच.ए. विल्सन
( D ) फ्रोनेल
उत्तर – ( A )डी – ब्रॉग्ली
39. फोटॉन की ऊर्जा का सही संबंध है
( A ) E = hv
( B ) E = 2
( C ) E = mc
( D ) ‘ A ‘ और ‘ B ‘ दोनों
उत्तर – ( D ) ‘ A ‘ और ‘ B ‘ दोनों
40. फोटो सेल की विशेषताएँ हैं
( A ) चोर एलार्म तथा अग्नि एलार्म
( B ) चल चित्रण में ध्वनि के पुनरुत्पादन
( C ) टेलीविजन कमरे में दृश्य के क्रम वीक्षण
( D ) ऊपरके सभी
उत्तर – ( D ) ऊपरके सभी
