1. जैसे – जैसे ग्रव्यमान – संख्या बढ़ती है , उसी के साथ – साथ निम्न में नाभिक से संबंधित किस राशि का परिवर्तन नहीं होता है ?
( A ) द्रव्यमान
( B ) आयतन
( C ) पनत्व
( D ) बंधन कर्जा
उत्तर – ( C )पनत्व

2. किसी नमूना का परमाणु क्रमांक तथा द्रव्यमान संख्या A है । इसके परमाणु में न्यूट्रॉन्स की संख्या होगी
( A ) A
( B ) Z
( C ) A + Z
( D ) A – Z
उत्तर – ( D ) A – Z
3. नाभिकीय अभिक्रिया में संरक्षित भौतिक राशियाँ हैं
( A ) कुल आवेश
( B ) रेखीय संवेग
( C ) कोणीय संवेग
( D ) उपरोक्त सभी
उत्तर – ( D ) उपरोक्त सभी
4. किसी परमाणु का नाभिक बना होता है
( A ) प्रोटॉन से
( B ) प्रोटॉन और इलेक्ट्रॉन से
( C ) ऐल्फा कण से
( D ) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन से
उत्तर – ( D ) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन से
5. परमाणु – क्रमांक है
( A ) नाभिक में न्यूट्रॉनों की संख्या
( B ) a- कणों की संख्या
( C ) नाभिक में प्रोटॉनों की संख्या
( D ) इनमें कोई नहीं
उत्तर – ( C ) नाभिक में प्रोटॉनों की संख्या
6. हीलियम परमाणु की सही रचना है
( A ) एक प्रोटॉन , एक न्यूट्रॉन , एक इलेक्ट्रॉन
( B ) दो प्रोटॉन , एक न्यूट्रॉन , एक इलेक्ट्रॉन
( C ) दो प्रोटॉन , दो न्यूट्रॉन , एक इलेक्ट्रॉन
( D ) दो प्रोटॉन , दो न्यूट्रॉन , दो इलेक्ट्रॉन
उत्तर – ( D ) दो प्रोटॉन , दो न्यूट्रॉन , दो इलेक्ट्रॉन

7. परमाणु के नाभिक में अवश्य रहेगा
( A ) प्रोटॉन
( B ) न्यूट्रॉन
( C ) इलेक्ट्रॉन
( D ) पॉजिट्रॉन
उत्तर – ( A ) प्रोटॉन
8. न्यूट्रॉन की खोज करने का श्रेय निम्नलिखित में किन्हें है ?
( A ) टॉमसन को
( B ) रदरफर्ड को
( C ) नील्स बोर को
( D ) चैडविक को
उत्तर – ( D ) चैडविक को
9. ” N के नाभिक में होता है
( A ) 7 इलेक्ट्रॉन और 7 न्यूट्रॉन
( B ) 7 इलेक्ट्रॉन और 7 प्रोटॉन
( C ) 7 प्रोटॉन और 7 न्यूट्रॉन
( D ) इनमें कोई सही नहीं है
उत्तर – ( C ) 7 प्रोटॉन और 7 न्यूट्रॉन
10. निम्नलिखित में कौन मूल कण नहीं है ?
( A ) न्यूट्रॉन
( B ) प्रोटॉन
( C ) a- कण
( D ) इलेक्ट्रॉन
उत्तर – ( C ) a- कण
11. किसी तत्त्व के दो समस्थानिकों के नाभिकों में अवश्य है
( A ) न्यूट्रॉन की समान संख्या
( B ) प्रोटॉन की समान संख्या
( C ) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन की समान संख्या
( D ) प्रोटॉन की असमान संख्या
उत्तर – ( B ) प्रोटॉन की समान संख्या
12. द्रव्यमान , ऊर्जा के समतुल्य है , सही संबंध है
( A ) m = E
( B ) m2 = E
( C ) mc ‘ = E
( D ) mEVE
उत्तर – ( C ) mc ‘ = E

13. निम्नलिखित में कौन आवेशरहित कण है ?
( A ) -कण
( B ) p- कण
( C ) प्रोटॉन
( D ) फोटॉन
उत्तर – ( D ) फोटॉन
14. रेडियोऐक्टिविटी की घटना जुड़ी है
( A ) न्यूक्लियस के क्षय से
( B ) इलेक्ट्रॉन के क्षय से
( C ) न्यूक्लियस के विखंडन से
( D ) इनमें कोई सही नहीं है
उत्तर – ( A ) न्यूक्लियस के क्षय से
15. एक ऐल्फा कण बना होता है
( A ) एक प्रोटॉन और एक न्यूट्रॉन से
( B ) दो प्रोटॉन और दो न्यूट्रॉन से
( C ) दो प्रोटॉन और एक न्यूट्रॉन से
( D ) केवल एक प्रोटॉन से
उत्तर – ( B ) दो प्रोटॉन और दो न्यूट्रॉन से
16. a- कण हैं
( A ) इलेक्ट्रॉन
( B ) विद्युत – चुंबकीय विकिरण
( C ) हीलियम नाभिक
( D ) हाइड्रोजन नाभिक
उत्तर – ( C ) हीलियम नाभिक
17. ऐल्फा किरणें हैं
( A ) विद्युत – चुंबकीय तरंगें
( B ) ऋण – आवेशित कण
( C ) धन – आवेशित कण
( D ) आवेशरहित कण
उत्तर – ( C ) धन – आवेशित कण
18. निम्नलिखित में कौन विद्युत – चुंबकीय प्रकृति की नहीं है ?
( A ) ऐक्स किरणे
( B ) प्रकाश किरणें
( C ) Y- किरणे
( D ) p- किरणे
उत्तर – ( D ) p- किरणे

19. जव एक रेडियोऐक्टिव परमाणु – कण उत्सर्जित करता है तव इसका परमाणु – भार
( A ) नहीं बदलेगा
( B ) बदल जाएगा
( C ) 2 से बदल जाएगा
( D ) 4 से बदल जाएगा
उत्तर – ( A ) नहीं बदलेगा
20.8 – किरणें तेजी से चलनेवाले
( A ) प्रोटॉन है
( B ) न्यूट्रॉन हैं
( C ) इलेक्ट्रॉन हैं
( D ) इनमें कोई नहीं
उत्तर – ( C ) इलेक्ट्रॉन हैं
21.8 – किरणें विक्षेपित होती हैं
( A ) गुरुत्वाकर्षण – क्षेत्र में
( B ) केवल चुंबकीय क्षेत्र में
( C ) केवल विद्युतीय – क्षेत्र में
( D ) चुंबकीय एवं विद्युतीय – क्षेत्र दोनों में
उत्तर – ( D ) चुंबकीय एवं विद्युतीय – क्षेत्र दोनों में
22.7 – किरणों को होता है
( A ) शून्य आवेश और शून्य द्रव्यमान
( B ) एकाक धन आवेश और शून्य द्रव्यमान
( C ) एकांक ऋण आवेश और शून्य द्रव्यमान
( D ) शून्य आवेश और परिमित द्रव्यमान
उत्तर – ( A ) शून्य आवेश और शून्य द्रव्यमान
23.1 – किरणों में उच्च वेधन – शक्ति का कारण है
( A ) कम तरंगदैर्घ्य
( B ) अधिक तरंगदैर्घ्य
( C ) आवेश का न होना
( D ) अधिक आवेश का होना
उत्तर – ( A ) कम तरंगदैर्घ्य
24. निम्नांकित में किसे महत्तम येधन – क्षमता है ?
( A ) x- किरणे
( B ) कैथोड किरणे
( C ) u- किरणे
( D ) y – किरणें
उत्तर – ( D ) y – किरणें

25. जितने समय में किस रेडियोऐक्टिव पदार्थ की राशि अपने प्रारंभिक परिमाण की आधी हो जाती है उसे कहते हैं
( A ) औसत आयु
( B ) अर्ध – आयु
( C ) अपक्षय नियतांक
( D ) आवर्तकाल
उत्तर – ( B ) अर्ध – आयु
26. जब कोई रेडियोसक्रिय तत्त्व -कण उत्सर्जित करता है , तो इसकी द्रव्यमान – संख्या
( A ) बढ़ती है , परंतु परमाणु – संख्या घटती है
( B ) घटती है तथा इसकी परमाणु – संख्या भी घटती है
( C ) घटती है , परंतु परमाणु – संख्या बढ़ती है
( D ) वही रहती है , परंतु परमाणु – संख्या घटती है
उत्तर – ( B ) घटती है तथा इसकी परमाणु – संख्या भी घटती है
27. एक रेडियो – समस्थानिक की अर्थ – आयु ( half – life ) 5 वर्ष है । 15 वर्षों में क्षय होनेवाले पदार्थ के परमाणुओं का अंश होगा
( A ) 1
( B ) 1/8
( C ) 7/8
( D ) 5/8
उत्तर – ( C ) 7/8
28. नाभिकों के मिलने और नए नाभिक के बनने और ऊर्जा के मुक्त होने की घटना कही जाती है
( A ) नाभिकीय संलयन
( B ) नाभिकीय विखंडन
( C ) शृंखला अभिक्रिया
( D ) तत्त्वांतरण
उत्तर – ( A ) नाभिकीय संलयन
29. जिस प्रक्रिया द्वारा एक भारी नाभिक लगभग समान द्रव्यमान वाले दो हलके नाभिकों में विभक्त हो जाता है , उसे कहा जाता है
( A ) संलयन
( B ) विखंडन
( C ) प्रकाश – विद्युत प्रभाव
( D ) रेडियोऐक्टिविटी
उत्तर – ( B ) विखंडन
30. सूर्य की ऊर्जा का कारण है
( A ) नाभिकीय विखंडन
( B ) नाभिकीय संलयन
( C ) गैसों का जलना
( D ) इनमें कोई नहीं
उत्तर – ( B ) नाभिकीय संलयन

31. निम्नलिखित में सबसे स्थायी कौन है ?
( A ) He
( B ) ‘ C
( C ) Na
( D ) Fe
उत्तर – ( D ) Fe
32. तत्त्व 202 x का एक नाभिक पहले एक – कण और फिर एक – कण उत्सर्जित करता है । परिणामी नाभिक की परमाणु – संख्या होगी
( A ) 80
( B ) 82
( C ) 83
( D ) 198
उत्तर – ( C ) 83
33. नाभिक की त्रिज्या R तथा इसकी द्रव्यमान संख्या A में संबंध है
( A ) R = RA
( B ) R = RgA112
( C ) R = RAIL3
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( C ) R = RAIL3
34. परमाणु के नाभिक में सामान्यतः कौन – से मूल कण होते हैं ?
( A ) प्रोटॉन
( B ) न्यूट्रॉन
( C ) प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( B ) न्यूट्रॉन
35. प्रकाश तरंगों की प्रकृति समान होती है
( A ) कैथोड किरणों के
( B ) किरणों के
( C ) Y- किरणों के
( D ) u- किरणों के
उत्तर – ( C ) Y- किरणों के
36. एक विद्युत क्षेत्र विलेपित कर सकता है
( A ) एक्स – किरणों को
( B ) न्यूट्रॉनों को
( C ) – कणों को
( D ) गामा – किरणों को
उत्तर – ( C ) – कणों को

37. एक रेडियोऐक्टिव पदार्थ का क्षय – नियतांक 2 है । उसकी अर्द्ध – आयु तथा मध्य आयु क्रमश : है
( A ) 1
( B ) 2.2 2
( C ) 2 . log . 2 2 2
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( B ) 2.2 2
38. एक रेडियोऐक्टिव पदार्थ की विघटन दर छः घण्टे में 800 विघटन प्रति मिनट से गिरकर 100 विघटन प्रति मिनट रह जाता है । नाभिक की अर्द्ध – आयु है
( A ) 12 घण्टे
( B ) 1 घण्टा
( C ) 2 घण्टे
( D ) 3 घण्टे
उत्तर – ( C ) 2 घण्टे
39. किसी रेडियोऐक्टिव पदार्थ के द्रव्यमान में 24 घण्टे में 75 % की कमी हो जाती है । उसकी अर्द्ध – आयु होगी
( A ) 8 घण्टे
( B ) 12 घण्टे
( C ) 16 घण्टे
( D ) 24 घण्टे
उत्तर – ( B ) 12 घण्टे
40. क्यूरी मात्रक है
( A ) अर्द्ध – आयु का
( B ) औसत आयु का
( C ) क्षय – नियतांक का
( D ) रेडियोऐक्टिव सक्रियता का
उत्तर – ( D ) रेडियोऐक्टिव सक्रियता का
41. रेडियोऐक्टिवता का मात्रक रदरफोर्ड होता है इसका मान है
( A ) 3.7×1010 विघटन / सेकेण्ड
( B ) 3.7×10 ° विघटन / सेकेण्ड
( C ) 1.0×1010 विघटन / सेकेण्ड
( D ) 1.0×10 ° विघटन / सेकेण्ड
उत्तर – ( D ) 1.0×10 ° विघटन / सेकेण्ड
42. निम्न में से किसको चुम्बकीय क्षेत्र के द्वारा विचलित किया जा सकता है
( A ) -किरणें
( B ) -किरणें
( C ) Y- किरणे
( D ) a तथा । किरणें दोनों
उत्तर – ( D ) a तथा । किरणें दोनों

43. निम्न नाभिकीय अभिक्रिया में x किसको दर्शाता है ?
( A ) इलेक्ट्रॉन
( B ) प्रोटॉन
( C ) न्यूट्रॉन
( D ) कोई नहीं
उत्तर – ( C ) न्यूट्रॉन
