1. आकाश तरंग का संचार आधारित है
( A ) आयनमंडल द्वारा परावर्तन पर
( B ) आयनमंडल द्वारा अवशोषण पर
( C ) आयनमंडल में से संचरण पर
( D ) इनमें कोई नहीं
उत्तर : ( A ) आयनमंडल द्वारा परावर्तन पर

2. TV प्रसारण के लिए किस आवृत्ति परास का उपयोग होता है ?
( A ) 30 Hz – 300 Hz
( B ) 30 kHz – 300 kHz
( C ) 30 MHz – 300 MHz
( D ) 30 GHz – 300 GHz
उत्तर : ( C )30 MHz – 300 MHz
3. आयाम मॉडुलेशन सूचकांक
( A ) हमेशा शून्य होता है
( B ) 1 और » के बीच होता है
( C ) 0 और 1 के बीच होता है
( D ) 0.5 से अधिक नहीं हो सकता है
उत्तर : ( C ) 0 और 1 के बीच होता है
4. प्रकाशिक तंतु का सिद्धांत है
( A ) . विवर्तन
( B ) व्यतिकरण
( C ) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
( D ) अपवर्तन
उत्तर : ( C ) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
5. पृथ्वी के किसी स्थान पर एक TV प्रेषण टावर की ऊँचाई 245 m है । जितनी अधिकतम दूरी तक इस टावर का प्रसारणपहुँचेगा , वह है
( A ) 245 m
( B ) 245 km
( C ) 56 km
( D ) 112km
उत्तर : ( C ) 56 km
6. 500 Hz के श्रव्य – आवृत्ति के आयाम मॉडुलित तरंग के लिए उपयुक्त वाहक आवृत्ति होगी
( A ) 50 Hz
( B ) 100 Hz
( C ) 500 Hz
( D ) 50,000 Hz
उत्तर : ( A ) 50 Hz

7. वाहक ( रेडियो ) तरंगों पर किसी सूचना के अध्यारोपण की प्रक्रिया का नाम है
( A ) . विवर्तन
( B ) मॉडुलन
( C ) विमॉडुलन
( D ) ग्रहण
उत्तर : ( B ) मॉडुलन
8. लंबी दूरी तक रेडियो प्रसारण के लिए निम्नलिखित में से मुख्यतः किसका उपयोग किया जाता है ?
( A ) भू – तरंगों का
( B ) दृष्टि – रेखा तरंगों का
( C ) आयनमंडलीय तरंगों का
( D ) संचार उपग्रह का
उत्तर : ( C ) आयनमंडलीय तरंगों का
9. रेडियो एवं टेलीविजन प्रसारण में सूचना – संकेत का रूप होता है
( A ) ऐनॅलॉग सिग्नल
( B ) डिजिटल सिग्नल
( C ) ‘ A ‘ एवं ‘ B ‘ दोनों
( D ) इनमें कोई नहीं
उत्तर : ( A ) ऐनॅलॉग सिग्नल
10. फैक्स एवं इलेक्ट्रॉनिक मेल प्रेषण में प्रयुक्त सूचना – संकेत का रूप होता है
( A ) ऐनॅलॉग सिग्नल
( B ) डिजिटल सिग्नल
( C ) ‘ A ‘ एवं ‘ B ‘ दोनों
( D ) इनमें कोई नहीं
उत्तर : ( B ) डिजिटल सिग्नल
11. संचार व्यवस्था में रेडियो तरंगों का प्रेषण किसके द्वारा होता है ?
( A ) भू – तरंगों द्वारा
( B ) आकाश तरंगों द्वारा
( C ) अंतरिक्ष तरंगों द्वारा
( D ) इनमें सभी तरंगों द्वारा
उत्तर : ( D ) इनमें सभी तरंगों द्वारा
12. व्योम तरंगों के उपयोग द्वारा क्षितिज के पार संचार के लिए निम्नलिखित आवृत्तियों में कौन – सी आवृत्ति उपयुक्त रहेगी ?
( A ) 10 kHz
( B ) 10 MHz
( C ) 1GHz
( D ) 1000 GHz
उत्तर : ( B )10 MHz

13. भू – तरंगों के प्रेषण में प्रयुक्त आवृत्ति – परास होता है
( A ) 20 KHz – 200 kHz
( B ) 500 KHz – 1500 kHz
( C ) 10 MHz – 200 MHz
( D ) 10 Hz– 1012Hz
उत्तर : ( B ) 500 KHz – 1500 kHz
14. आकाश तरंगों द्वारा संचरण के लिए उपयुक्त आवृत्ति परास है
( A ) 5 KHz.- 500 kHz
( B ) 1MHz – 2MHz .
( C ) 2MHz – 20MHz
( D ) 30 MHz से अधिक
उत्तर : ( C ) 2MHz – 20MHz
15. UHF परिसरकी आवृत्तियों का प्रसारणप्रायः किसके द्वारा होता है ?
( A ) भू – तरंगों द्वारा
( B ) अंतरिक्ष तरंगों द्वारा
( C ) पृष्ठीय तरंगों द्वारा
( D ) आकाश तरंगों द्वारा
उत्तर : ( D ) आकाश तरंगों द्वारा
16. निम्नलिखित प्रकथनों में कौन – सा सत्य नहीं है ?
( A ) अंकीय सिग्नल मानों का संतत समुच्चय नहीं करते हैं ।
( B ) अंकीय सिग्नल मानों को विविक्त चरणों के रूप में निरूपित करते हैं ।
( C ) अंकीय सिग्नल द्विआधारी पद्धति का उपयोग करते हैं ।
( D ) अंकीय सिग्नल दशमलव के साथ – साथ द्विआधारी पद्धति का भी उपयोग करते हैं ।
उत्तर : ( D ) अंकीय सिग्नल दशमलव के साथ – साथ द्विआधारी पद्धति का भी उपयोग करते हैं ।
17. VHF तथा UHF के सिग्नल संचार की किस विधि में प्रयुक्त होते हैं ?
( A ) भू – संचार विधि में
( B ) आकाश तरंग संचरण विधि में
( C ) अंतरिक्ष संचार विधि में
( D ) इन सभी में
उत्तर : ( C ) अंतरिक्ष संचार विधि में
18. उपग्रह संचार में विद्युत – चुंबकीय तरंग का कौन – सा भाग प्रयुक्त होता है ?
( A ) प्रकाश तरंगें
( B ) रेडियो तरंगें
( C ) गामा किरणें
( D ) सूक्ष्म तरंगें
उत्तर : ( D ) सूक्ष्म तरंगें

19. ऑप्टिकल फाइवर द्वारा ऑप्टिकल सिग्नल की संचरण – प्रक्रिया संपन्न होती है
( A ) क्रोड – क्लैडिंग के अंतरापृष्ठ द्वारा बार – बार अपवर्तन से
( B ) आपतित एवं परावर्तित तरंगों के बीच व्यतिकरण से
( C ) ऑप्टिकल सिग्नल के विवर्तन से
( D ) क्रोड – क्लैडिंग अंतरापृष्ठ पर बार – बार
उत्तर : ( D ) क्रोड – क्लैडिंग अंतरापृष्ठ पर बार – बार
20. मॉडुलन वह युक्ति है जिससे
( A ) एक रेडियो वाहक आवृत्ति पर जानकारी अंकित होती है
( B ) दो आवृत्तियों को अलग किया जाता है
( C ) वाहक से जानकारी अलग निकाली जाती है
( D ) ध्वनि आवृत्ति सिग्नल का प्रवर्धन किया जाता है
उत्तर : ( A ) एक रेडियो वाहक आवृत्ति पर जानकारी अंकित होती है
21. रेडियो तरंग का वेग होता है
( A ) 100 m / s
( B ) 3 x 108 m / s
( C ) 180 मील / घंटा
( D ) 400 मील / घंटा
उत्तर : ( B ) 3 x 108 m / s
22. दृश्य सिग्नल , टेलीविजन व्यवस्था में होता है
( A ) आवृत्ति मॉडुलित
( B ) आयाम मॉडुलित
( C ) पल्स मॉडुलित
(D ) कला मॉडुलित
उत्तर : ( B ) आयाम मॉडुलित
23. संचार तंत्र का भाग नहीं है
( A ) विरल
( B ) संचरण
( C ) अभिग्रहण
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : ( D ) इनमें से कोई नहीं
24. एनालॉग संचार तंत्र का उदाहरण नहीं ह
( A ) विरल
( B ) टेलीग्राफी
( C ) रडार
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : ( D ) इनमें से कोई नहीं

25. निम्नलिखित में सह अंकीय संचार का उदाहरण कौन नहीं है ?
( A ) विरल माध्यम
( B ) सेलुलर फोन
( C ) टेलीविजन
( D ) संचार उपग्रह
उत्तर : ( C )टेलीविजन
26. आयनमंडल का व्यवहार रेडियो तरंगों हेतु होते हैं
( A ) विरल माध्यम
( B ) सघन माध्यम
( C ) मुक्त आकाश
( D ) परावैद्युत माध्यम
उत्तर : ( A ) विरल माध्यम
27. UHF परिसीमा की आवृत्तियाँ सामान्य संचारित होती हैं
( A ) भू – तरंगों द्वारा
( B ) आकाशीय तरंगों द्वारा
( C ) पृष्ठ तरंगों द्वारा
( D ) अंतरिक्ष तरंगों द्वारा
उत्तर : ( D ) अंतरिक्ष तरंगों द्वारा
28. प्रकाशीय तंतु के लिए क्रांतिक कोण का मान है लगभग
( A ) 77 °
( B ) 59 °
( C ) 17 °
( D ) 20 °
उत्तर : ( A ) 77 °
29. जो युक्ति मॉडुलन तथा विमॉडुलन दोनों का कार्य करती है , कहलाती है
(A ) आकाशीय तरंगों द्वारा
( B ) पृष्ठ तरंगों द्वारा
( C ) अंतरिक्ष तरंगों द्वारा
( D ) मोडेम
उत्तर : ( D ) मोडेम
30. प्रकाशीय संचार में प्रयुक्त तंतुओं की क्रोड का अपवर्तनांक उसे घेरने वाली पर्त के पदार्थ के अपतर्वनांक से
( A ) अधिक होता है
( B ) कम होता है
( C ) बराबर होता है
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : ( A ) अधिक होता है

31 प्रकाशीय संचरण में प्रकाश स्रोत के रूप में प्रयुक्त होता है
( A ) जेनर डायोड
( B ) लेसर डायोड
( C ) फोटो ट्रांजिस्टर
( D ) सोडियम लैंप
उत्तर : ( B ) लेसर डायोड
32. डिजिटल संकेत में संभव है
( A ) 0 तथा 1
( B ) सभी मान
( C ) 0 तथा 1 के बीच का सभी मान
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : ( A ) 0 तथा 1
