1. निम्नलिखित में किस राशि का मात्रक V/M होता है
( A ) विद्युतीय पलवस
( B ) विद्युत – विभव
( C ) विद्युत – धारिता
( D ) विद्युत – क्षेत्र
उत्तर – ( D ) विद्युत – क्षेत्र

2. किसी द्विध्रुव को एकसमान विद्युत – क्षेत्र में रखा गया हो , तो उसपर परिणामी विद्युत – बल होगा
( A ) हमेशा शून्य
( B ) कभी शून्य नहीं
( C ) द्विधुव की क्षमता पर निर्भर करता है
( D ) इनमें कोई नहीं
उत्तर – ( A ) हमेशा शून्य
3. एक सावुन के वुलबुले को 16V से आवेशित है । जब उसकी त्रिज्या दुगुनी हो जाती है तव नया विभव का मान होगा
( A ) 16 V
( B ) 8V
( C ) 4V
( D ) 21
उत्तर – ( B ) 8V
4. आवेशित खोखले गोले के अंदर विद्युत – तीव्रता होती है
( A ) नियत
( B ) शून्य
( C ) अनंत
( D ) परिवर्तनशील
उत्तर – ( B ) शून्य
5. यदि किसी खोखले गोलीय चालक को धन आवेशित किया जाए तो उसके भीतर का विभव
( A ) शून्य होगा
( B ) धनात्मक और समरूप होगा
( C ) धनात्मक और असमरूप होगा
( D ) ऋणात्मक और समरूप होगा ।
उत्तर – ( B ) धनात्मक और समरूप होगा
6. आवेशित खोखले गोलाकार चालक के केंद्र पर
( A ) विद्युत – क्षेत्र तथा विभव दोनों ही शून्य होते हैं
( B ) विभव शून्य होता है , विद्युत – क्षेत्र नहीं
( C ) विद्युत – क्षेत्र शून्य होता है , विभव नहीं
( D ) दोनों ही अनंत होते हैं
उत्तर – ( C ) विद्युत – क्षेत्र शून्य होता है , विभव नहीं

7. यदि समरूप विद्युत – क्षेत्र X- अक्ष की दिशा में हो , तो समविभवीय तल होगा
( A ) XY- तल में
( B ) Yz- तल में
( C ) XZ- तल में
( D ) कहीं भी हो सकता है
उत्तर – ( B ) Yz- तल में
8. 2C आवेश को एक विंदु से दूसरे विंदु तक ले जाने में 20 J कार्य की आवश्यकता होती है । इन दोनों बिंदुओं के बीच वोल्ट में विभवांतर है
( A ) 10
( B ) 20
( C ) 5
( D ) 2
उत्तर – ( A ) 10
9. एक विंदु – आवेश से । दूरी पर विद्युत – विभव का मान होता है
( A ) 0
( B ) ARE 411 € 104
( C ) -er
( D ) 1
उत्तर – ( A ) 0
10. समान धारिता के तीन संधारित्रों को श्रेणीक्रम में जोड़ने पर तुल्य धारिता 6uF होती है । यदि उन्हें समांतरक्रम में जोड़ा जाए तो तुल्य धारिता होगी
( A ) 18uF
( B ) 2uF
( C ) 54uF
( D ) 3HF
उत्तर – ( C ) 54uF
11. दो प्लेटों के बीच विभवांतर 105v है और उनके बीच की दूरी 4×10-3m है । इन प्लेटों के बीच स्थित एक इलेक्ट्रॉन ( आवेश 1.6×10-19 C ) पर बल है
( A ) 10 % N
( B ) 4×10’N
( C ) 1.6×10-19N
( D ) इनमें कोई नहीं
उत्तर – ( D ) इनमें कोई नहीं
12. एकसमान विद्युत – क्षेत्र में स्वतंत्र रूप से निलंवित विद्युत – द्विग्नुव की स्थितिज ऊर्जा का मान महत्तम होगा जव द्विध्रुव – आघूर्ण और विद्युत क्षेत्र के बीच का कोण हो
( A ) 0
( B ( 3 ) rad
( C ) F rid
( D ) Trad
उत्तर – ( D )Trad

13.7 आघूर्ण वाला एक विद्युत – द्विध्रुव । तीव्रता वाले विद्युत – क्षेत्र में रखा जाए , तो उसपर लगने वाला टॉर्क होगा
( A ) DE
( B ) FE
( C ) pE
( D ) p / E
उत्तर – ( A ) DE
14. विद्युत – क्षेत्र में किसी विद्युत – द्विश्वब को घुमाने में किया गया कार्य होता है
( A ) W = PE ( I – cose )
( B ) W = pEtane
( C ) W = pE sect
( D ) इनमें कोई नहीं
उत्तर – ( A ) W = PE ( I – cose )
15. किसी संधारित्र की धारिता का मात्रक होता है
( A ) वोल्ट ( V )
( B ) न्यूटन ( N )
( C ) फैराड ( F )
( D ) एम्पियर ( A )
उत्तर – ( C ) फैराड ( F )
16. वायु में गोलीय चालक की धारिता समानुपाती होती है
( A ) गोले के द्रव्यमान के
( B ) गोले की त्रिज्या के
( C ) गोले के आयतन के
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( B )गोले की त्रिज्या के
17. जव समांतर पट्टिका वायु संधारित्र की पट्टिकाओं के बीच की दूरी बढ़ती जाती है तब इसकी धारिता
( A ) बढ़ती जाती है
( B ) घटती जाती है
( C ) पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( B )घटती जाती है
18. संधारित्रों के समांतर संयोजन में जो राशि प्रत्येक संधारित्र के लिए समान रहती है वह है
( A ) बढ़ती
( B ) ऊर्जा
( C ) विभवांतर
( D ) धारिता
उत्तर – ( C )विभवांतर

19. ध्रुवण का परिमाण निर्भर करता है
( A ) द्विध्रुव स्थितिज ऊर्जा पर
( B ) ऊष्मीय ऊर्जा पर
( C ) ‘ A ‘ तथा ‘ B ‘ दोनों पर
( D ) ‘ A ‘ तथा ‘ B ‘ में से किसी पर भी नहीं
उत्तर – ( C ) ‘ A ‘ तथा ‘ B ‘ दोनों पर
20. समान धारिता के तीन संधारित्रों को श्रेणीक्रम में जोड़ने पर तुल्य धारिता 6uF होती है । यदि उन्हें समांतरक्रम में जोड़ा जाए तो तुल्य धारिता होगी
( A ) 18uF
( B ) 2uF
( C ) 54uF
( D ) 3HF
उत्तर – ( C ) 54uF
21. एक समांतर पट्टिका संधारित्र की पट्टियों के बीच अभ्रक ( mlen ) की एक पतली प्लेट रख देने पर संधारित्र की पारिता
( A ) बढ़ जाती है
( B ) घट जाती है
( C ) समान रहती है
( D ) इनमें सभी
उत्तर : ( A )बढ़ जाती है
22. 11F धारिता के दो संधारित्र समांतरक्रम में जुड़े हुए हैं और इनके श्रेणीक्रम में 0.5uF का एक तीसरा संधारित्र जुड़ा है । परिणामी धारिता होगी
( A ) 164F
( B ) 10F
( C ) 0.4LF 34.50MF धारिता वाला एक संधारित्र
( D ) 10V विभव तक आविष्ट किया
उत्तर – ( C ) 0.4LF 34.50MF धारिता वाला एक संधारित्र
23. एक सावुन के वुलबुले को 16V से आवेशित है । जब उसकी त्रिज्या दुगुनी हो जाती है तव नया विभव का मान होगा
( A ) 16 V
( B ) 8V
( C ) 4V
( D ) 21
उत्तर – ( B ) 8V
24. एक सतह A = 10J द्वारा दिखाया गया है । इस सतह को वैद्युत क्षेत्र E = 2 + 4j + 7k में रखाजाता है । सतह से कितना वैद्युत फ्लक्स बाहर आयेगा ?
( A ) 20 इकाई
( B ) 40 इकाई
( C ) 23 इकाई
( D ) 50 इकाई
उत्तर – ( C )23 इकाई

25. वान डी ग्राफ जेनरेटर एक मशीन है जो उत्पन्न करता है
( A ) ए . सी – शक्ति
( B ) उच्च आवृत्ति की धाराएँ
( C ) कई लाख वोल्ट का विभवांतर
( D ) जल – विद्युत
उत्तर – ( C ) कई लाख वोल्ट का विभवांतर
26. निम्नलिखित में कौन विद्युत – धारा संधारित्र द्वारा रोक दिया जाता है ?
( A ) प्रत्यावर्ती धारा
( B ) दिष्ट धारा
( C ) प्रत्यावर्ती धारा एवं दिष्ट धारा दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( B )दिष्ट धारा
27. यदि एक शीशे की छड़ को हवा – संधारित्र के दो पट्टियों के वीच घुसाया जाए तो इसकी धारिता
( A ) बढ़ेगी
( B ) घट जाती है
( C ) स्थिर रहेगी
( D ) शून्य होगी
उत्तर – ( A ) बढ़ेगी
28 .24F तथा 4uF के दो संधारित्र श्रेणीवद्ध हैं तथा इनके चरम सिरों पर 1200 V का विभवांतर आरोपित किया जाता है । 24F वाले संधारित्र पर विभवांतर है
( A ) 400 V
( B ) 600 V
( C ) 800 V
( D ) 900 V
उत्तर – ( C ) 800 V
29. ध्रुवण का परिमाण निर्भर करता है
( A ) द्विध्रुव स्थितिज ऊर्जा पर
( B ) ऊष्मीय ऊर्जा पर
( C ) ‘ A ‘ तथा ‘ B ‘ दोनों पर
( D ) ‘ A ‘ तथा ‘ B ‘ में से किसी पर भी नहीं
उत्तर – ( C ) ‘ A ‘ तथा ‘ B ‘ दोनों पर
30. परावैद्युत सामर्थ्य का SI मात्रक होता है
( A ) वोल्ट
( B ) वोल्ट मीटर ( Vm )
( C ) वोल्ट प्रतिमीटर ( Vm – 1 )
( D ) वोल्ट मीटर ( Vm )
उत्तर : ( C )वोल्ट प्रतिमीटर ( Vm – 1 )

31. पृथ्वी का विद्युत विभव शून्य माना जाता है क्योंकि पृथ्वी एक अच्छा
( A ) अर्धचालक है
( B ) चालक है
( C ) कुचालक है
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( B ) चालक है
32. वोल्ट समान होता है
( A ) कूलम्ब / फैराड
( B ) न्यूटन- ( मीटर ) / कूलम्ब
( C ) जूल / कूलम्ब
( D ) न्यूटन / ( मीटर )
उत्तर – ( C )जूल / कूलम्ब
33. एक सावुन के वुलबुले को 16V से आवेशित है । जब उसकी त्रिज्या दुगुनी हो जाती है तव नया विभव का मान होगा
( A ) 16 V
( B ) 8V
( C ) 4V
( D ) 21
उत्तर – ( B ) 8V
34. यदि किसी आवेशित सायुन के . वुलवुले की त्रिज्या दुगुनी कर दी जाये तव उसकी धारिता का मान होगा
( A ) पहले से दुगुना
( B ) अपरिवर्तित रहेगा
( C ) आधा हो जायेगा
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( A )पहले से दुगुना
35. निर्वात में किसी चालक की धारिता 10 है । चालक को उस माध्यम में रख दिया जाता है जिसकी सापेक्षिक विद्युतशीलता 5 है तव धारिता होगी
( A ) 10 F
( B ) 2F
( C ) 50 F
( D ) 10F
उत्तर – ( C ) 50 F
36. यदि ॥ बूंदें प्रत्येक का विभव v है मिलकर एक बड़ा यूँद बनाते हैं तव बड़े बूँद क्या विभव होगा
( A ) V
( B ) nV
( C ) 50 F
( D ) ( n )
उत्तर – ( D ) ( n )

37. निम्नलिखित में कौन विद्युत – धारा संधारित्र द्वारा रोक दिया जाता है ?
( A ) प्रत्यावर्ती धारा
( B ) दिष्ट धारा
( C ) प्रत्यावर्ती धारा एवं दिष्ट धारा दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( B )दिष्ट धारा
38 , इनमें से किस धातु की पट्टी को संधारित्र के प्लेटों के बीच डालने पर धारिता घट जायेगी ?
( A ) प्रत्यावर्ती
( B ) कॉपर
( C ) ऐल्युमिनियम
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( D )इनमें से कोई नहीं
39. ‘ फैराड ‘ किस भौतिक राशि का SI मात्रक है
( A ) विद्युत विभव
( B ) विद्युत क्षेत्र
( C ) विद्युत धारिता
( D ) विद्युत फ्लक्स
उत्तर – ( C ) विद्युत धारिता
40. इनमें से कौन चालक की धारिता का S.I. मात्रक है
( A ) कूलॉम
( B ) ऐम्पियर
( C ) ऐल्युमि
( D ) कूलॉम / वोल्ट
उत्तर – ( D ) कूलॉम / वोल्ट
