1. विद्युत – चुम्बकीय तरंग में विद्युतीय एवं चुम्बकीय क्षेत्रों के बीच कलान्तर होता है
( A ) 0
( B ) 1/2
( C ) 2
( D ) 1
उत्तर : ( B )1/2

2. विद्युत चुम्बकीय तरंग के संचरण की दिशा होती है
( A ) B के समानांतर
( B ) E के समानांतर
( C ) BxE के समानांतर
( D ) ExB के समानांतर
उत्तर : ( D ) ExB के समानांतर
3. निम्नलिखित में कौन विद्युत चुंबकीय तरंगवाले गुण का है
( A ) एल्फा किरणें
( B ) बीटा किरणें
( C ) गामा किरणें
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : ( C )गामा किरणें
4. निम्नांकित में किसे महत्तम वेघन क्षमता है ?
( A ) X- किरणें
( B ) कैथोड किरणें
( C ) C – Farkut
( D ) Y- किरणें
उत्तर : ( D ) Y- किरणें
5. दो उन तरंगों के व्यतिकरण से उत्पन्न अधिकतम परिणामी आयाम का मान होगा , जिसे प्रकट किया जाता है y = 4 sin wa ait yz = 3 cos we
( A ) 7
( B ) 5
( C ) 1
( D ) 25
उत्तर : ( D ) 25
6. निम्नलिखित में किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम यह पता लगाया कि प्रकाश भी विद्युत – चुंबकीय तरंग है ?
( A ) जगदीशचंद्र बसु
( B ) मारकोनी
( C ) हर्ट्ज
( D ) मैक्सवेल
उत्तर : ( D )मैक्सवेल

7. वेतारी तार संचार का आविष्कार किया था
( A ) मैक्सवेल ने
( B ) हर्ट्ज ने
( C ) मारकोनी ने
( D ) जगदीशचंद्र बसु ने
उत्तर : ( C ) मारकोनी ने
8. प्रयोगशाला में विद्युत – चुंबकीय तरंगों को उत्पन्न करके उनके अस्तित्व का सर्वप्रथम प्रदर्शन किसने किया ?
( A ) मैक्सवेल ने
( B ) हर्ट्ज ने
( C ) मारकोनी ने
( D ) जगदीशचंद्र बसु ने
उत्तर : ( B ) हर्ट्ज ने
9. निम्नलिखित में कौन सबसे अधिक आवृत्ति की विद्युत – चुंबकीय तरंगें हैं ?
( A ) गामा किरणें
( B ) X- किरणें
( C ) पराबैंगनी विकिरण
( D ) अवरक्त विकिरण
उत्तर : ( A ) गामा किरणें
10. निम्नलिखित में किनका उपयोग पौधा – घरों में होता है ?
( A ) गामा किरणों का
( B ) X – farcuit at
( C ) पराबैंगनी किरणों का
( D ) अवरक्त किरणों का
उत्तर : ( D )अवरक्त किरणों का
11. निम्नलिखित में कौन विद्युत – चुंबकीय तरंग नहीं है ?
( A ) प्रकाश तरंगें
( B ) एक्स किरणे
( C ) ध्वनि – तरंगें
( D ) अवरक्त किरणें
उत्तर : ( C )ध्वनि – तरंगें
12. एक्स किरणें बनी हैं
( A ) ऋणाविष्ट कणों से
( B ) धनाविष्ट कणों से
( C ) विद्युत – चुंबकीय विकिरणों से
( D ) न्यूट्रॉन की धारा से
उत्तर : ( C ) विद्युत – चुंबकीय विकिरणों से

13. एक्स किरणों के तरंगदैर्घ्य का क्रम होता है
( A ) 1 cm
( B ) 1 m
( C ) 1 micron
( D ) 1A
उत्तर : ( D ) 1A
14. कठोर एक्स किरणोंको प्राप्त करने के लिए व्यवहार करना चाहिए
( A ) उच्च त्वरक वोल्टता और निम्न परमाणु भार का लक्ष्य
( B ) निम्न त्वरक वोल्टता और उच्च परमाणु भार का लक्ष्य
( C ) उच्च त्वरक वोल्टता और उच्च परमाणु भार का लक्ष्य
( D ) इनमें कोई सही नहीं है
उत्तर : ( C ) उच्च त्वरक वोल्टता और उच्च परमाणु भार का लक्ष्य
15. एक्स किरणों के गुण वैसे ही हैं , जैसे
( A ) a- किरणों के
( B ) P- किरणों के
( C ) –किरणों के
( D ) कैथोड किरणों के
उत्तर : ( C )-किरणों के
16. विद्युत – चुंबकीय तरंग की उत्पति का मूल कारण है
( A ) आवेश की एकसमान गति
( B ) आवेश की त्वरित गति
( C ) आवेश की स्थिर स्थिति
( D ) तार से प्रवाहित एकसमान धारा
उत्तर : ( B )आवेश की त्वरित गति
17. किसी द्रव्यात्मक माध्यम में विद्युत – चुंबकीय तरंग की चाल निर्भर नहीं करती है
( A ) इसके तरंगदैर्ध्य पर
( B ) इसकी आवृत्ति पर
( C ) इसकी तीव्रता पर
( D ) इसकी परावैद्युतता पर
उत्तर : ( C ) इसकी तीव्रता पर
18. जब प्रकाश शून्य में गमन करता है , तो उसके साथ जुड़े विद्युतीय क्षेत्र एवं चुंबकीय क्षेत्र
( A ) समय के साथ स्थिर रहते हैं
( B ) का औसत मान शून्य होता है
( C ) का औसत मान शून्य से अधिक होता है
( D ) रैंडम ढंग से बदलते रहते हैं
उत्तर : ( B ) का औसत मान शून्य होता है

19. विद्युत – चुंबकीय तरंगों की प्रकृति हो सकती है
( A ) अनुप्रस्थ
( B ) अनुदैर्घ्य
( C ) ‘ A ‘ और ‘ B ‘ दोनों
( D ) विद्युतीय
उत्तर : ( A )अनुप्रस्थ
20. बहुमूल्य नगों की पहचान में कौन सहायक होता है ?
( A ) पराबैगनी किरणें
( B ) अवरक्त किरणे
( C ) एक्स किरणें
( D ) इनमें कोई नहीं
उत्तर : ( A )पराबैगनी किरणें
21. इनमें से कौन नियम दिये गये मैक्सवेल समीकरण से सम्बन्धित है
( A ) स्थिर विद्युतिकी में गॉस का नियम
( B ) स्थिर चुम्बक में गॉस का नियम
( C ) ऐम्पियर – मैक्सवेल का नियम
( D ) फैराडे का नियम
उत्तर : ( D )फैराडे का नियम
22. इनमें से कौन नियम दिये गये मैक्सवेल समीकरण से सम्बन्धित है $ 8.ds =
( A ) स्थिर विद्युतिकी में गॉस का नियम 0
( B ) स्थिर चुम्बक में गॉस का नियम
( C ) ऐम्पियर – मैक्सवेल का नियम
( D ) फैराडे का नियम
उत्तर : ( B ) स्थिर चुम्बक में गॉस का नियम
23. इनमें से कौन नियम दिये गये मैक्सवेल समीकरण से सम्बन्धित है Feds = 50
( A ) स्थिर विद्युतिकी में गॉस का नियम
( B ) स्थिर चुम्बक में गॉस का नियम
( C ) ऐम्पियर – मैक्सवेल का नियम
( D ) फैराडे का नियम
उत्तर : ( A )स्थिर विद्युतिकी में गॉस का नियम
24. विद्युत चुम्बकीय तरंग का कौन – सा विघटन रेडार में प्रयोग किया जाता है ?
( A ) माइक्रो तरंगे
( B ) रेडियो तरंगें
( C ) X – fazot
( D ) Y- किरणें
उत्तर : ( A ) माइक्रो तरंगे

25. एक संधारित्र को आवेशित करने के लिए आवेशित धारा 0.2A है तो विस्थापन धारा होगी
( A ) 0.6 A
( B ) 0.4 A
( C ) 0.2 A
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : ( C ) 0.2 A
26. चालन धारा का कारण क्या है ?
( A ) चुम्बकीय फ्लक्स में परिवर्तन
( B ) विद्युतीय पलक्स में परिवर्तन
( C ) विभवान्तर के अधिक आवेश का प्रवाह
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : ( C )विभवान्तर के अधिक आवेश का प्रवाह
27. विद्युत चुम्बकीय तरंगें उत्पन्न होती हैं
( A ) स्थैतिक आवेश द्वारा
( B ) एकसमान से गतिमान आवेश द्वारा
( C ) त्वरित आवेश द्वारा
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : ( C ) त्वरित आवेश द्वारा
28. निम्नलिखित में असत्य कथन वताएँ विद्युत चुम्बकीय तरंगें
( A ) अनुप्रस्थ तरंगें है
( B ) त्वरित आवेशों द्वारा उत्पन्न की जाती हैं
( C ) निर्वात में प्रकाश के चाल से चलती हैं
( D ) सभी माध्यमों में समान चाल से चलती है
उत्तर : ( D ) सभी माध्यमों में समान चाल से चलती है
29. निम्नलिखित में कौन – सी तरंगें विद्युत कीय है ?
( A ) ध्वनि तरंगें
( B ) ऊष्मा तरंगें
( C ) जल तरंगें
( D ) रस्सी में उत्पन्न तरंगें
उत्तर : ( B )ऊष्मा तरंगें
30. निम्नलिखित में कौन – सी विद्युत चुम्बकीय तरंगें नहीं हैं
( A ) अल्फा किरणें
( B ) गामा किरणे
( C ) अवरक्त किरणें
( D ) एक्स – किरणे
उत्तर : ( A ) अल्फा किरणें

31. कौन – सी विद्युत चुम्बकीय तरंग नहीं है ?
( A ) गामा किरणें
( B ) एक्स किरणें
( C ) अवरक्त किरणें
( D ) बीटा किरणें
उत्तर : ( D )बीटा किरणें
32. अवरक्त किरणें किसके बीच पड़ता है ?
( A ) रेडियो तरंगें एवं सूक्ष्म तरंगें के बीच
( B ) सूक्ष्म तरंगें एवं दृश्य क्षेत्र के बीच
( C ) दृश्य तथा पराबैंगनी क्षेत्र के बीच
( D ) पराबैंगनी एवं एक्स किरणों के बीच
उत्तर : ( B ) सूक्ष्म तरंगें एवं दृश्य क्षेत्र के बीच
33. निम्नलिखित में किसकी तरंगदैर्ध्य सबसे कम है ?
( A ) बैगनी प्रकाश
( B ) रेडियो तरंगें
( C ) एक्स – किरणें
( D ) पराबैंगनी विकिरण
उत्तर : ( A )बैगनी प्रकाश
34. निम्नलिखित में किसकी तरंगदैर्घ्य सबसे अधिक है ।
( A ) पराबैगनी
( B ) एक्स किरणे
( C ) गामा किरणे
( D ) पराबैंगनी विकिरण
उत्तर : ( A ) पराबैगनी
35. एक विद्युत चुम्बकीय तरंग की आवृत्ति 30 MHz है , उसकी तरंगदैर्घ्य होगी
( A ) 30 मी
( B ) 3 मी
( C ) 10 मी
( D ) 5 मी
( उत्तर : ( C ) 10 मी
36. M चुम्बकीय आघूर्ण वाले छड़ चुम्बक को दो समान टुकड़े में तोड़ा जाता है तो प्रत्येक नये टूकड़े का चुम्बकीय आघूर्ण है
( A ) M
( B ) 3M
( C ) 2M
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( D )इनमें से कोई नहीं

37. धारावाही वृत्ताकार कुंडली के केंद्र पर चुंबकीय क्षेत्र
( A ) कुंडली के समतल में होता है
( B ) कुंडली के समतल के लंबवत होता है
( C ) कुंडली के अक्ष के साथ किसी भी कोण पर हो सकता है
( D ) इनमें सभी गलत हैं
उत्तर – ( B )कुंडली के समतल के लंबवत होता है
38. सूर्य की निमलिखित तरंगों में कौन – सी तरंग अन्तल विद्युत ऊर्जा के रूप में प्रयुक्त की जाती हैं
( A ) रेडियो तरंगें
( B ) अवरक्त किरणे
( C ) दृश्य प्रकाश
( D ) माइक्रो तरंगें
उत्तर : ( B ) अवरक्त किरणे
39. विद्युत – चुम्वकीय वर्णक्रम का वह भाग जो खाना पकाने के प्रयोग में आता है , है
( A ) पराबैगनी किरणें
( B ) कास्मिक किरणे
( C ) X -किरणे
( D ) माइक्रो तरंगें
उत्तर : ( D ) माइक्रो तरंगें
40. एक रेडियो तरंग की आवृत्ति 10 ° 12 है । इसका तरंगदैर्ध्य वरावर होगा
( A ) 400m
( B ) 350 m
( C ) 300 m
( ( D ) 200 m
उत्तर : ( C )300 m
41. इनमें से कौन विद्युता चुम्बकीय तरंग है जिसकी आवृत्ति सवसे कम है ?
( A ) 1- किरण
( B ) रेडियो तरंगें
( C ) माइक्रो तरंगें
( D ) एक्स किरणें
उत्तर : ( B ) रेडियो तरंगें
42. इनमें से कौन विद्युत चुम्बकीय तरंगें रेडियो तथा T.V. संचार में उपयोग होता है ?
( A ) रेडियो तरंगें
( B ) Y- किरणे
( C ) x- किरणे
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : ( A ) रेडियो तरंगें
