1. लेंस की क्षमता का SI मात्रक होता है
( A ) जूल
( B ) डायोप्टर
( C) बढ़ता है
( D ) वाट
उत्तर : ( B )डायोप्टर

2. समतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या होती है
( A ) डायोप्टर
( B ) शून्य
( C ) +5 रोमी
( D ) -5 सेमी
उत्तर : ( A )अनन्त
3. एक उभयोत्तल लेंस ( u = 1.5 ) के प्रत्येक तल की वक्रता त्रिज्या 20 सेमी है । लेंस की क्षमता है
( A ) 5D
( B ) 10D
( C ) 2.5 D
( D ) 20 D
उत्तर : ( A )5D
4. लेंस द्वारा कितने प्रतिविंव बनेंगे यदि वस्तु को मुख्य अक्ष पर रखा जाए ?
( A ) 1
( B ) 3
( C ) 2
( D ) 7
उत्तर : ( B )3
5. जब प्रकाश काँच में प्रवेश करती है , तो इसका तरंगदैर्घ्य घटता है ।
( A ) घटता है
( B ) बढ़ता है
( C ) अपरिवर्तित रहता है
( D ) आँकड़े पूर्ण नहीं हैं
उत्तर : ( A )घटता है
6. जब प्रकाश की एक किरण ग्लास स्लैब में प्रवेश करती है , तो इसका तरंगदैर्घ्य
( A ) घटता है
( B ) बढ़ता है
( C ) अपरिवर्तित रहता है
( D ) ऑकड़े पूर्ण नहीं है
उत्तर : ( A ) घटता है

7. जव माइक्रोस्कोप की नली की लंबाई बढ़ायी जाती है तव आवर्धन क्षमता
( A ) बढ़ती है
( B ) बढ़ता है
( C ) शून्य हो जाती है
( D ) अपरिवर्तित रहती है
उत्तर : ( A ) बढ़ती है
8. किसी उत्तल लेंस का ऊपरी आधा भाग काला कर देने पर इसके द्वारा बनाया गया प्रतिबिंब हो जाता है
( A ) वड़ा
( B ) बढ़ता है
( C ) कम तीव्रता वाला
( D ) इसमें से कोई नहीं
उत्तर : ( C ) कम तीव्रता वाला
9. एक अवतल लेंस को पानी में डुवाने पर यह हो जाता है
( A ) कम अभिसारी
( B ) ज्यादा अभिसारी
( C ) कम अपसारी
( D ) ज्यादा अपसारी
उत्तर : ( C )कम अपसारी
10. तरंग लंबाई बढ़ाने पर अपर्वतनांक
( A ) बढ़ता है
( B ) घटता है
( C ) अपरिवर्तित
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : ( B ) घटता है
11. नाभ्यांतर वाले अभिसारी लेंस बनाये गये वास्तविक प्रतिबिंब तथा वस्तु के वीच की न्यूनतम दूरी होगी
( A ) 45 से अधिक
( B ) 4 से कम
( C ) 2 / के बराबर
( D ) 45 के बराबर
( उत्तर : ( D )45 के बराबर
12. एक द्विउत्तल लेंस किसी वस्तु का आभासी प्रतिबिंब बना सकता है , जव वस्तु रखा गया हो
( A ) लेंस एवं फोकस के बीच में
( B ) लेंस के फोकस
( C ) फोकस
( D ) अनंत पर
उत्तर : ( A ) लेंस एवं फोकस के बीच में

13. एक उभयोत्तल लेंस ( u = 1.5 ) के प्रत्येक तल की वक्रता त्रिज्या 20 सेमी है । लेंस की क्षमता है
( A ) 5D
( B ) 10D
( C ) 2.5 D
( D ) 20 D
उत्तर : ( A )5D
14. एक लेंस ( 1 = 1.5 ) नाभ्यान्तर हवा में 20 सेमी है । इसका नाभ्यान्तर एक माध्यम में जिसका अपवर्तनांक 1.5 है , हो जाता है
( A ) 20 सेमी
( B ) 40 सेमी
( C ) 10 सेमी
( D ) 5 सेमी
उत्तर : ( D ) 5 सेमी
15. मृगमरीचिका का कारण है
( A ) अपवर्तन और पूर्ण आंतरिक परावर्तन
( B ) विवर्तन
( C ) प्रकीर्णन
( D ) व्यतिकरण
उत्तर : ( A ) अपवर्तन और पूर्ण आंतरिक परावर्तन
16. एक संयुक्त सूक्ष्मदर्शी के अभिदृश्याक लेंस से बना प्रतिविम्ब
( A ) काल्पनिक व छोटा
( B ) वास्तविक व छोटा
( C ) वास्तविक व बड़ा
( D ) काल्पनिक व बड़ा
उत्तर : ( C )वास्तविक व बड़ा
17. एक उत्तल लेंस के ऐसे द्रव में डुबाया जाता है जिसका अपवर्तनांक लेंस के पदार्थ के अपवर्तनांक को वरावर हो तो लेंस की फोकस दूरी
( A ) शून्य हो जाएगी
( B ) अनन्त होगी
( C ) घट जायेगी
( D ) बढ़ जायेगी
उत्तर : ( B ) अनन्त होगी
18. प्रकाशिक तन्तु का कार्य सिद्धान्त आधारित है
( A ) प्रकाश के परावर्तन पर
( B ) प्रकाश के विवर्तन पर
( C ) प्रकाश के ध्रुवण पर
( D ) प्रकाश के पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
उत्तर : ( D ) प्रकाश के पूर्ण आन्तरिक परावर्तन

19. माध्यम I से माध्यम II को जाने वाली प्रकाश – पुंज के लिए क्रांतिक कोण 0 है । प्रकाश का वेग माध्यम I में । है तो प्रकाश का वेग माध्यम II में होगा
( A ) 1 ( 1 – cose )
( B ) sine
( C ) cose
( D ) 11 – sine
उत्तर : ( B ) sine
20. एक सरल सूक्ष्मदर्शी को 1 इंच की दूरी पर अवस्थित वस्तु के लिए उपयोग किया जाता है । यदि m = 5 ( आवर्धन 5 गुना ) करनी है तो लेंस की फोकस दूरी होगी
( A ) 0.2 “
( B ) 0.8 “
( C ) 1.25 “
( D ) 5 “
उत्तर : ( C )1.25 “
21. दूर दृष्टिदोष को दूर करने के लिए प्रयुक्त लेंस होता है
( A ) . उत्तल
( B ) अवतल
( C ) बेलनाकार
( D ) समतल – उत्तल
उत्तर : ( A ). उत्तल
22. मानव नेत्र की विभेदन क्षमता ( मिनट ) में होती है
( A ) 2
( B ) 1
( C ) 10
( D ) 60
उत्तर : ( B ) 1
23. किसी प्रिज्म पर एकवर्णी प्रकाश के आपतित होने पर निम्न में से कौन – सी घटना होती है ?
( A ) वर्ण – विक्षेपण
( B ) विचलन
( C ) व्यतिकरण
( D ) उपर्युक्त सभी
उत्तर : ( A ) वर्ण – विक्षेपण
